मत्ती अध्याय 4 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 4 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. परखने वाले ने यीशु को यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो कह दे कि क्या रोटियां बन जाए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब परखने वाले ने पास आकर उस से कहा, यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो कह दे, कि ये पत्थर रोटियां बन जाएं। (मत्ती 04:03)
#2. जब यीशु ने यह सुना कि यूहन्ना पकड़वा दिया गया, तो वह कहा चला गया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब उस ने यह सुना कि यूहन्ना पकड़वा दिया गया, तो वह गलील को चला गया। (मत्ती 04:12)
#3. किससे परीक्षा होने के लिये आत्मा यीशु को जंगल में ले गया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस समय आत्मा यीशु को जंगल में ले गया ताकि इब्लीस से उस की परीक्षा हो। (मत्ती 04:01)
#4. यीशु मसीह कितने समय यीशु मसीह कितने समय तक निराहार रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- वह चालीस दिन, और चालीस रात, निराहार रहा, अन्त में उसे भूख लगी। (मत्ती 04:02)
#5. झील के किनारे जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र में कौन सा नगर है ?
उत्तर का संदर्भ:- और नासरत को छोड़कर कफरनहूम में जो झील के किनारे जबूलून और नपताली के देश में है जाकर रहने लगा। (मत्ती 04:13)
#6. मत्ती 04 अध्याय के अनुसार यीशु ने किन से कहा कि मेरे पीछे चले आओ, तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़ने वाले बनाऊंगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने गलील की झील के किनारे फिरते हुए दो भाइयों अर्थात शमौन को जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रियास को झील में जाल डालते देखा; क्योंकि वे मछवे थे। और उन से कहा, मेरे पीछे चले आओ, तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़ने वाले बनाऊंगा। (मत्ती 04:18-19)
#7. जब शैतान ने यीशु को एक बहुत ऊंचे पहाड़ पर ले गया और सारे जगत के राज्य और वैभव दिखाकर उस से कहा कि यदि तू गिरकर मुझे प्रणाम करे, तो मैं यह सब कुछ तुझे दे दूंगा इसके उत्तर में यीशु ने क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने उस से कहा; हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर। (मत्ती 04:10)
#8. पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता ने यह कहा था – “कि जबूलून और नप्ताली के देश, झील के मार्ग से यरदन के पार अन्यजातियों का गलील, जो लोग अन्धकार में बैठे थे उन्होंने बड़ी ज्योति देखी, और जो मृत्यु के देश और छाया में बैठे थे, उन पर ज्योति चमकी” ?
उत्तर का संदर्भ:- ताकि जो यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो। (मत्ती 04:14)
#9. याकूब और उसके भाई यूहन्ना के पिता का क्या नाम है ?
उत्तर का संदर्भ:- और वहां से आगे बढ़कर, उस ने और दो भाइयों अर्थात जब्दी के पुत्र याकूब और उसके भाई यूहन्ना को अपने पिता जब्दी के साथ नाव पर अपने जालों को सुधारते देखा; और उन्हें भी बुलाया (मत्ती 04:21)
#10. जब शैतान यीशु की परीक्षा करके चला गया, तब कौन आकर उसकी सेवा करने लगे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब शैतान उसके पास से चला गया, और देखो, स्वर्गदूत आकर उस की सेवा करने लगे॥ (मत्ती 04:11)
#11. इब्लीस ने यीशु को पवित्र नगर में ले गया और कहां पर खड़ा किया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब इब्लीस उसे पवित्र नगर में ले गया और मन्दिर के कंगूरे पर खड़ा किया। (मत्ती 04:05)
#12. मत्ती 04 अध्याय के अनुसार कहां कहां से भीड़ की भीड़ यीशु के पीछे हो ली ?
उत्तर का संदर्भ:- और गलील और दिकापुलिस और यरूशलेम और यहूदिया से और यरदन के पार से भीड़ की भीड़ उसके पीछे हो ली॥ (मत्ती 04:25)
#13. जब यीशु ने यह सुना कि यूहन्ना पकड़वा दिया गया, तो वह नासरत को छोड़कर कहां रहने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और नासरत को छोड़कर कफरनहूम में जो झील के किनारे जबूलून और नपताली के देश में है जाकर रहने लगा। (मत्ती 04:13)
#14. मत्ती 04 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह ने क्या कहना और प्रचार करना आरम्भ किया ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय से यीशु प्रचार करना और यह कहना आरम्भ किया, कि मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है। (मत्ती 04:17)
#15. मत्ती 04 अध्याय के अनुसार यीशु कहा फिरता हुआ उन की सभाओं में उपदेश करता और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता, और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और दुर्बलता को दूर करता रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यीशु सारे गलील में फिरता हुआ उन की सभाओं में उपदेश करता और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता, और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और दुर्बल्ता को दूर करता रहा। (मत्ती 04:23)
#16. यीशु ने परखने वाले को उत्तर में क्या कहा कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु किससे जीवित रहेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उत्तर दिया; कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा। (मत्ती 04:04)
#17. जब इब्लीस ने यीशु से कहा यदि तू परमेश्वर का पुत्र है तो अपने आप को मंदिर के कंगूरे से नीचे गिरा दे तो यीशु ने क्या उत्तर दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा; यह भी लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर की परीक्षा न कर। (मत्ती 04:07)
Thank you 👍
It’s an amazing experience to me, I learn that this quiz is very important for improving our life in Christ Jesus.
praise the lord 🙏🙏
It is very good that we get to go to the depths of God’s words and we know God even more well thank you God bless you 🙏
God bless you bro. Ek achhi pahal hai prabhu me our vachan badne k liy
🙏Praise the lord 🙏 God bless you 🙏