इब्रानियों अध्याय 11 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 11 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कौन विश्वास ही से मृत्यु से पहले उठा लिया गया था जिसके विषय में यह गवाही दी गई है कि उसने परमेश्वर को प्रसन्न किया है ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से हनोक उठा लिया गया, कि मृत्यु को न देखे, और उसका पता नहीं मिला; क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया था, और उसके उठाए जाने से पहिले उस की यह गवाही दी गई थी, कि उस ने परमेश्वर को प्रसन्न किया है। (इब्रानियों 11:05)
#2. किसने विश्वास से बड़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ्य पाई, क्योंकि उसने प्रतिज्ञा करनेवाले को सच्चा जाना था ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई; क्योंकि उस ने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था। (इब्रानियों 11:11)
#3. मूसा ने मसीह के कारण निन्दित होने को मिस्त्र के भण्डार से क्या समझा, क्योंकि उसकी आंखें फल पाने की ओर लगी थीं ?
उत्तर का संदर्भ:- और मसीह के कारण निन्दित होने को मिस्त्र के भण्डार से बड़ा धन समझा: क्योंकि उस की आंखे फल पाने की ओर लगी थीं। (इब्रानियों 11:26)
#4. राहाब वेश्या आज्ञा न माननेवालों के साथ नष्ट क्यों नहीं हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से राहाब वेश्या आज्ञा ने मानने वालों के साथ नाश नहीं हुई; इसलिये कि उस ने भेदियों को कुशल से रखा था। (इब्रानियों 11:31)
#5. विश्वास ही से वे लाल समुद्र के पार ऐसे उतर गये, जैसे सूखी भूमि पर से, और जब मिस्त्रियों ने वैसा ही करना चाहा तो उनके साथ क्या हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से वे लाल समुद्र के पार ऐसे उतर गए, जैसे सूखी भूमि पर से; और जब मिस्रियों ने वैसा ही करना चाहा, तो सब डूब मरे। (इब्रानियों 11:29)
#6. हाबिल को कौन से उत्तम बलिदान परमेश्वर को चढ़ाने के लिये कहां से प्रेरणा मिली ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास की से हाबिल ने कैन से उत्तम बलिदान परमेश्वर के लिये चढ़ाया; और उसी के द्वारा उसके धर्मी होने की गवाही भी दी गई: क्योंकि परमेश्वर ने उस की भेंटों के विषय में गवाही दी; और उसी के द्वारा वह मरने पर भी अब तक बातें करता है। (इब्रानियों 11:04)
#7. इस वचन को पूरा करें – “ये सब विश्वास ही की दशा में मरे, और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं, पर उन्हें दूर से देखकर आनन्दित हुये और मान लिया कि हम पृथ्वी पर …………. और ………… हैं ?”
उत्तर का संदर्भ:- ये सब विश्वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं; पर उन्हें दूर से देखकर आनन्दित हुए और मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं। (इब्रानियों 11:13)
#8. इब्रानियों 11 अध्याय के अनुसार कौन उस धर्म का वारिस हुआ जो विश्वास से होता है ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं, चितौनी पाकर भक्ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया, और उसके द्वारा उस ने संसार को दोषी ठहराया; और उस धर्म का वारिस हुआ, जो विश्वास से होता है। (इब्रानियों 11:07)
#9. कौन विश्वास ही से जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेनेवाला था, और यह न जानता था कि मैं किधर जाता हूं, तौभी निकल गया ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से अब्राहम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया। (इब्रानियों 11:08)
#10. किसके बिना परमेश्वर को प्रसन्न करना असंभव या अनहोना है ?
उत्तर का संदर्भ:- और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। (इब्रानियों 11:06)
#11. किसने विश्वास ही से उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई नहीं पड़ती थी, चेतावनी पाकर भक्ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं, चितौनी पाकर भक्ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया, और उसके द्वारा उस ने संसार को दोषी ठहराया; और उस धर्म का वारिस हुआ, जो विश्वास से होता है। (इब्रानियों 11:07)
#12. इब्रानियों 11 अध्याय के अनुसार विश्वास ही से हम जान जाते हैं कि सारी सृष्टि की रचना किसके द्वारा हुई है ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से हम जान जाते हैं, कि सारी सृष्टि की रचना परमेश्वर के वचन के द्वारा हुई है। यह नहीं, कि जो कुछ देखने में आता है, वह देखी हुई वस्तुओं से बना हो। (इब्रानियों 11:03)
#13. कौन उस स्थिर नींववाले नगर की बाट जोहता था, जिसका रचनेवाला और बनानेवाला परमेश्वर है ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से अब्राहम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया। (इब्रानियों 11:08)
#14. इब्रानियों 11 अध्याय के अनुसार विश्वास क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है। (इब्रानियों 11:01)
#15. विश्वास ही से यरीहो की शहरपनाह, कितने दिन तक उसका चक्कर लगा चुके तो वह गिर पड़ी ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से यरीहो की शहरपनाह, जब सात दिन तक उसका चक्कर लगा चुके तो वह गिर पड़ी। (इब्रानियों 11:30)
#16. मूसा को पाप में थोड़े दिन के सुख भोगने से परमेश्वर के लोगों के साथ क्या अधिक उत्तम लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये कि उसे पाप में थोड़े दिन के सुख भोगने से परमेश्वर के लोगों के साथ दुख भोगना और उत्तम लगा। (इब्रानियों 11:25)
#17. विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उसको, उत्पन्न होने के बाद कितने महीने तक छिपा रखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उस को, उत्पन्न होने के बाद तीन महीने तक छिपा रखा; क्योंकि उन्होंने देखा, कि बालक सुन्दर है, और वे राजा की आज्ञा से न डरे। (इब्रानियों 11:23)
#18. इसहाक को बलिदान चढ़ाते समय अब्राहम ने क्या मान लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जिस से यह कहा गया था, कि इसहाक से तेरा वंश कहलाएगा; वह अपने एकलौते को चढ़ाने लगा। क्योंकि उस ने विचार किया, कि परमेश्वर सामर्थी है, कि मरे हुओं में से जिलाए, सो उन्हीं में से दृष्टान्त की रीति पर वह उसे फिर मिला। (इब्रानियों 11:18-19)
Excellent post. I was checking constantly this blog and I am impressed! Extremely useful info particularly the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this certain information for a long time. Thank you and best of luck.