Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

इब्रानियों अध्याय 9 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 9 Quiz Questions And Answers

01 कुरिन्थियों अध्याय 05 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. वाचा के संदूक के ऊपर क्या थे जो प्रायश्चित के ढकने पर छाया किये हुये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- और उसके ऊपर दोनों तेजोमय करूब थे, जो प्रायश्चित्त के ढकने पर छाया किए हुए थे: इन्हीं का एक एक करके बखान करने का अभी अवसर नहीं है। (इब्रानियों 09:05)

#2. व्यवस्था के अनुसार जो विधि और नियम दिये गये थे वे कब तक के लिये नियुक्त किये गये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- इसलिये कि वे केवल खाने पीने की वस्तुओं, और भांति भांति के स्नान विधि के आधार पर शारीरिक नियम हैं, जो सुधार के समय तक के लिये नियुक्त किए गए हैं॥ (इब्रानियों 09:10)

#3. नई वाचा का मध्यस्थ कौन है ?

उत्तर का संदर्भ:- और इसी कारण वह नई वाचा का मध्यस्थ है, ताकि उस मृत्यु के द्वारा जो पहिली वाचा के समय के अपराधों से छुटकारा पाने के लिये हुई है, बुलाए हुए लोग प्रतिज्ञा के अनुसार अनन्त मीरास को प्राप्त करें। (इब्रानियों 09:15)

#4. तम्बू के दूसरे भाग में कौन जाता था एवं वर्ष में कितनी बार जाता था ?

उत्तर का संदर्भ:- पर दूसरे में केवल महायाजक वर्ष भर में एक ही बार जाता है; और बिना लोहू लिये नहीं जाता; जिसे वह अपने लिये और लोगों की भूल चूक के लिये चढ़ावा चढ़ाता है। (इब्रानियों 09:07)

#5. जब मूसा सब लोगों को व्यवस्था की हर एक आज्ञा सुना चुका तो उसने पुस्तक पर और सब लोगों पर क्या छिड़का ?

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जब मूसा सब लोगों को व्यवस्था की हर एक आज्ञा सुना चुका, तो उस ने बछड़ों और बकरों का लोहू लेकर, पानी और लाल ऊन, और जूफा के साथ, उस पुस्तक पर और सब लोगों पर छिड़क दिया। (इब्रानियों 09:19)

#6. महायाजक वर्ष में एक बार तम्बू के दूसरे भाग में क्या लेकर जाते थे ?

उत्तर का संदर्भ:- पर दूसरे में केवल महायाजक वर्ष भर में एक ही बार जाता है; और बिना लोहू लिये नहीं जाता; जिसे वह अपने लिये और लोगों की भूल चूक के लिये चढ़ावा चढ़ाता है। (इब्रानियों 09:07)

#7. यीशु मसीह ने अपने आप को ही बलिदान क्यों कर दिया ?

उत्तर का संदर्भ:- नहीं तो जगत की उत्पत्ति से लेकर उस को बार बार दुख उठाना पड़ता; पर अब युग के अन्त में वह एक बार प्रगट हुआ है, ताकि अपने ही बलिदान के द्वारा पाप को दूर कर दे। (इब्रानियों 09:26)

#8. तम्बू के पहले भाग में कौन हर समय प्रवेश करके सेवा के कार्य सम्पन्न करते थे ?

उत्तर का संदर्भ:- जब ये वस्तुएं इस रीति से तैयार हो चुकीं, तब पहिले तम्बू में तो याजक हर समय प्रवेश करके सेवा के काम निबाहते हैं (इब्रानियों 09:06)

#9. इस वचन को पूरा करें – “जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद ………. का होना नियुक्त है ?”

उत्तर का संदर्भ:- और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है। (इब्रानियों 09:27)

#10. तम्बू का पहला भाग क्या कहलाता था ?

उत्तर का संदर्भ:- अर्थात एक तम्बू बनाया गया, पहिले तम्बू में दीवट, और मेज, और भेंट की रोटियां थी; और वह पवित्रस्थान कहलाता है। (इब्रानियों 09:02)

#11. इब्रानियों 09 के अनुसार, यीशु दूसरी बार किसे बचाने के लिए प्रकट होगा?

