लूका अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Luke Chapter 1 Quiz Questions And Answers
December 5, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जन्म के बाद किस दिन इलीशिबा ने अपने बालक का खतना किया?
उत्तर का संदर्भ:- और ऐसा हुआ कि आठवें दिन वे बालक का खतना करने आए और उसका नाम उसके पिता के नाम पर जकरयाह रखने लगे। (लूका 01:59)
#2. इस वचन को पूरा करे – वह …….. होगा; और ………….. का पुत्र कहलाएगा; और प्रभु परमेश्वर उसके पिता ……….. का सिंहासन उस को देगा।
उत्तर का संदर्भ:- वह महान होगा; और परमप्रधान का पुत्र कहलाएगा; और प्रभु परमेश्वर उसके पिता दाऊद का सिंहासन उस को देगा। (लूका 01:32)
#3. यूहन्ना बपतिस्मादाता के विषय में लिखा है- और वह बालक बढ़ता और आत्मा में बलवन्त होता गया, और इस्त्राएल पर प्रगट होने के दिन तक कहां रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह बालक बढ़ता और आत्मा में बलवन्त होता गया, और इस्राएल पर प्रगट होने के दिन तक जंगलों में रहा। (लूका 01:80)
#4. मरियम की मंगनी किस पुरुष से हुई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस की मंगनी यूसुफ नाम दाऊद के घराने के एक पुरूष से हुई थी: उस कुंवारी का नाम मरियम था। (लूका 01:27)
#5. जब मरियम इलीशिबा से मिलने गयी तो वह उसके साथ कितने समय तक रही ?
उत्तर का संदर्भ:- मरियम लगभग तीन महीने उसके साथ रहकर अपने घर लौट गई॥ (लूका 01:56)
#6. कौन अपनी माता के गर्भ से ही पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह प्रभु के साम्हने महान होगा; और दाखरस और मदिरा कभी न पिएगा; और अपनी माता के गर्भ ही से पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो जाएगा। (लूका 01:15)
#7. जकरयाह की पत्नी और यूहन्ना बपतिस्मा की माता का क्या नाम था एवं वह कौन से वंश की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदियों के राजा हेरोदेस के समय अबिय्याह के दल में जकरयाह नाम का एक याजक था, और उस की पत्नी हारून के वंश की थी, जिस का नाम इलीशिबा था। (लूका 01:05)
#8. यूहन्ना बपतिस्मादाता के विषय में स्वर्गदूत ने पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता की आत्मा और सामर्थ्य में होकर चलेगा कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह एलिय्याह की आत्मा और सामर्थ में हो कर उसके आगे आगे चलेगा, कि पितरों का मन लड़के बालों की ओर फेर दे; और आज्ञा न मानने वालों को धमिर्यों की समझ पर लाए; और प्रभु के लिये एक योग्य प्रजा तैयार करे। (लूका 01:17)
#9. इलीशिबा गर्भवती होने पर कितने महीने तक खुद को लोगों से छिपाए रखा ?
उत्तर का संदर्भ:- इन दिनों के बाद उस की पत्नी इलीशिबा गर्भवती हुई; और पांच महीने तक अपने आप को यह कह के छिपाए रखा।(लूका 01:24)
#10. जकरयाह किस राजा के दिनों में रहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदियों के राजा हेरोदेस के समय अबिय्याह के दल में जकरयाह नाम का एक याजक था, और उस की पत्नी हारून के वंश की थी, जिस का नाम इलीशिबा था। (लूका 01:05)
#11. जब परमेश्वर का स्वर्गदूत जकरयाह के सामने प्रकट हुआ तो स्वर्गदूत कहाँ खड़ा हुआ उस को दिखाई दिया?
उत्तर का संदर्भ:- कि प्रभु का एक स्वर्गदूत धूप की वेदी की दाहिनी ओर खड़ा हुआ उस को दिखाई दिया। (लूका 01:11)
#12. क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह ……….नहीं होता है।
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरिहत नहीं होता। (लूका 01:37)
#13. यूहन्ना बपतिस्मादाता की माता इलीशिबा कब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हुई।
उत्तर का संदर्भ:- ज्योंही इलीशिबा ने मरियम का नमस्कार सुना, त्योंही बच्चा उसके पेट में उछला, और इलीशिबा पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गई। (लूका 01:41)
#14. जकरयाह परमेश्वर के साम्हने कौन सा का काम करता था?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह अपने दलकी पारी पर परमेश्वर के साम्हने याजक का काम करता था। (लूका 01:08)
#15. इलिशिबा मरियम की कौन थी?
उत्तर का संदर्भ:- और देख, और तेरी कुटुम्बिनी इलीशिबा के भी बुढ़ापे में पुत्र होनेवाला है, यह उसका, जो बांझ कहलाती थी छठवां महीना है। (लूका 01:36)
#16. जकरयाह के पास यूहन्ना बपतिस्मादाता के जन्म के विषय सुसमाचार देने जो स्वर्गदूत आया था उसका क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- स्वर्गदूत ने उस को उत्तर दिया, कि मैं जिब्राईल हूं, जो परमेश्वर के साम्हने खड़ा रहता हूं; और मैं तुझ से बातें करने और तुझे यह सुसमाचार सुनाने को भेजा गया हूं। (लूका 01:19)
#17. स्वर्गदूत ने यीशु मसीह के विषय में मरियम से किस घराने पर सदा राज्य करेगा; और उसके राज्य का अन्त न होगा ऐसा कहा?
उत्तर का संदर्भ:– और वह याकूब के घराने पर सदा राज्य करेगा; और उसके राज्य का अन्त न होगा। (लूका 01:33)
#18. किसने किसे कहा – “तू स्त्रियों में धन्य है, और तेरे पेट का फल धन्य है।”
उत्तर का संदर्भ:- ज्योंही इलीशिबा ने मरियम का नमस्कार सुना, त्योंही बच्चा उसके पेट में उछला, और इलीशिबा पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गई। और उस ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, तू स्त्रियों में धन्य है, और तेरे पेट का फल धन्य है। (लूका 01:42)
#19. जकरयाह ने ये बात किसके विषय में कहा – “क्योंकि तू प्रभु के मार्ग तैयार करने के लिये उसके आगे आगे चलेगा, “
उत्तर का संदर्भ:- और तू हे बालक (यूहन्ना), परमप्रधान का भविष्यद्वक्ता कहलाएगा, क्योंकि तू प्रभु के मार्ग तैयार करने के लिये उसके आगे आगे चलेगा, (लूका 01:59)
#20. जकरयाह से किसने कहा था कि उसके पुत्र का नाम युहन्ना रखना ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु स्वर्गदूत ने उस से कहा, हे जकरयाह, भयभीत न हो क्योंकि तेरी प्रार्थना सुन ली गई है और तेरी पत्नी इलीशिबा से तेरे लिये एक पुत्र उत्पन्न होगा, और तू उसका नाम यूहन्ना रखना। (लूका 01:13)
God bless you