1 तीमुथियुस अध्याय 5 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 1 Timothy Chapter 5 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कोई दोष किसी प्राचीन पर लगाया जाए तो कितने गवाहों के बिना दोष नहीं सुनना चाहिये ?
उत्तर का संदर्भ:- कोई दोष किसी प्राचीन पर लगाया जाए तो बिना दो या तीन गवाहों के उस को न सुन। (01 तीमुथियुस 05:19)
#2. पौलुस तीमुथियुस को पाप करनेवालों को सब के सामने क्यों समझा दे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पाप करने वालों को सब के साम्हने समझा दे, ताकि और लोग भी डरें। (01 तीमुथियुस 05:20)
#3. पौलुस तीमुथियुस को यदि किसी विधवा के बच्चे या नाती-पोते हों, तो वे पहले अपने ही घराने के साथ भक्ति का बर्ताव करना, और अपने माता-पिता आदि को उनका हक्क देना क्यों सीखें कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि किसी विधवा के लड़के बाले या नाती पोते हों, तो वे पहिले अपने ही घराने के साथ भक्ति का बर्ताव करना, और अपने माता-पिता आदि को उन का हक देना सीखें, क्योंकि यह परमेश्वर को भाता है। (01 तीमुथियुस 05:04)
#4. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार किसमें पड़ी हुई विधवा जीते जी मर गई ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जो भोगविलास में पड़ गई, वह जीते जी मर गई है। (01 तीमुथियुस 05:06)
#5. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कौन दो गुने आदर के योग्य समझे जाएं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, दो गुने आदर के योग्य समझे जाएं। (01 तीमुथियुस 05:17)
#6. पौलुस तीमुथियुस को जो सचमुच में विधवा है उनका क्या करने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उन विधवाओं का जो सचमुच विधवा हैं आदर कर। (01 तीमुथियुस 05:03)
#7. पौलुस तीमुथियुस को किन्हें भाई जानकर समझा दे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर। (01 तीमुथियुस 05:01)
#8. पौलुस यदि किसी विश्वासिनी के यहाँ विधवाएँ हों, तो वही उनकी सहायता क्यों करे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि किसी विश्वासिनी के यहां विधवाएं हों, तो वही उन की सहायता करे, कि कलीसिया पर भार न हो ताकि वह उन की सहायता कर सके, जो सचमुच में विधवाएं हैं॥ (01 तीमुथियुस 05:16)
#9. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार पौलुस तीमुथियुस को किसे न डांट, पर उसे पिता जानकर समझा दे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर। (01 तीमुथियुस 05:01)
#10. पौलुस तीमुथियुस को किस विधवा का नाम कलीसिया में लिखने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी विधवा का नाम लिखा जाए, जो साठ वर्ष से कम की न हो, और एक ही पति की पत्नी रही हो। (01 तीमुथियुस 05:09)
#11. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार जो सचमुच विधवा है और जिसका कोई नहीं है वह किस पर आशा रखती है और रात दिन किसमें लौलीन रहती हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो सचमुच विधवा है, और उसका कोई नहीं; वह परमेश्वर पर आशा रखती है, और रात दिन बिनती और प्रार्थना में लौलीन रहती है। (01 तीमुथियुस 05:05)
#12. पौलुस तिमुथियुस को जवान विधवाओं के नाम क्यो न लिखना कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जवान विधवाओं के नाम न लिखना, क्योंकि जब वे मसीह का विरोध करके सुख-विलास में पड़ जाती हैं, तो ब्याह करना चाहती हैं। (01 तीमुथियुस 05:11)
#13. पौलुस तीमुथियुस को बूढ़ी स्त्रियों को क्या जानकर समझा दे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर। (01 तीमुथियुस 05:01)
#14. 01 तीमुथियुस 05 अध्याय के अनुसार कौन विश्वास से मुकर गया है और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- पर यदि कोई अपनों की और निज करके अपने घराने की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है, और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है। (01 तीमुथियुस 05:08)
#15. पौलुस तिमुथियुस को भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार-बार बीमार होने के कारण क्या काम में लाया कर कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- भविष्य में केवल जल ही का पीने वाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार बार बीमार होने के कारण थोड़ा थोड़ा दाखरस भी काम में लाया कर। (01 तीमुथियुस 05:23)
#16. पौलुस जवान विधवाएं विवाह करें, और बच्चे जने और घरबार संभाले क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये मैं यह चाहता हूं, कि जवान विधवाएं ब्याह करें; और बच्चे जनें और घरबार संभालें, और किसी विरोधी को बदनाम करने का अवसर न दें। (01 तीमुथियुस 05:14)
#17. इस वचन को पूरा करें – क्योंकि पवित्र शास्त्र कहता है, ‘‘ दॉवनेवाले बैल का मुंह न बांधना’’, क्योंकि ‘‘मजदूर अपनी मजदूरी का ————- है।’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि पवित्र शास्त्र कहता है, कि दांवने वाले बैल का मुंह न बान्धना, क्योंकि मजदूर अपनी मजदूरी का हक्कदार है। (01 तीमुथियुस 05:18)
Very interesting Bible quiz