उत्पत्ति अध्याय 23 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 23 Quiz Questions And Answers
November 5, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. सारा की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह किर्यतर्बा में मर गई। यह तो कनान देश में है, और हेब्रोन भी कहलाता है: सो इब्राहीम सारा के लिये रोने पीटने को वहां गया। (उत्पत्ति 23ः02)
#2. अब्राहम ने अपनी पत्नी सारा को किस स्थान पर मिट्टी दी ?
उत्तर का संदर्भ:- इसके पश्चात इब्राहीम ने अपनी पत्नी सारा को, उस मकपेला वाली भूमि की गुफा में जो माम्रे के अर्थात हेब्रोन के साम्हने कनान देश में है, मिट्टी दी। (उत्पत्ति 23ः19)
#3. अब्राहम ने एप्रोन से जो उसकी भूमि की सीमा पर है कब्रिस्तान के लिये कौन सी भूमि मांगी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तुम्हारी यह इच्छा हो कि मैं अपने मुर्दे को गाड़ के अपनी आंख की ओट करूं, तो मेरी प्रार्थना है, कि सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिये बिनती करो, (उत्पत्ति 23ः08)
#4. सारा की कितने वर्ष में मृत्यु हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- सारा तो एक सौ सत्ताईस बरस की अवस्था को पहुंची; और जब सारा की इतनी अवस्था हुई; (उत्पत्ति 23ः01)
#5. अब्राहम किससे कहना लगा कि ‘‘मैं तुम्हारे बीच अतिथि और परदेशी हूँ, मुझे अपने मध्य में कब्रिस्तान के लिये ऐसी भूमि दो जो मेरी निज की हो जाए, कि मैं अपने मृतक को गाड़कर अपनी आँख की ओट करूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- तब इब्राहीम अपने मुर्दे के पास से उठ कर हित्तियों से कहने लगा, (उत्पत्ति 23ः03)
#6. अब्राहम ने अपनी पत्नी सारा को जिस स्थान पर मिट्टी दी थी वह कौन से देश में है ?
उत्तर का संदर्भ:- इसके पश्चात इब्राहीम ने अपनी पत्नी सारा को, उस मकपेला वाली भूमि की गुफा में जो माम्रे के अर्थात हेब्रोन के साम्हने कनान देश में है, मिट्टी दी। (उत्पत्ति 23ः19)
#7. अब्राहम ने एप्रोन को कब्रिस्तान की भूमि के लिये कितना दाम दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- कि, हे मेरे प्रभु, मेरी बात सुन; एक भूमि का दाम तो चार सौ शेकेल रूपा है; पर मेरे और तेरे बीच में यह क्या है? अपने मुर्दे को कब्र में रख। (उत्पत्ति 23ः15)
#8. हित्तियों ने अब्राहम से “हे हमारे प्रभु, हमारी सुन, तू तो हमारे बीच में क्या है कहा “?
उत्तर का संदर्भ:- हे हमारे प्रभु, हमारी सुन: तू तो हमारे बीच में बड़ा प्रधान है: सो हमारी कब्रों में से जिस को तू चाहे उस में अपने मुर्दे को गाड़; हम में से कोई तुझे अपनी कब्र के लेने से न रोकेगा, कि तू अपने मुर्दे को उस में गाड़ने न पाए। (उत्पत्ति 23ः06)
#9. एप्रोन के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तुम्हारी यह इच्छा हो कि मैं अपने मुर्दे को गाड़ के अपनी आंख की ओट करूं, तो मेरी प्रार्थना है, कि सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिये बिनती करो, (उत्पत्ति 23ः08)
#10. किर्यतर्बा जो कनान देश में है और क्या कहलाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह किर्यतर्बा में मर गई। यह तो कनान देश में है, और हेब्रोन भी कहलाता है: सो इब्राहीम सारा के लिये रोने पीटने को वहां गया। (उत्पत्ति 23ः02)




