01 कुरिन्थियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
July 15, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इस वचन को पूरा करें – ‘‘परमेश्वर सच्चा है, जिसने तुम को अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की ……………..में बुलाया है।’’
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर सच्चा है; जिस ने तुम को अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है॥ (01कुरिन्थियों 01ः09)
#2. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को मसीह यीशु में होकर तुम किस बात में धनी किए गए हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- कि उस में होकर तुम हर बात में अर्थात सारे वचन और सारे ज्ञान में धनी किए गए। (01कुरिन्थियों 01ः05)
#3. परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को क्यों चुन लिया है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को चुन लिया है, कि ज्ञान वालों को लज्ज़ित करे; और परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को चुन लिया है, कि बलवानों को लज्ज़ित करे। (01कुरिन्थियों 01:27)
#4. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को परमेश्वर की ओर से तुम मसीह यीशु में हो, जो परमेश्वर की ओर से हमारे लिये ज्ञान अर्थात क्या ठहरा है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उसी की ओर से तुम मसीह यीशु में हो, जो परमेश्वर की ओर से हमारे लिये ज्ञान ठहरा अर्थात धर्म, और पवित्रता, और छुटकारा। (01कुरिन्थियों 01:30)
#5. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यूनानी किसकी खोज में है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदी तो चिन्ह चाहते हैं, और यूनानी ज्ञान की खोज में हैं। (01कुरिन्थियों 01ः22)
#6. इस वचन को पूरा करें – ‘‘हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हे …………और ……………..मिलती रहे।’’
उत्तर का संदर्भ:- हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे॥ (01कुरिन्थियों 01ः03)
#7. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया में इनमें से किसे बपतिस्मा दिया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं परमेश्वर का धन्यवाद करता हूं, कि क्रिस्पुस और गयुस को छोड़, मैं ने तुम में से किसी को भी बपतिस्मा नहीं दिया। और मैं ने स्तिफनास के घराने को भी बपतिस्मा दिया; इन को छोड़, मैं नहीं जानता कि मैं ने और किसी को बपतिस्मा दिया।(01 कुरिन्थियों 01:14, 16)
#8. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को मसीह ने मुझे बपतिस्मा देने को नहीं, वरन् किसलिए भेजा है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मसीह ने मुझे बपतिस्मा देने को नहीं, वरन सुसमाचार सुनाने को भेजा है, और यह भी शब्दों के ज्ञान के अनुसार नहीं, ऐसा न हो कि मसीह का क्रूस व्यर्थ ठहरे। (01कुरिन्थियों 01ः17)
#9. क्रूस की कथा उद्धार पानेवालों के लिये क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि क्रूस की कथा नाश होने वालों के निकट मूर्खता है, परन्तु हम उद्धार पाने वालों के निकट परमेश्वर की सामर्थ है। (01कुरिन्थियों 01:18)
#10. कुरिन्थियों की कलीसिया के विश्वासी किस बात की बाट जोहते रहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक कि किसी वरदान में तुम्हें घटी नहीं, और तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के प्रगट होने की बाट जोहते रहते हो। (01कुरिन्थियों 01ः07)
#11. पौलुस को कहाँ से पता चला था कि कुरिन्थियों की कलीसिया में झगड़े हो रहे हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हे मेरे भाइयों, खलोए के घराने के लोगों ने मुझे तुम्हारे विषय में बताया है, कि तुम में झगड़े हो रहे हैं। (01कुरिन्थियों 01ः11)
#12. परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को क्यों चुन लिया है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को चुन लिया है, कि ज्ञान वालों को लज्ज़ित करे; और परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को चुन लिया है, कि बलवानों को लज्ज़ित करे। (01कुरिन्थियों 01:27)
#13. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यहूदी तो क्या चाहते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदी तो चिन्ह चाहते हैं, और यूनानी ज्ञान की खोज में हैं। (01कुरिन्थियों 01ः22)
