मरकुस अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 12 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – परमेश्वर ………. हुओं का नहीं, वरन् ……… का परमेश्वर है, तुम बड़ी भूल में पड़े हो।
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर मरे हुओं का नहीं, वरन जीवतों का परमेश्वर है: सो तुम बड़ी भूल में पड़े हो॥ (मरकुस 12:27)
#2. दाख की बारी के स्वामी ने तीसरी बार अपने अन्य दास को किसानों के पास भेजा तब उसके साथ किसानों ने क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने एक और को भेजा, और उन्होंने उसे मार डाला: तब उस ने और बहुतों को भेजा: उन में से उन्होंने कितनों को पीटा, और कितनों को मार डाला। (मरकुस 12:05)
#3. फरीसियों और हेरोदियों को यीशु के पास क्यों भेजा गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उन्होंने उसे बातों में फंसाने के लिये कई एक फरीसियों और हेरोदियों को उसके पास भेजा। (मरकुस 12:13)
#4. किसने आप ही पवित्र आत्मा में होकर कहा है – प्रभु ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिने बैठ, जब तक कि मैं तेरे बैरियों को तेरे पाँवों की चौकी न कर दूँ “?
उत्तर का संदर्भ:- दाऊद ने आप ही पवित्र आत्मा में होकर कहा है, कि प्रभु ने मेरे प्रभु से कहा; मेरे दाहिने बैठ, जब तक कि मैं तेरे बैरियों को तेरे पांवों की पीढ़ी न कर दूं। (मरकुस 12:36)
#5. मरकुस अध्याय 12 के अनुसार, सबसे बड़ी आज्ञा क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- और दूसरी यह है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना: इस से बड़ी और कोई आज्ञा नहीं। (मरकुस 12:31)
#6. दाख की बारी के स्वामी ने अन्त में अपने पुत्र को क्या सोचकर किसानों के पास भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- अब एक ही रह गया था, जो उसका प्रिय पुत्र था; अन्त में उस ने उसे भी उन के पास यह सोचकर भेजा कि वे मेरे पुत्र का आदर करेंगे। (मरकुस 12:06)
#7. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में किसानों ने दाख की बारी के स्वामी के पुत्र के साथ क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने उसे पकड़कर मार डाला, और दाख की बारी के बाहर फेंक दिया। (मरकुस 12:08)
#8. सात पुरूष और एक महिला के विवाह के संबंध में यीशु से किसने सवाल किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर सदूकियों ने भी, जो कहते हैं कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं, उसके पास आकर उस से पूछा। (मरकुस 12:18)
#9. यीशु ने कैसर को कर देने के सवाल पर क्या जवाब दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा; जो कैसर का है वह कैसर को, और जो परमेश्वर का है परमेश्वर को दो: तब वे उस पर बहुत अचम्भा करने लगे॥ (मरकुस 12:17)
#10. यीशु से किसने पूछा था कि ‘‘सबसे मुख्य आज्ञा कौन सी है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- और तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन से और अपने सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी सारी शक्ति से प्रेम रखना। और दूसरी यह है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना: इस से बड़ी और कोई आज्ञा नहीं। (मरकुस 12:30-31)
#11. फरीसियों और हेरोदियों ने यीशु को क्या संबोधित किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने आकर उस से कहा; हे गुरू, हम जानते हैं, कि तू सच्चा है, और किसी की परवाह नहीं करता; क्योंकि तू मनुष्यों का मुंह देख कर बातें नहीं करता, परन्तु परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से बताता है। (मरकुस 12:14)
#12. यीशु ने अपने उपदेश में किससे सावधान रहो, जो लम्बे वस्त्र पहने हुये फिरना और बाजारों में नमस्कार, और आराधनालयों में मुख्य-मुख्य आसन और भोज में मुख्य-मुख्य स्थान भी चाहते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने अपने उपदेश में उन से कहा, शस्त्रियों से चौकस रहो, जो लम्बे वस्त्र पहिने हुए फिरना। (मरकुस 12:38)
#13. इस वचन को पूरा करें – “तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन से, और अपने सारे ……. से, और अपनी सारी ….. से, और अपनी सारी ……. से प्रेम रखना।”
उत्तर का संदर्भ:- और तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन से और अपने सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी सारी शक्ति से प्रेम रखना। (मरकुस 12:30)
#14. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में दाख की बारी के स्वामी ने किस मौसम में अपने दास को किसानों के पास भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर फल के मौसम में उस ने किसानों के पास एक दास को भेजा कि किसान से दाख की बारी के फलों का भाग ले। (मरकुस 12:02)
#15. एक गरीब विधवा ने आकर मन्दिर के भण्डार में कितना दान डाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- इतने में एक कंगाल विधवा ने आकर दो दमडिय़ां, जो एक अधेले के बराबर होती है, डालीं। (मरकुस 12:42)
#16. कौन लोग कहते थे कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर सदूकियों ने भी, जो कहते हैं कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं, उसके पास आकर उस से पूछा। (मरकुस 12:18)
#17. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में दाख की बारी के स्वामी ने अपने दास को किसानों के पास किस लिए भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर फल के मौसम में उस ने किसानों के पास एक दास को भेजा कि किसान से दाख की बारी के फलों का भाग ले। (मरकुस 12:02)
#18. दाख की बारी के स्वामी ने अपने पहले दास को किसानों के पास भेजा तब उसके साथ किसानों ने क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर उन्होंने उसे पकड़कर पीटा और छूछे हाथ लौटा दिया। (मरकुस 12:03)
#19. यीशु ने अपने चेलों को पास बुलाकर क्यों कहा कि गरीब विधवा ने सबसे बढ़कर दान डाला है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि सब ने अपने धन की बढ़ती में से डाला है, परन्तु इस ने अपनी घटी में से जो कुछ उसका था, अर्थात अपनी सारी जीविका डाल दी है। (मरकुस 12:44)
#20. दाख की बारी के स्वामी ने अपने एक और दास को किसानों के पास भेजा तब उसके साथ किसानों ने क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने एक और दास को उन के पास भेजा और उन्होंने उसका सिर फोड़ डाला और उसका अपमान किया। (मरकुस 12:04)