इब्रानियों अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 13 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इब्रानियों का लेखक क्या करना न भूलना कहते हैं क्योंकि इसके द्वारा कुछ लोगों ने अनजाने में स्वर्गदूतों का आदर-सत्कार किया है ?
उत्तर का संदर्भ:- अतिथि सत्कार करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्वर्गदूतों की पहुनाई की है। (इब्रानियों 13:02)
#2. इब्रानियों 13 अध्याय के अनुसार भेड़ो का महान रखवाला कौन है ?
#3. इब्रानियों का लेखक कैदियों की कैसी सुधि लो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि मानो उन के साथ तुम भी कैद हो; और जिन के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी भी देह है। (इब्रानियों 13:03)
#4. इस वचन का पूरा करें – “विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और विवाह-बिछौना ……….. रहे, क्योंकि परमेश्वर …….. और …….. का न्याय करेगा। “
उत्तर का संदर्भ:- विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और बिछौना निष्कलंक रहे; क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों, और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा। (इब्रानियों 13:04)
#5. इब्रानियों अंतिम अध्याय के सबसे अंतिम पद में क्या लिखा है ?
#6. इब्रानियों का लेखक कौन हमारा भाई छूट गया है और यदि वह शीघ्र आ गया तो मैं उसके साथ तुम से भेंट करूंगा कहते हैं ?
#7. इस वचन को पूरा करें – “अपने अगुओं की ………….. मानो और उनके ……….. रहो, क्योंकि वे उनके समान तुम्हारे प्राणों के लिये जागते रहते हैं जिन्हें लेखा देना पड़ेगा।”
#8. इब्रानियों का लेखक तुम्हारा स्वभाव कैसा हो और जो तुम्हारे पास है उसी पर क्या करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उस ने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा। (इब्रानियों 13:05)
#9. इब्रानियों का लेखक क्या करना न भूलो कहते हैं, क्योंकि परमेश्वर ऐसे बलिदानों से प्रसन्न होता है ?
#10. इस वचन को पूरा करें – इसलिये हम निडर होकर कहते हैं, ‘‘ प्रभु मेरा …….. है, मैं न डरूंगा ………….. मेरा क्या कर सकता है।”
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हम निडर होकर कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है॥ (इब्रानियों 13:06)
#11. यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग कैसा है ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एकसा है। (इब्रानियों 13:08)
#12. इब्रानियों का लेखक यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर को कौन सा बलिदान सर्वदा चढ़ाया करें कहते हैं ?
#13. इब्रानियों 12 अध्याय के अनुसार जिन पशुओं का लहू महायाजक पाप-बलि के लिये पवित्र स्थान में ले जाता है, उनकी देह कहा जलाई जाती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जिन पशुओं का लोहू महायाजक पाप-बलि के लिये पवित्र स्थान में ले जाता है, उन की देह छावनी के बाहर जलाई जाती है। (इब्रानियों 13:11)
#14. इब्रानियों का लेखक हमारे लिये प्रार्थना करते रहो, क्योंकि हमें भरोसा है कि हमारा क्या शुद्ध है कहते हैं ?
#15. इब्रानियों का लेखक जो तुम्हारे अगुवे थे, और जिन्होंने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया उन्हें क्या रखों और ध्यान से उनके चाल-चलन का अन्त देखकर उनके विश्वास का क्या करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो तुम्हारे अगुवे थे, और जिन्हों ने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया है, उन्हें स्मरण रखो; और ध्यान से उन के चाल-चलन का अन्त देखकर उन के विश्वास का अनुकरण करो। (इब्रानियों 13:07)




