मत्ती अध्याय 11 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 11 Quiz Questions And Answers
November 16, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना के चेलों ने यीशु के पास जब पूछने गये थे तो उन्होंने क्या देखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उत्तर दिया, कि जो कुछ तुम सुनते हो और देखते हो, वह सब जाकर यूहन्ना से कह दो। (मत्ती 11:04)
#2. यीशु ने कौन से नगरों में सामर्थ्य के काम किये थे, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते ?
उत्तर का संदर्भ:- हाय, खुराजीन; हाय, बैतसैदा; जो सामर्थ के काम तुम में किए गए, यदि वे सूर और सैदा में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते। (मत्ती 11:21)
#3. यीशु सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ, मैं तुम्हें क्या दूँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। (मत्ती 11:28)
#4. यीशु कौन से नगर को कहते हैं कि न्याय के दिन तेरी दशा से सदोम के नगर की दशा अधिक सहने योग्य होगी ?
उत्तर का संदर्भ:- और हे कफरनहूम, क्या तू स्वर्ग तक ऊंचा किया जाएगा? तू तो अधोलोक तक नीचे जाएगा; जो सामर्थ के काम तुझ में किए गए है, यदि सदोम में किए जाते, तो वह आज तक बना रहता। पर मैं तुम से कहता हूं, कि न्याय के दिन तेरी दशा से सदोम के देश की दशा अधिक सहने योग्य होगी। (मत्ती 11:23-24)
#5. यीशु अपने समय के यहूदियों की उपमा किस से दूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं इस समय के लोगों की उपमा किस से दूं? वे उन बालकों के समान हैं, जो बाजारों में बैठे हुए एक दूसरे से पुकारकर कहते हैं। (मत्ती 11:16)
#6. पुराने नियम का अंतिम भविष्यद्वक्ता कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्ववाणी करते रहे। (मत्ती 11:13)
#7. यूहन्ना कहा था जब उसने अपने चेलो को मसीह के पास पूछने भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना ने बन्दीगृह में मसीह के कामों का समाचार सुनकर अपने चेलों को उस से यह पूछने भेजा। (मत्ती 11:02)
#8. मत्ती 11 अध्याय के अनुसार कोई पिता को नहीं जानता, केवल पुत्र और कौन पिता को जान सकता है ?
उत्तर का संदर्भ:- मेरे पिता ने मुझे सब कुछ सौंपा है, और कोई पुत्र को नहीं जानता, केवल पिता; और कोई पिता को नहीं जानता, केवल पुत्र और वह जिस पर पुत्र उसे प्रगट करना चाहे। (मत्ती 11:27)
#9. यीशु ने मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो, और मुझसे सीखों, क्योंकि मैं कैसा हूं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। (मत्ती 11:29)
#10. मत्ती 11 अध्याय में यीशु ने क्या कहा जो स्त्रियों से जन्मे हैं उनमें से किससे कोई बड़ा नहीं हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से सच कहता हूं, कि जो स्त्रियों से जन्मे हैं, उन में से यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से कोई बड़ा नहीं हुआ; पर जो स्वर्ग के राज्य में छोटे से छोटा है वह उस से बड़ा है। (मत्ती 11:11)
#11. यूहन्ना ने जब अपने चेलों को यीशु के पास भेजा तो चेलों को यीशु मसीह ने क्या जवाब दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उत्तर दिया, कि जो कुछ तुम सुनते हो और देखते हो, वह सब जाकर यूहन्ना से कह दो। (मत्ती 11:04)
#12. यीशु के समय के यहूदी यूहन्ना बपतिस्मादाता के विषय में क्या दोष लगाते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यूहन्ना न खाता आया और न पीता, और वे कहते हैं कि उस में दुष्टात्मा है। (मत्ती 11:18)
#13. मत्ती 11 अध्याय में ये किसके विषय में लिखा है:- “देख, मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूं, जो तेरे आगे तेरा मार्ग तैयार करेगा” ?
उत्तर का संदर्भ:- यह वही है, जिस के विषय में लिखा है, कि देख; मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूं, जो तेरे आगे तेरा मार्ग तैयार करेगा। (मत्ती 11:10)
Question 9 is not clear for me because last prophet according to Old Testament was Malachi.
Thanks, I blessed.
🙏Praise the lord 🙏 god bless you 🙏