उत्तर का संदर्भ:- वैसे ही मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिये एक बार बलिदान हुआ और जो लोग उस की बाट जोहते हैं, उन के उद्धार के लिये दूसरी बार बिना पाप के दिखाई देगा॥ (इब्रानियों 09:28)

#12. तम्बू का दूसरा भाग क्या कहलाता था ?

उत्तर का संदर्भ:- और दूसरे परदे के पीछे वह तम्बू था, जो परम पवित्रस्थान कहलाता है। (इब्रानियों 09:03)

#13. महायाजक वर्ष में एक बार तम्बू के दूसरे भाग में लहू लेकर क्यों जाते थे ?

उत्तर का संदर्भ:- पर दूसरे में केवल महायाजक वर्ष भर में एक ही बार जाता है; और बिना लोहू लिये नहीं जाता; जिसे वह अपने लिये और लोगों की भूल चूक के लिये चढ़ावा चढ़ाता है। (इब्रानियों 09:07)

#14. व्यवस्था के अनुसार पापों की क्षमा के लिये क्या शर्त हैै ?

उत्तर का संदर्भ:- और व्यवस्था के अनुसार प्राय: सब वस्तुएं लोहू के द्वारा शुद्ध की जाती हैं; और बिना लोहू बहाए क्षमा नहीं होती॥ (इब्रानियों 09:22)

#15. व्यवस्था के अनुसार प्रायः सब वस्तुएं किसके द्वारा शुद्ध की जाती है ?

उत्तर का संदर्भ:- और व्यवस्था के अनुसार प्राय: सब वस्तुएं लोहू के द्वारा शुद्ध की जाती हैं; और बिना लोहू बहाए क्षमा नहीं होती॥ (इब्रानियों 09:22)

#16. तम्बू के पहले भाग में क्या-क्या चीजें थी ?

उत्तर का संदर्भ:- अर्थात एक तम्बू बनाया गया, पहिले तम्बू में दीवट, और मेज, और भेंट की रोटियां थी; और वह पवित्रस्थान कहलाता है। (इब्रानियों 09:02)

#17. तम्बू के दूसरे भाग में स्थित वाचा के संदूक में क्या-क्या था ?

उत्तर का संदर्भ:- उस में सोने की धूपदानी, और चारों ओर सोने से मढ़ा हुआ वाचा का संदूक और इस में मन्ना से भरा हुआ सोने का मर्तबान और हारून की छड़ी जिस में फूल फल आ गए थे और वाचा की पटियां थीं। (इब्रानियों 09:04)

#18. इब्रानियों 09 अध्याय के अनुसार जो लोग उसकी बाट जोहते हैं उनके उद्धार के लिये दूसरी बार यीशु मसीह कैसे दिखाई देगा ?

उत्तर का संदर्भ:- वैसे ही मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिये एक बार बलिदान हुआ और जो लोग उस की बाट जोहते हैं, उन के उद्धार के लिये दूसरी बार बिना पाप के दिखाई देगा॥ (इब्रानियों 09:28)

#19. तम्बू के दूसरे भाग में क्या-क्या वस्तुए रखी हुई थी ?

उत्तर का संदर्भ:- उस में सोने की धूपदानी, और चारों ओर सोने से मढ़ा हुआ वाचा का संदूक और इस में मन्ना से भरा हुआ सोने का मर्तबान और हारून की छड़ी जिस में फूल फल आ गए थे और वाचा की पटियां थीं। (इब्रानियों 09:04)

#20. मसीह का लहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुये कामों से क्या करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो ?

उत्तर का संदर्भ:- तो मसीह का लोहू जिस ने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के साम्हने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा, ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो। (इब्रानियों 09:14)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

2 Replies to “इब्रानियों अध्याय 9 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 9 Quiz Questions And Answers”

  • Wonderful post however I was wanting to know if you could write a litte more on this topic? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit more. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *