Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

प्रेरितों के काम अध्याय 14 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 14 Quiz Questions And Answers

प्रेरितों के काम अध्याय 28 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. किस नगर में एक मनुष्य था जो पाँवों का निर्बल था और वह जन्म ही से लंगड़ा था और कभी न चला था ?

उत्तर का संदर्भ:- लुस्त्रा में एक मनुष्य बैठा था, जो पाँवों का निर्बल था। वह जन्म ही से लंगड़ा था और कभी न चला था। (प्रेरितों के काम 14ः08)

#2. प्रभु यीशु प्रेरितों के हाथों क्या करवाकर अपने अनुग्रह के वचन पर गवाही देता था ?

उत्तर का संदर्भ:- वे बहुत दिन तक वहाँ रहे, और प्रभु के भरोसे पर हियाव से बातें करते थे; और वह उनके हाथों से चिह्न और अद्भुत काम करवाकर अपने अनुग्रह के वचन पर गवाही देता था। (प्रेरितों के काम 14ः03)

#3. पौलुस और बरनबास लुस्त्रा से किस नगर को को गए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- पर जब चेले उसके चारों ओर आ खड़े हुए, तो वह उठकर नगर में गया और दूसरे दिन बरनबास के साथ दिरबे को चला गया। (प्रेरितों के काम 14ः20)

#4. बरनबास और पौलुस दिरबे से वापस जाते समय हर एक कलीसिया में क्या काम किया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने हर एक कलीसिया में उनके लिये प्राचीन ठहराए, और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा जिस पर उन्होंने विश्‍वास किया था। (प्रेरितों के काम 14ः23)

#5. पौलूस और बरनबास इकुनियुम में विरोध होने से लुकाउनिया के किन नगरों में चले गये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- तो वे इस बात को जान गए, और लुकाउनिया के लुस्त्रा और दिरबे नगरों में, और आसपास के प्रदेशों में भाग गए 7और वहाँ सुसमाचार सुनाने लगे। (प्रेरितों के काम 14ः06)

#6. लुस्त्रा के लोग बरनबास को कौन सा देवता कहा था ?

उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने बरनबास को ज्यूस, और पौलुस को हिरमेस कहा क्योंकि वह बातें करने में मुख्य था। (प्रेरितों के काम 14ः12)

#7. पौलुस को क्या प्रोत्साहित किया कि उसने जन्म से लंगड़े को ऊँचे शब्द से कहा, ‘‘अपने पाँवों के बल सीधा खड़ा हो।’’ ?

उत्तर का संदर्भ:- वह पौलुस को बातें करते सुन रहा था। पौलुस ने उसकी ओर टकटकी लगाकर देखा कि उसे चंगा हो जाने का विश्‍वास है, (प्रेरितों के काम 14ः09)

#8. लुस्त्रा के लोग जब बरनबास और पौलुस के लिये बलिदान करना चाहते थे तब बरनबास और पौलुस ने क्या किया ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु बरनबास और पौलुस प्रेरितों ने जब यह सुना, तो अपने कपड़े फाड़े और भीड़ में लपके, और पुकारकर कहने लगे (प्रेरितों के काम 14ः14)

#9. लुस्त्रा के लोग पौलुस को कौन सा देवता कहा था ?

उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने बरनबास को ज्यूस, और पौलुस को हिरमेस कहा क्योंकि वह बातें करने में मुख्य था। (प्रेरितों के काम 14ः12)

#10. बरनबास और पौलुस यात्रा से वापस होते समय पिसिदिया से कहाँ पहुँचे थे ?

उत्तर का संदर्भ:- तब पिसिदिया से होते हुए वे पंफूलिया पहुँचे; (प्रेरितों के काम 14ः24)

#11. अन्यजातियों के मन को पौलुस और बरनबास के विरोध में किसने उसकाए और कटुता उत्पन्न कर दी थी ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु विश्‍वास न करनेवाले यहूदियों ने अन्यजातियों के मन भाइयों के विरोध में उसकाए और कटुता उत्पन्न कर दी। (प्रेरितों के काम 14ः02)

#12. कहाँ के अन्यजातीय और यहूदी पौलूस और बरनबास का अपमान और उन पर पथराव करने के लिये अपने सरदारों समेत उन पर दौड़े थे ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब अन्यजातीय और यहूदी उनका अपमान और उन पर पथराव करने के लिये अपने सरदारों समेत उन पर दौड़े, (प्रेरितों के काम 14ः05)

#13. कहाँ के यहूदियों ने आकर लुस्त्रा के लोगों को अपनी ओर कर लिया, और पौलुस पर पथराव किया, और मरा समझकर उसे नगर के बाहर घसीट ले गए ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु कुछ यहूदियों ने अन्ताकिया और इकुनियुम से आकर लोगों को अपनी ओर कर लिया, और पौलुस पर पथराव किया, और मरा समझकर उसे नगर के बाहर घसीट ले गए। (प्रेरितों के काम 14ः19)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

2 Replies to “प्रेरितों के काम अध्याय 14 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 14 Quiz Questions And Answers”

  • Thanks for the concepts you are revealing on this blog site. Another thing I would like to say is getting hold of copies of your credit score in order to check accuracy of any detail is one first motion you have to perform in repairing credit. You are looking to clear your credit report from destructive details faults that damage your credit score.

  • I loved as much as you will receive carried out right here. The sketch is attractive, your authored material stylish. nonetheless, you command get got an edginess over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again as exactly the same nearly a lot often inside case you shield this increase.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *