मत्ती अध्याय 2 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 2 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पुराने निमय के कौन से भविष्यद्वक्ता ने यह वचन कहा था ‘‘कि रामाह में एक करूण-नाद सुनाई दिया, रोना और बड़ा विलाप, राहेल अपने बालकों के लिये रो रही थी, और शान्त होना न चाहती थी, क्योंकि वे हैं नहीं ?
उत्तर का संदर्भ:- तब जो वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हुआ, कि रामाह में एक करूण-नाद सुनाई दिया, रोना और बड़ा विलाप, राहेल अपने बालकों के लिये रो रही थी, और शान्त होना न चाहती थी, क्योंकि वे हैं नहीं॥ (मत्ती 02:17-18)
#2. यीशु नासरी क्यो कहलाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और नासरत नाम नगर में जा बसा; ताकि वह वचन पूरा हो, जो भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा कहा गया था, कि वह नासरी कहलाएगा॥ (मत्ती 02:23)
#3. प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को उस बालक को और उसकी माता को लेकर कौन से देश में जाने के लिये कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उन के चले जाने के बाद देखो, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूंढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले। (मत्ती 02:13)
#4. नासरत नगर किस क्षेत्र में है ?
उत्तर का संदर्भ:- और नासरत नाम नगर में जा बसा; ताकि वह वचन पूरा हो, जो भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा कहा गया था, कि वह नासरी कहलाएगा॥ (मत्ती 02:23)
#5. बैतलहम किस क्षेत्र में था ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने उस से कहा, यहूदिया के बैतलहम में; क्योंकि भविष्यद्वक्ता के द्वारा यों लिखा है। (मत्ती 02:05)
#6. यूसुफ अपने परिवार के साथ मिस्त्र देश में कब तक रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा; इसलिये कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था कि मैं ने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया पूरा हो। (मत्ती 02:15)
#7. ज्योतिषी लोग वापस हेरोदेस राजा के पास क्यों नहीं गये ?
उत्तर का संदर्भ:- और स्वप्न में यह चितौनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से होकर अपने देश को चले गए॥ (मत्ती 02:12)
#8. जब यीशु का जन्म हुआ तो किस दिशा से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे ?
उत्तर का संदर्भ:- हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो देखो, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे। (मत्ती 02:01)
#9. ज्योतिषियों ने बालक को देखकर क्या-क्या भेंट चढ़ाई ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस घर में पहुंचकर उस बालक को उस की माता मरियम के साथ देखा, और मुंह के बल गिरकर उसे प्रणाम किया; और अपना अपना यैला खोलकर उसे सोना, और लोहबान, और गन्धरस की भेंट चढ़ाई। (मत्ती 02:11)
#10. यीशु के जन्म के विषय में सुनकर हेरोदेस राजा का मूड कैसा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह सुनकर हेरोदेस राजा और उसके साथ सारा यरूशलेम घबरा गया। (मत्ती 02:03)
#11. प्रभु के एक दूत ने यूसुफ को बालक और उसकी माता को मिस्त्र देश लेकर जाने को क्यो कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उन के चले जाने के बाद देखो, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूंढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले। (मत्ती 02:13)
#12. यीशु का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो देखो, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे। (मत्ती 02:01)
#13. हेरोदेस ने किस-किस को इकट्ठे करके उन से पूछा, कि मसीह का जन्म कहां होना चाहिए ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने लोगों के सब महायाजकों और शास्त्रियों को इकट्ठे करके उन से पूछा, कि मसीह का जन्म कहाँ होना चाहिए? (मत्ती 02:04)
#14. कौन से राजा के दिनों में यीशु का जन्म हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो देखो, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे। (मत्ती 02:01)
#15. हेरोदेस ने किसको चुपके से बुलाकर उन से पूछा, कि तारा ठीक किस समय दिखाई दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब हेरोदेस ने ज्योतिषियों को चुपके से बुलाकर उन से पूछा, कि तारा ठीक किस समय दिखाई दिया था। (मत्ती 02:07)
#16. हेरोदेस राजा ने ज्योतिषियों को बालक के विषय में ठीक-ठीक मालूम करने के लिये कहां भेजा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने यह कहकर उन्हें बैतलहम भेजा, कि जाकर उस बालक के विषय में ठीक ठीक मालूम करो और जब वह मिल जाए तो मुझे समाचार दो ताकि मैं भी आकर उस को प्रणाम करूं। (मत्ती 02:08)
#17. यूसुफ यह सुनकर कि अरिखलाउस अपने पिता हेरोदेस की जगह यहूदिया पर राज्य कर रहा है, वहां जाने से क्या हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यह सुनकर कि अरिखलाउस अपने पिता हेरोदेस की जगह यहूदिया पर राज्य कर रहा है, वहां जाने से डरा; और स्वप्न में चितौनी पाकर गलील देश में चला गया। (मत्ती 02:22)
#18. जब प्रभु के एक दूत ने यूसुफ को बालक और उसकी माता को लेकर मिस्त्र देश जाने को कहा तो यूसुफ कब लेकर गया ?
उत्तर का संदर्भ:- वह रात ही को उठकर बालक और उस की माता को लेकर मिस्र को चल दिया। (मत्ती 02:14)
#19. ज्योतिषी किस दिशा में यहूदियों के राजा का तारा देखा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कि यहूदियों का राजा जिस का जन्म हुआ है, कहां है? क्योंकि हम ने पूर्व में उसका तारा देखा है और उस को प्रणाम करने आए हैं। (मत्ती 02:02)
#20. जब हेरोदेश ने यह देखा कि ज्योतिषियों ने उसके साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भरकर बैतलहम और उसके आस-पास के कितने वर्ष के लड़के को मरवा डाला ?
उत्तर का संदर्भ:- जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने मेरे साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भर गया; और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस पास के सब लड़कों को जो दो वर्ष के, वा उस से छोटे थे, मरवा डाला। (मत्ती 02:16)
Good teaching
Praise the lord 🙏 thank you
This is a very good question. We get to learn and study in this way.
God bless you all team members
This is a very good question. We get to learn and study in this way.
God bless you all team members
Praise the lord 🙏
Praise the lord 🙏🏻