#14. पौलुस हम तो उस क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का प्रचार करते हैं, जो अन्यजातियों के लिये क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु हम तो उस क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का प्रचार करते हैं जो यहूदियों के निकट ठोकर का कारण, और अन्यजातियों के निकट मूर्खता है। (01कुरिन्थियों 01:23)
#15. पौलुस अपने आप को परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का क्या होने लिये बुलाया गया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित होने के लिये बुलाया गया और भाई सोस्थिनेस की ओर से। (01कुरिन्थियों 01ः01)
#16. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं तुम से हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से विनती करता हूँ कि तुम सब एक ही बात कहो, और तुम में फूट न हो, परन्तु कैसे मिले रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, मैं तुम से यीशु मसीह जो हमारा प्रभु है उसके नाम के द्वारा बिनती करता हूं, कि तुम सब एक ही बात कहो; और तुम में फूट न हो, परन्तु एक ही मन और एक ही मत होकर मिले रहो। (01कुरिन्थियों 01ः10)
#17. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को वह तुम्हें अन्त तक दृढ़ भी करेगा कि तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के दिन में क्या ठहरों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- वह तुम्हें अन्त तक दृढ़ भी करेगा, कि तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के दिन में निर्दोष ठहरो। (01कुरिन्थियों 01ः08)
#18. क्रूस की कथा नाश होनेवालों के लिये क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि क्रूस की कथा नाश होने वालों के निकट मूर्खता है, परन्तु हम उद्धार पाने वालों के निकट परमेश्वर की सामर्थ है। (01कुरिन्थियों 01ः18)
#19. परमेश्वर ने जगत के नीचों और तुच्छों को, वरन् जो हैं भी नहीं उनको भी क्यों चुन लिया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर ने जगत के नीचों और तुच्छों को, वरन जो हैं भी नहीं उन को भी चुन लिया, कि उन्हें जो हैं, व्यर्थ ठहराए। (01कुरिन्थियों 01:28)
#20. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं ज्ञानवानों के ज्ञान को …………करूँगा, और समझदारों की समझ को …………..कर दूँगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि लिखा है, कि मैं ज्ञानवानों के ज्ञान को नाश करूंगा, और समझदारों की समझ को तुच्छ कर दूंगा। (01कुरिन्थियों 01ः19)
#21. इस वचन को पूरा करें – ‘‘क्योंकि परमेश्वर की …………….मनुष्यों के ज्ञान से ज्ञानवान है, और परमेश्वर की निर्बलता मनुष्यों के बल से बहुत ……………..है।’’
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर की मूर्खता मनुष्यों के ज्ञान से ज्ञानवान है; और परमेश्वर की निर्बलता मनुष्यों के बल से बहुत बलवान है॥ (01कुरिन्थियों 01:25)
#22. पौलुस के अनुसार कहाँ की कलीसिया को वरदान की घटी नहीं थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक कि किसी वरदान में तुम्हें घटी नहीं, और तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के प्रगट होने की बाट जोहते रहते हो।(01कुरिन्थियों 01ः07)
#23. पौलुस कुरिन्थियों की पहली पत्री किसके नाम लिखा है ?
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर की उस कलीसिया के नामि जो कुरिन्थुस में है, अर्थात उन के नाम जो मसीह यीशु में पवित्र किए गए, और पवित्र होने के लिये बुलाए गए हैं; और उन सब के नाम भी जो हर जगह हमारे और अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम की प्रार्थना करते हैं। (01कुरिन्थियों 01ः02)
#24. 01 कुरिन्थियों 01 अध्याय के अनुसार जो बुलाए हुए हैं, क्या यहूदी क्या यूनानी, उनके निकट मसीह क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो बुलाए हुए हैं क्या यहूदी, क्या यूनानी, उन के निकट मसीह परमेश्वर की सामर्थ, और परमेश्वर का ज्ञान है। (01कुरिन्थियों 01:24)
#25. पौलुस हम तो उस क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का प्रचार करते हैं, जो यहूदियों के लिये क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु हम तो उस क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का प्रचार करते हैं जो यहूदियों के निकट ठोकर का कारण, और अन्यजातियों के निकट मूर्खता है। (01कुरिन्थियों 01:23)





Glory be to the name of the Lord Jesus Christ.
Thank you..May god bless you🙏🏻
प्रभु वचन में सबको बढ़ाएं। आमीन
Prabhu aap sbhi KO bhut ashish de God bless you,
Thank you🙏🏻