मरकुस अध्याय 6 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 6 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इनमें से यीशु के भाई कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र, और याकूब और योसेस और यहूदा और शमौन का भाई है? और क्या उस की बहिनें यहां हमारे बीच में नहीं रहतीं? इसलिये उन्होंने उसके विषय में ठोकर खाई। (मरकुस 06:03)
#2. यीशु ने बारह प्रेरितों से ‘‘जहाँ कहीं तुम किसी घर में उतरो, तो कब तक उसी घर में ठहरे रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उन से कहा; जहां कहीं तुम किसी घर में उतरो तो जब तक वहां से विदा न हो, तब तक उसी में ठहरे रहो। (मरकुस 06:10)
#3. यीशु का पेशा क्या था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र, और याकूब और योसेस और यहूदा और शमौन का भाई है? और क्या उस की बहिनें यहां हमारे बीच में नहीं रहतीं? इसलिये उन्होंने उसके विषय में ठोकर खाई। (मरकुस 06:03)
#4. यीशु ने कहा भविष्यवक्ता का इनमें से छोड़ और कहीं भी निरादर नहीं होता ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा, कि भविष्यद्वक्ता अपने देश और अपने कुटुम्ब और अपने घर को छोड़ और कहीं भी निरादर नहीं होता। (मरकुस 06:04)
#5. पाँच हजार पुरूषों के खाने के बाद उन्होंने टुकड़ों से कितनी टोकरियाँ भर कर उठाईं थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने टुकडों से बारह टोकिरयां भर कर उठाई, और कुछ मछिलयों से भी।(मरकुस 06:41)
#6. यीशु ने भीड़ को हरी घास पर पाँति पाँति से बैठा दो कहा तो कितने कितने करके सब लोग पाँति-पाँति से बैठ गए ?
उत्तर का संदर्भ:- वे सौ सौ और पचास पचास करके पांति पांति बैठ गए।(मरकुस 06:40)
#7. मरकुस 06 अध्याय के अनुसार यीशु बारह प्रेरितों को अपने पास बुलाया और उन्हें दो दो करके भेजने लगा और उन्हें किस पर अधिकार दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह बारहों को अपने पास बुलाकर उन्हें दो दो करके भेजने लगा; और उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया। (मरकुस 06:07)
#8. किसने यूहन्ना के शव को ले जाकर कब्र में रखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह सुनकर उसके चेले आए, और उस की लोथ को उठाकर कब्र में रखा।(मरकुस 06:29)
#9. यूहन्ना ने हेरोदेस से ऐसा क्या कहा था जिसके कारण उसने यूहन्ना को पकड़वाकर बन्दीगृह में डाल दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यूहन्ना ने हेरोदेस से कहा था, कि अपने भाई की पत्नी को रखना तुझे उचित नहीं।(मरकुस 06:18)
#10. हेरोदेस राजा यीशु को कौन है कहता था ?
उत्तर का संदर्भ:- और हेरोदेस राजा ने उस की चर्चा सुनी, क्योंकि उसका नाम फैल गया था, और उस ने कहा, कि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है, इसी लिये उस से ये सामर्थ के काम प्रगट होते हैं। (मरकुस 06:14)
#11. यीशु ने प्रेरितों से क्यों कहा कि ‘‘तुम आप अलग किसी एकान्त स्थान में चलकर थोड़ा विश्राम करो’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा; तुम आप अलग किसी जंगली स्थान में आकर थोड़ा विश्राम करो; क्योंकि बहुत लोग आते जाते थे, और उन्हें खाने का अवसर भी नहीं मिलता था।(मरकुस 06:31)
#12. हेरोदेस राजा के भाई का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हेरोदेस ने आप अपने भाई फिलेप्पुस की पत्नी हेरोदियास के कारण, जिस से उस ने ब्याह किया था, लोगों को भेजकर यूहन्ना को पकड़वा कर बन्दीगृह में डाल दिया था।(मरकुस 06:17)
#13. मरकुस 06 अध्याय में यीशु ने बड़ी भीड़ देखी, और उन पर क्यों तरस खाया ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने निकलकर बड़ी भीड़ देखी, और उन पर तरस खाया, क्योंकि वे उन भेड़ों के समान थे, जिन का कोई रखवाला न हो; और वह उन्हें बहुत सी बातें सिखाने लगा।(मरकुस 06:31)
#14. किस कारण से यीशु नासरत में कोई सामर्थ्य का काम न कर सका, केवल थोड़े -से बीमारों पर हाथ रखकर उन्हें चंगा किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह वहां कोई सामर्थ का काम न कर सका, केवल थोड़े बीमारों पर हाथ रखकर उन्हें चंगा किया॥और उस ने उन के अविश्वास पर आश्चर्य किया और चारों ओर के गावों में उपदेश करता फिरा॥ (मरकुस 06:05-06)
#15. यीशु लोगों को विदा करके कहाँ चला गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्हें विदा करके पहाड़ पर प्रार्थना करने को गया।(मरकुस 06:46)
