मत्ती अध्याय 21 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 21 Quiz Questions And Answers
November 25, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जब अंधे और लंगड़े को यीशु ने मन्दिर में चंगा किया और लड़कों को मन्दिर में ‘दाऊद के सन्तान’ को होशाना पुकारते हुए देखा तो कौन क्रोधित हो गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब प्रधान याजकों और शास्त्रियों ने इन अद्भुत कामों को, जो उस ने किए, और लड़कों को मन्दिर में दाऊद की सन्तान को होशाना पुकारते हुए देखा, तो क्रोधित होकर उस से कहने लगे, क्या तू सुनता है कि ये क्या कहते हैं? (मत्ती 21:15)
#2. जब यीशु गदही पर बैठ कर जा रहा था तो बहुत से लोगों ने मार्ग में क्या बिछाईं थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और बहुतेरे लोगों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए, और और लोगों ने पेड़ों से डालियां काट कर मार्ग में बिछाईं। (मत्ती 21:08)
#3. यीशु यरूशलेम में मन्दिर में जाने के बाद नगर के बाहर कहाँ गया और वहाँ रात बिताई ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह उन्हें छोड़कर नगर के बाहर बैतनिय्याह को गया, ओर वहां रात बिताई॥ (मत्ती 21:17)
#4. यीशु ने यूहन्ना धर्म का मार्ग दर्शाते हुए तुम्हारे पास आया, और तुम ने उसका विश्वास न किया, पर किसने उसका विश्वास किया कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यूहन्ना धर्म के मार्ग से तुम्हारे पास आया, और तुम ने उस की विश्वास न की: पर महसूल लेने वालों और वेश्याओं ने उस की विश्वास की: और तुम यह देखकर पीछे भी न पछताए कि उस की विश्वास कर लेते॥ (मत्ती 21:32)
#5. जब यीशु मंदिर में जाकर उपदेश कर रहा था, तो कौन उसके अधिकार के विषय में पूछा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह मन्दिर में जाकर उपदेश कर रहा था, कि प्रधान याजकों और लोगों के पुरनियों ने उसके पास आकर पूछा, तू ये काम किस के अधिकार से करता है? और तुझे यह अधिकार किस ने दिया है? (मत्ती 21:23)
#6. जब यीशु गदही में बैठकर यरूशलेम में प्रवेश किया तब क्या हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब उस ने यरूशलेम में प्रवेश किया, तो सारे नगर में हलचल मच गई; और लोग कहने लगे, यह कौन है? (मत्ती 21:10)
#7. जब यीशु गदही पर बैठकर जा रहा था तो जो भीड़ आगे-आगे जाती और पीछे-पीछे चली आती थी, पुकार-पुकार कर क्या कहती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो भीड़ आगे आगे जाती और पीछे पीछे चली आती थी, पुकार पुकार कर कहती थी, कि दाऊद की सन्तान को होशाना; धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है, आकाश में होशाना। (मत्ती 21:09)
#8. यीशु ने उनसे कहा ‘‘लिखा है, ‘मेरा घर प्राार्थना का घर कहलाएगा; परन्तु तुम उसे क्या बनाते हो ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन से कहा, लिखा है, कि मेरा घर प्रार्थना का घर कहलाएगा; परन्तु तुम उसे डाकुओं की खोह बनाते हो। (मत्ती 21:13)
#9. जब यीशु यरूशलेम में गदहे पर बैठकर प्रवेश किया तब लोगों ने कहाँ का भविष्यद्वक्ता यीशु है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- लोगों ने कहा, यह गलील के नासरत का भविष्यद्वक्ता यीशु है॥ (मत्ती 21:11)
#10. यीशु ने गदही और उसके बच्चे लेने के लिए अपने चेलों को कहाँ भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- कि अपने साम्हने के गांव में जाओ, वहां पंहुचते ही एक गदही बन्धी हुई, और उसके साथ बच्चा तुम्हें मिलेगा; उन्हें खोलकर, मेरे पास ले आओ। (मत्ती 21:02)
#11. भोर को जब यीशु नगर को लौट रहा था तो सड़क के किनारे अंजीर का एक पेड़ देखकर वह उसके पास क्यों गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- भोर को जब वह नगर को लौट रहा था, तो उसे भूख लगी। (मत्ती 21:18)
#12. यीशु ने इस्राएलियों से परमेश्वर का राज्य तुम से ले लिया जाएगा और किन्हें दे दिया जाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारे देखने में अद्भुत है, इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्वर का राज्य तुम से ले लिया जाएगा; और ऐसी जाति को जो उसका फल लाए, दिया जाएगा। (मत्ती 21:43)
