उत्पत्ति अध्याय 22 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 22 Quiz Questions And Answers
November 4, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. अब्राहम अपने सेवकों को “गदहे के पास यहीं ठहरे रहो, यह लड़का और मैं वहाँ तक जाकर, और क्या करके, फिर तुम्हारे पास लौट आएँगे कहा” ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसने अपने सेवकों से कहा गदहे के पास यहीं ठहरे रहो; यह लड़का और मैं वहां तक जा कर, और दण्डवत करके, फिर तुम्हारे पास लौट आऊंगा। (उत्पत्ति 22ः05)
#2. अब्राहम ने उस स्थान का नाम क्या रखा जहाँ वह अपने पुत्र के स्थान पर मेढ़े को होमबलि करके चढ़ाया ?
उत्तर का संदर्भ:- और इब्राहीम ने उस स्थान का नाम यहोवा यिरे रखा: इसके अनुसार आज तक भी कहा जाता है, कि यहोवा के पहाड़ पर उपाय किया जाएगा। (उत्पत्ति 22ः14)
#3. अब्राहम ने अपने पुत्र के स्थान पर किसे होमबलि करके चढ़ाया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब इब्राहीम ने आंखे उठाई, और क्या देखा, कि उसके पीछे एक मेढ़ा अपने सींगो से एक झाड़ी में बंझा हुआ है: सो इब्राहीम ने जाके उस मेंढ़े को लिया, और अपने पुत्र की सन्ती होमबलि करके चढ़ाया। (उत्पत्ति 22ः13)
#4. यहोवा के दूत ने स्वर्ग से अब्राहम को उस स्थान पर जहाँ वह अपने एकलौते पुत्र को होमबलि करके चढ़ाने वाला था कितनी बार पुकारा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर यहोवा के दूत ने दूसरी बार स्वर्ग से इब्राहीम को पुकार के कहा, (उत्पत्ति 22ः15)
#5. कौन से दिन अब्राहम ने आँखें उठाकर उस स्थान को दूर से देखा जिसकी चर्चा परमेश्वर ने की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तीसरे दिन इब्राहीम ने आंखें उठा कर उस स्थान को दूर से देखा। (उत्पत्ति 22ः04)
#6. परमेश्वर ने अब्राहम को अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिससे तू प्रेम रखता है, संग लेकर कहाँ चला जा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने कहा, अपने पुत्र को अर्थात अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिस से तू प्रेम रखता है, संग ले कर मोरिय्याह देश में चला जा, और वहां उसको एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊंगा होमबलि करके चढ़ा। (उत्पत्ति 22ः02)
#7. रिबका के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- इन आठों को मिल्का इब्राहीम के भाई नाहोर के जन्माए जनी। और बतूएल ने रिबका को उत्पन्न किया। (उत्पत्ति 22ः23)
#8. परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार अब्राहम सवेरे तड़के उठा और अपने गदहे पर काठी कसकर अपने कितने सेवकों को अपने साथ लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- (उत्पत्ति 22ः03)
#9. परमेश्वर ने अब्राहम से अपने एकलौते पुत्र इसहाक को एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊँगा क्या करके चढ़ा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने कहा, अपने पुत्र को अर्थात अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिस से तू प्रेम रखता है, संग ले कर मोरिय्याह देश में चला जा, और वहां उसको एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊंगा होमबलि करके चढ़ा। (उत्पत्ति 22ः02)
#10. नाहोर की एक रखैल थी उसका क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर नाहोर के रूमा नाम एक रखेली भी थी; जिस से तेबह, गहम, तहश, और माका, उत्पन्न हुए॥ (उत्पत्ति 22ः24)
#11. इसहाक ने अपने पिता अब्राहम से कहा ‘‘हे मेरे पिता’’ ‘‘देख, आग और लकड़ी तो हैं, पर होमबलि के लिये भेड़ कहाँ है’’ ? तो जवाब में अब्राहम ने क्या कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम ने कहा, हे मेरे पुत्र, परमेश्वर होमबलि की भेड़ का उपाय आप ही करेगा। (उत्पत्ति 22ः08)
#12. अब्राहम ने होमबलि की लकड़ी ले अपने पुत्र इसहाक पर लादी, और अपने हाथ में क्या लिया और वे दोनों एक साथ चल पड़े ?
उत्तर का संदर्भ:- सो इब्राहीम ने होमबलि की लकड़ी ले अपने पुत्र इसहाक पर लादी, और आग और छुरी को अपने हाथ में लिया; और वे दोनों एक साथ चल पड़े। (उत्पत्ति 22ः06)
#13. अब्राहम के भाई नाहोर के द्वारा मिल्का ने कितने बच्चों को जन्म दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- इन आठों को मिल्का इब्राहीम के भाई नाहोर के जन्माए जनी। और बतूएल ने रिबका को उत्पन्न किया। (उत्पत्ति 22ः23)




