फिलेमोन अध्याय 1 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Philemon Chapter 1 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. फिलेमोन 01 के अनुसार पौलुस ने अपना वर्णन किस प्रकार किया?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की ओर से जो मसीह यीशु का कैदी है, और भाई तिमुथियुस की ओर से हमारे प्रिय सहकर्मी फिलेमोन। (फिलेमोन 01:01)
#2. फिलेमोन की पत्री पौलुस के अतिरिक्त और किसकी ओर से थी ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की ओर से जो मसीह यीशु का कैदी है, और भाई तिमुथियुस की ओर से हमारे प्रिय सहकर्मी फिलेमोन। (फिलेमोन 01:01)
#3. पौलुस फिलेमोन को हे भाई, मुझे तेरे प्रेम से क्या-क्या बहुत मिली है, इसलिये कि तेरे द्वारा पवित्र लोगों के मन हरे-भरे हो गये हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हे भाई, मुझे तेरे प्रेम से बहुत आनन्द और शान्ति मिली, इसलिये, कि तेरे द्वारा पवित्र लोगों के मन हरे भरे हो गए हैं॥ (फिलेमोन 01:07)
#4. पौलुस फिलेमोन को कौन मेरे साथ मसीह यीशु में कैदी है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इपफ्रास जो मसीह यीशु में मेरे साथ कैदी है। (फिलेमोन 01:23)
#5. फिलेमोन का प्रेम और विश्वास किसके साथ और किस पर था जिसकी चर्चा पौलुस ने सुना था ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तेरे उस प्रेम और विश्वास की चर्चा सुन कर, जो सब पवित्र लोगों के साथ और प्रभु यीशु पर है। (फिलेमोन 01:04)
#6. पौलुस फिलेमोन को यदि तू मुझे अपना सहभागी समझता है तो उनेसिमुस को किस प्रकार ग्रहण कर कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- सो यदि तू मुझे सहभागी समझता है, तो उसे इस प्रकार ग्रहण कर जैसे मुझे। (फिलेमोन 01:17)
#7. पौलुस फिलेमोन की पत्री लिखते समय अपने जीवन की कौन सी अवस्था में थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी मुझ बूढ़े पौलुस को जो अब मसीह यीशु के लिये कैदी हूं, यह और भी भला जान पड़ा कि प्रेम से बिनती करूं। (फिलेमोन 01:09)
#8. पौलुस फिलेमोन से उनेसिमुस के लिये क्या संबोधित करके कहते हैं कि जो मुझ से मेरी कैद में जन्मा है, तुझ से विनती करता हूं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं अपने बच्चे उनेसिमुस के लिये जो मुझ से मेरी कैद में जन्मा है तुझ से बिनती करता हूं। (फिलेमोन 01:10)
#9. पौलुस फिलेमोन को क्या होने का भरोसा रखकर लिखता हूं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तेरे आज्ञाकारी होने का भरोसा रखकर, तुझे लिखता हूं और यह जानता हूं, कि जो कुछ मैं कहता हूं, तू उस से कहीं बढ़कर करेगा। (फिलेमोन 01:21)
#10. पौलुस फिलेमोन को किसको तेरे पास लौटा दिया है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं अपने बच्चे उनेसिमुस के लिये जो मुझ से मेरी कैद में जन्मा है तुझ से बिनती करता हूं। वह तो पहिले तेरे कुछ काम का न था, पर अब तेरे और मेरे दोनों के बड़े काम का है। उसी को अर्थात जो मेरे हृदय का टुकड़ा है, मैं ने उसे तेरे पास लौटा दिया है। (फिलेमोन 01:10-12)
#11. पौलुस ने फिलेमोन की पत्री में फिलेमोन को क्या सम्बोधित करते हुये लिखा है ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की ओर से जो मसीह यीशु का कैदी है, और भाई तिमुथियुस की ओर से हमारे प्रिय सहकर्मी फिलेमोन। (फिलेमोन 01:01)
#12. फिलेमोन को लिखा गया पत्र और किसे संबोधित था ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहिन अफिफया, और हमारे साथी योद्धा अरखिप्पुस और फिलेमोन के घर की कलीसिया के नाम॥ (फिलेमोन 01:02)
#13. पौलुस फिलेमोन को यदि उनेसिमुस ने तेरी कुछ हानि की है, या उस पर तेरा कुछ आता है तो किसके नाम पर लिख ले कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि उस ने तेरी कुछ हानि की है, या उस पर तेरा कुछ आता है, तो मेरे नाम पर लिख ले। (फिलेमोन 01:18)
#14. पौलुस फिलेमोन को मेरे लिये ठहरने की जगह तैयार रख मुझे क्या आशा है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और यह भी, कि मेरे लिये उतरने की जगह तैयार रख; मुझे आशा है, कि तुम्हारी प्रार्थनाओं के द्वारा मैं तुम्हें दे दिया जाऊंगा॥ (फिलेमोन 01:22)
Muje Bahut hi achha laga Bible quiz
Wonderrful initiative for growth of youth in spirituality 😁🙏