#16. यीशु ने बारह प्रेरितों को भेजते समय उन्हें मार्ग के लिये लाठी छोड़ और इनमें से क्या न लेने की आज्ञा दी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उन्हें आज्ञा दी, कि मार्ग के लिये लाठी छोड़ और कुछ न लो; न तो रोटी, न झोली, न पटुके में पैसे। परन्तु जूतियां पहिनो और दो दो कुरते न पहिनो। (मरकुस 06:08-09)
#17. यीशु ने पाँच हजार पुरूषों को कितनी रोटी और मछली से खाना खिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने उन पांच रोटियों को और दो मछिलयों को लिया, और स्वर्ग की ओर देखकर धन्यवाद किया और रोटियां तोड़ तोड़ कर चेलों को देता गया, कि वे लोगों को परोसें, और वे दो मछिलयां भी उन सब में बांट दीं।(मरकुस 06:41)
#18. हेरोदियास की बेटी ने हेरोदेस के जन्म दिन के अवसर पर क्या मांगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह तुरन्त राजा के पास भीतर आई, और उस से बिनती की; मैं चाहती हूं, कि तू अभी यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का सिर एक थाल में मुझे मंगवा दे।(मरकुस 06:25)
#19. यीशु ने देखा कि उसके चेले खेते खेते घबरा गए हैं, क्योंकि हवा उनके विरूद्ध थी तो रात के कौन से पहर के निकट वह झील पर चलते हुये उनके पास आया ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब उस ने देखा, कि वे खेते खेते घबरा गए हैं, क्योंकि हवा उनके विरूद्ध थी, तो रात के चौथे पहर के निकट वह झील पर चलते हुए उन के पास आया; और उन से आगे निकल जाना चाहता था। (मरकुस 06:48)
#20. यीशु के कितने भाई थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र, और याकूब और योसेस और यहूदा और शमौन का भाई है? और क्या उस की बहिनें यहां हमारे बीच में नहीं रहतीं? इसलिये उन्होंने उसके विषय में ठोकर खाई। (मरकुस 06:03)
#21. चेलों ने यीशु को झील पर चलते हुये देखकर क्या समझा और चिल्ला उठे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उन्होंने उसे झील पर चलते देखकर समझा, कि भूत है, और चिल्ला उठे, क्योंकि सब उसे देखकर घबरा गए थे।(मरकुस 06:49)
#22. यीशु के चेलों ने बहुत सी दुष्टात्माओं को निकाला, और बहुत से बीमारों को कैसे चंगा किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहुतेरे दुष्टात्माओं को निकाला, और बहुत बीमारों पर तेल मलकर उन्हें चंगा किया॥ (मरकुस 06:13)
#23. यीशु ने अपने चेलों से जिस स्थान के लोग तुम्हें ग्रहण न करें और तुम्हारी न सुनें, वहाँ से चलते ही अपने तलवों की धूल झाड़ डालो कि उन पर क्या हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस स्थान के लोग तुम्हें ग्रहण न करें, और तुम्हारी न सुनें, वहां से चलते ही अपने तलवों की धूल झाड़ डालो, कि उन पर गवाही हो। (मरकुस 06:11)
#24. यीशु के भेजने पर बारह प्रेरितों ने जाकर क्या प्रचार किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने जाकर प्रचार किया, कि मन फिराओ। (मरकुस 06:12)
#25. हेरोदेस यूहन्ना को क्या जानकर उससे डरता था, और उसे बचाए रखता था और उसकी बातें सुनकर बहुत घबराता था, पर आनन्द से सुनता था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हेरोदेस यूहन्ना को धर्मी और पवित्र पुरूष जानकर उस से डरता था, और उसे बचाए रखता था, और उस की सुनकर बहुत घबराता था, पर आनन्द से सुनता था।(मरकुस 06:20)
#26. यूहन्ना बपस्तिमादाता से कौन बैर रखती थी और यह चाहती थी कि उसे मरवा डाले ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हेरोदियास उस से बैर रखती थी और यह चाहती थी, कि उसे मरवा डाले, परन्तु ऐसा न हो सका।(मरकुस 06:19)
#27. यीशु अपने देश के आराधनालाय में उपदेश देने कौन से दिन गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- सब्त के दिन वह आराधनालय में उपदेश करने लगा; और बहुत लोग सुनकर चकित हुए और कहने लगे, इस को ये बातें कहां से आ गईं? और यह कौन सा ज्ञान है जो उस को दिया गया है? और कैसे सामर्थ के काम इसके हाथों से प्रगट होते हैं? (मरकुस 06:02)
#28. यीशु ने अपने चेलों को नाव पर चढ़ने के लिये विवश किया कि वे उससे पहले उस पार कहाँ को चले जाएँ ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने तुरन्त अपने चेलों को बरबस नाव पर चढाया, कि वे उस से पहिले उस पार बैतसैदा को चले जांए, जब तक कि वह लोगों को विदा करे।(मरकुस 06:45)