रोमियों अध्याय 09 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Romans Chapter 09 Quiz Questions And Answers
July 2, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इसहाक की पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और केवल यही नहीं, परन्तु जब रिबका भी एक से अर्थात् हमारे पिता इसहाक से गर्भवती थी, (रोमियों 09ः10)
#2. इस वचन को पूरा करें – ‘‘यदि सेनाओं का प्रभु हमारे लिये कुछ वंश न छोड़ता, तो हम …………………के समान हो जाते, और …………….के सदृश ठहरते।’’
उत्तर का संदर्भ:- जैसा यशायाह ने पहले भी कहा था, “यदि सेनाओं का प्रभु हमारे लिये कुछ वंश न छोड़ता, तो हम सदोम के समान हो जाते, और अमोरा के सदृश ठहरते।” (रोमियों 09ः29)
#3. पवित्रशास्त्र में किससे कहा गया था कि “मैं ने तुझे इसी लिये खड़ा किया है कि तुझ में अपनी सामर्थ्य दिखाऊँ, और मेरे नाम का प्रचार सारी पृथ्वी पर हो” ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि पवित्रशास्त्र में फ़िरौन से कहा गया, “मैं ने तुझे इसी लिये खड़ा किया है कि तुझ में अपनी सामर्थ्य दिखाऊँ, और मेरे नाम का प्रचार सारी पृथ्वी पर हो।” (रोमियों 09ः17)
#4. परमेश्वर ने पुराने नियम में किससे कहा था कि – “मैं जिस किसी पर दया करना चाहूँ उस पर दया करूँगा, और जिस किसी पर कृपा करना चाहूँ उसी पर कृपा करूँगा” ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह मूसा से कहता है, “मैं जिस किसी पर दया करना चाहूँ उस पर दया करूँगा, और जिस किसी पर कृपा करना चाहूँ उसी पर कृपा करूँगा।” (रोमियों 09ः15)
#5. लिखा है “देखों, मैं सिय्योन में एक ठेस लगने का पत्थर, और ठोकर खाने की चट्टान रखता हूँ, और जो उस पर विश्वास करेगा वह क्या न होगा” ?
#6. रोमियों 09 अध्याय में “लेपालकपन का अधिकार और महिमा और वाचाएँ और व्यवस्था और उपासना और प्रतिज्ञाएँ उन्ही की हैं” में पौलुस किनको संदर्भित करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- वे इस्राएली हैं, और लेपालकपन का अधिकार और महिमा और वाचाएँ और व्यवस्था और उपासना और प्रतिज्ञाएँ उन्हीं की हैं। (रोमियों 09ः04)
#7. अन्य जातियों ने कौन सी धार्मिकता प्राप्त की है ?
उत्तर का संदर्भ:- अत: हम क्या कहें? यह कि अन्यजातियों ने जो धार्मिकता की खोज नहीं करते थे, धार्मिकता प्राप्त की अर्थात् उस धार्मिकता को जो विश्वास से है; (रोमियों 09ः30)
#8. इस्राएली जो धर्म की व्यवस्था की खोज करते थे उस व्यवस्था तक किसलिये नहीं पहुँचे ?
उत्तर का संदर्भ:- किस लिये? इसलिये कि वे विश्वास से नहीं, परन्तु मानो कर्मों से उसकी खोज करते थे। उन्होंने उस ठोकर के पत्थर पर ठोकर खाई, (रोमियों 08ः32)
#9. कौन से भविष्यद्वक्ता ने कहा कि ‘‘चाहे इस्राएल की सन्तानों की गिनती समुद्र के बालू के बराबर हो, तौभी उनमें से थोड़े ही बचेंगे ’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- और यशायाह इस्राएल के विषय में पुकारकर कहता है, “चाहे इस्राएल की सन्तानों की गिनती समुद्र के बालू के बराबर हो, तौभी उनमें से थोड़े ही बचेंगे। (रोमियों 09ः27)
#10. ‘‘जो मेरी प्रजा न थी, उन्हें मैं अपनी प्रजा कहूँगा, और जो प्रिया न थी, उसे प्रिया कहूँगा’’ परमेश्वर ने पुराने नियम में कौन से पुस्तक में यह बात कही है ?
उत्तर का संदर्भ:- जैसा वह होशे की पुस्तक में भी कहता है, “जो मेरी प्रजा न थी, उन्हें मैं अपनी प्रजा कहूँगा; और जो प्रिया न थी, उसे प्रिया कहूँगा। (रोमियों 09ः25)