#13. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में किसानों ने दाख की बारी के स्वामी के पुत्र के साथ क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने उसे पकड़ा और दाख की बारी से बाहर निकालकर मार डाला। (मत्ती 21:39)
#14. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में दाख की बारी के स्वामी ने अपने दासों को फल लेने भेजा तो किसानों ने उनके साथ क्या किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर किसानों ने उसके दासों को पकड़ के, किसी को पीटा, और किसी को मार डाला; और किसी को पत्थरवाह किया। (मत्ती 21:35)
#15. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में दाख की बारी के स्वामी ने अन्त में अपने पुत्र को किसानों के पास क्या सोचकर फल लेने के लिए भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- अन्त में उस ने अपने पुत्र को उन के पास यह कहकर भेजा, कि वे मेरे पुत्र का आदर करेंगे। (मत्ती 21:37)
#16. यीशु ने क्या शर्त बताया, इस विषय में कि यदि तुम इस पहाड़ से भी कहोगे, ‘उखड़ जा, और समुद्र में जा पड़’ तो यह हो जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूं; यदि तुम विश्वास रखो, और सन्देह न करो; तो न केवल यह करोगे, जो इस अंजीर के पेड़ से किया गया है; परन्तु यदि इस पहाड़ से भी कहोगे, कि उखड़ जो; और समुद्र में जा पड़, तो यह हो जाएगा। (मत्ती 21:21)
#17. उस अंजीर के पेड़ का क्या हुआ जिसे यीशु ने कहा ‘‘अब से तुझ में फिर कभी फल न लगें’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- और अंजीर का एक पेड़ सड़क के किनारे देखकर वह उसके पास गया, और पत्तों को छोड़ उस में और कुछ न पाकर उस से कहा, अब से तुझ में फिर कभी फल न लगे; और अंजीर का पेड़ तुरन्त सुख गया। (मत्ती 21:19)
#18. दुष्ट किसान के दृष्टान्त में दाख की बारी के स्वामी ने अपने दासों को फल लेने के लिये किसानों के पास कब भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब फल का समय निकट आया, तो उस ने अपने दासों को उसका फल लेने के लिये किसानों के पास भेजा। (मत्ती 21:34)
#19. यीशु ने यरूशलेम के मन्दिर में जाकर उन सब को, जो मन्दिर में लेन-देन कर रहे थे, निकाल दिया, और क्या उलट दी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने परमेश्वर के मन्दिर में जाकर, उन सब को, जो मन्दिर में लेन देन कर रहे थे, निकाल दिया; और सर्राफों के पीढ़े और कबूतरों के बेचने वालों की चौकियां उलट दीं। (मत्ती 21:12)
#20. यीशु ने गदही और उसके बच्चे को लेने के लिये अपने कितने चेलो को भेजे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे यरूशलेम के निकट पहुंचे और जैतून पहाड़ पर बैतफगे के पास आए, तो यीशु ने दो चेलों को यह कहकर भेजा। (मत्ती 21:01)
#21. प्रधान याजक और फरीसी यीशु के दृष्टान्तों को सुनकर समझ गए कि वह उनके विषय में कहता है और उन्होंने उसे पकड़ना चाहा, पर क्यों नहीं पकड़ सके ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्हों ने उसे पकड़ना चाहा, परन्तु लोगों से डर गए क्योंकि वे उसे भविष्यद्वक्ता जानते थे॥ (मत्ती 21:46)
#22. यीशु के अधिकार के विषय में पूछने वालों से यीशु ने क्या सवाल किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यूहन्ना का बपतिस्मा कहां से था? स्वर्ग की ओर से या मनुष्यों की ओर से था? तब वे आपस में विवाद करने लगे, कि यदि हम कहें स्वर्ग की ओर से, तो वह हम से कहेगा, फिर तुम ने उस की प्रतीति क्यों न की? (मत्ती 21:25)





🙏Praise the lord 🙏God bless you 🙏
I’m really inspired along with your writing
talents as neatly as with the structure to your blog.
Is this a paid subject matter or did you customize it
your self? Either way keep up the excellent
high quality writing, it’s rare to look a nice weblog like this one these days.
Beehiiv!