मत्ती अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 10 Quiz Questions And Answers
December 21, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने जब चेलों को सेवा के लिये भेजा तो किसके पास जाने का निर्देश दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु इस्राएल के घराने ही की खोई हुई भेड़ों के पास जाना। (मत्ती 10:06)
#2. यीशु ने जब चेलों को सेवा के लिये भेजा तो सामरिया नगर के साथ-साथ और किसकी ओर न जाने का निर्देश दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बारहों को यीशु ने यह आज्ञा देकर भेजा कि अन्यजातियों की ओर न जाना, और सामरियों के किसी नगर में प्रवेश न करना। (मत्ती 10:05)
#3. यीशु अपने चेलों को किसके समान बुद्धिमान बनो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, मैं तुम्हें भेड़ों की नाईं भेडिय़ों के बीच में भेजता हूं सो सांपों की नाईं बुद्धिमान और कबूतरों की नाईं भोले बनो। (मत्ती 10:16)
#4. यीशु अपने चेलों को किसी के घर में प्रवेश करते हुये उसे क्या देना कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और घर में प्रवेश करते हुए उस को आशीष देना। (मत्ती 10:12)
#5. यीशु अपने चेलो को किससे डरो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो शरीर को घात करते हैं, पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उन से मत डरना; पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है। (मत्ती 10:28)
#6. यीशु ने क्या कहा जो अपने प्राण बचाता है वह उसे क्या करेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो अपने प्राण बचाता है, वह उसे खोएगा; और जो मेरे कारण अपना प्राण खोता है, वह उसे पाएगा। (मत्ती 10:39)
#7. यीशु ने किसका अपने स्वर्गीय पिता के सामने इन्कार करूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जो कोई मनुष्यों के साम्हने मेरा इन्कार करेगा उस से मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने इन्कार करूंगा। (मत्ती 10:33)
#8. यीशु को कौन से चेले ने पकड़वाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन कनानी, और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥ (मत्ती 10:04)
#9. यीशु अपने चेलों को जब वे तुम्हें पकड़वाएँगे तो यह चिन्ता न करना, कि तुम कैसे बोलोगे और क्या कहोगे, क्योंकि बोलनेवाले तुम नहीं हो परन्तु तुम्हारे द्वारा कौन बोलेगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो परन्तु तुम्हारे पिता का आत्मा तुम में बोलता है। (मत्ती 10:20)
#10. यीशु मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, पर जो अन्त तक क्या धरेगा उसी का उद्धार होगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, पर जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा। (मत्ती 10:22)
#11. यीशु ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर क्यों अधिकार दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उस ने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया, कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें॥ (मत्ती 10:01)
#12. यीशु ने सेवकाई के लिये जो बारह चेले चुने थे इनमें से कौन नहीं हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और बारह प्रेरितों के नाम ये हैं: पहिला शमौन, जो पतरस कहलाता है, और उसका भाई अन्द्रियास; जब्दी का पुत्र याकूब, और उसका भाई यूहन्ना; फिलिप्पुस और बर-तुल्मै थोमा और महसूल लेनेवाला मत्ती, हलफै का पुत्र याकूब और तद्दै। शमौन कनानी, और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥ (मत्ती 10:02-04)
#13. यीशु अपने चेलों को किसकी तरह भोले बनो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, मैं तुम्हें भेड़ों की नाईं भेडिय़ों के बीच में भेजता हूं सो सांपों की नाईं बुद्धिमान और कबूतरों की नाईं भोले बनो। (मत्ती 10:16)
#14. यीशु अपने चेलो को किससे मत डरो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो शरीर को घात करते हैं, पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उन से मत डरना; पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है। (मत्ती 10:28)
#15. यीशु अपने चेलों को जिस किसी नगर या गाँव में जाओ तो क्या पता लगाओं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस किसी नगर या गांव में जाओ तो पता लगाओ कि वहां कौन योग्य है और जब तक वहां से न निकलो, उसी के यहां रहो। (मत्ती 10:11)
#16. यीशु ने चेलों को अपने बटुओं में क्या रखने के लिये मना किया ?
उत्तर का संदर्भ:- अपने पटुकों में न तो सोना, और न रूपा, और न तांबा रखना। (मत्ती 10:09)
#17. यीशु अपने चेलों को जो कोई तुम्हें ग्रहण न करे, और तुम्हारी बातें न सुने, उस घर या उस नगर से निकलते समय क्या करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो कोई तुम्हें ग्रहण न करे, और तुम्हारी बातें न सुने, उस घर या उस नगर से निकलते हुए अपने पांवों की धूल झाड़ डालो। (मत्ती 10:14)
#18. यीशु ने क्या कहा जो कोई मनुष्यों के सामने मुझे मान लेगा उसे मैं भी किसके सामने मान लूँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई मनुष्यों के साम्हने मुझे मान लेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने मान लूंगा। (मत्ती 10:32)
#19. पतरस का पूर्व में क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और बारह प्रेरितों के नाम ये हैं: पहिला शमौन, जो पतरस कहलाता है, और उसका भाई अन्द्रियास; जब्दी का पुत्र याकूब, और उसका भाई यूहन्ना; (मत्ती 10:02)
#20. यीशु ने जब चेलों को सेवा के लिये भेजा तो चलते-चलते क्या प्रचार करके कहो बताया ?
उत्तर का संदर्भ:- और चलते चलते प्रचार कर कहो कि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है। (मत्ती 10:07)
#21. यीशु ने अपने चेलों को जब वे तुम्हें एक नगर में सताएँ तो क्या करने के लिये कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे तुम्हें एक नगर में सताएं, तो दूसरे को भाग जाना। मैं तुम से सच कहता हूं, तुम इस्राएल के सब नगरों में न फिर चुकोगे कि मनुष्य का पुत्र आ जाएगा॥ (मत्ती 10:23)
#22. यीशु अपने चेलों को मार्ग के लिये झोली, दो कुर्ता, जूते, लाठी लेने के लिये क्यों मना किये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- मार्ग के लिये न झोली रखो, न दो कुरते, न जूते और न लाठी लो, क्योंकि मजदूर को उसका भोजन मिलना चाहिए। (मत्ती 10:10)
Today I am so blessed for this chapter
praise the lord
🙏Praise the lord 🙏 god bless you 🙏
Excellent 👍
I’m extremely impressed together with your writing talents and also with the format in your weblog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a great weblog like this one today. !