यूहन्ना अध्याय 21 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 21 Quiz Questions And Answers
March 6, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. किसने अन्य चेलों से कहा कि ‘‘मैं मछली पकड़ने जा रहा हूँ’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस ने उन से कहा, मैं मछली पकड़ने को जाता हूं: उन्होंने उस से कहा, हम भी तेरे साथ चलते हैं: सो वे निकलकर नाव पर चढ़े, परन्तु उस रात कुछ न पकड़ा। (यूहन्ना 21ः03)
#2. चेलों में से किसी को साहस क्यों न हुआ कि यीशु से पूछे कि ‘‘तू कौन है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा, कि आओ, भोजन करो और चेलों में से किसी को हियाव न हुआ, कि उस से पूछे, कि तू कौन है? क्योंकि वे जानते थे, कि हो न हो यह प्रभु ही है। (यूहन्ना 21ः12)
#3. जब चेले झील में थे तो सबसे पहले यीशु को किसने पहचाना कि ‘‘यह तो प्रभु है’’?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये उस चेले ने जिस से यीशु प्रेम रखता था पतरस से कहा, यह तो प्रभु है: शमौन पतरस ने यह सुनकर कि प्रभु है, कमर में अंगरखा कस लिया, क्योंकि वह नंगा था, और झील में कूद पड़ा। (यूहन्ना 21ः07)
#4. चेले जब झील में मछली पकड़ रहे थे तब किस समय यीशु किनारे पर आ खड़ा हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- भोर होते ही यीशु किनारे पर खड़ा हुआ; तौभी चेलों ने न पहचाना कि यह यीशु है। (यूहन्ना 21ः04)
#5. यीशु ने चेलों को नाव की किस ओर जाल डालो तो मछली पाओगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा, नाव की दाहनी ओर जाल डालो, तो पाओगे, तब उन्होंने जाल डाला, और अब मछिलयों की बहुतायत के कारण उसे खींच न सके। (यूहन्ना 21ः06)
#6. कौन सा चेला यह सुनकर कि वह प्रभु है, कमर में अंगरखा कस लिया, क्योंकि वह नंगा था, और झील में कूद पड़ा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये उस चेले ने जिस से यीशु प्रेम रखता था पतरस से कहा, यह तो प्रभु है: शमौन पतरस ने यह सुनकर कि प्रभु है, कमर में अंगरखा कस लिया, क्योंकि वह नंगा था, और झील में कूद पड़ा। (यूहन्ना 21ः07)
#7. शमौन पतरस ने डोंगी पर चढ़कर कितनी बड़ी मछलियों से भरा हुआ जाल किनारे पर खींचा था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस ने डोंगी पर चढ़कर एक सौ तिर्पन बड़ी मछिलयों से भरा हुआ जाल किनारे पर खींचा, और इतनी मछिलयां होने से भी जाल न फटा। (यूहन्ना 21ः11)
#8. तीसरी बार यीशु ने अपने आप को चेलों पर किस स्थान पर प्रगट किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- इन बातों के बाद यीशु ने अपने आप को तिबिरियास झील के किनारे चेलों पर प्रगट किया और इस रीति से प्रगट किया। (यूहन्ना 21ः01)
#9. क्या कारण था कि चेले जाल को खींच नहीं पा रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा, नाव की दाहनी ओर जाल डालो, तो पाओगे, तब उन्होंने जाल डाला, और अब मछिलयों की बहुतायत के कारण उसे खींच न सके। (यूहन्ना 21ः06)
#10. यीशु ने पतरस को कितनी बार पूछा कि ‘‘हे शमौन, यूहन्ना के पुत्र, क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने तीसरी बार उस से कहा, हे शमौन, यूहन्ना के पुत्र, क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? पतरस उदास हुआ, कि उस ने उसे तीसरी बार ऐसा कहा; कि क्या तू मुझ से प्रीति रखता है? और उस से कहा, हे प्रभु, तू तो सब कुछ जानता है: तू यह जानता है कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूं: यीशु ने उस से कहा, मेरी भेड़ों को चरा। (यूहन्ना 21ः17)
#11. जब चेले किनारे पर उतरे तो उन्होंने किससे जली हुई आग और उस पर मछली रखी हुई देखी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब किनारे पर उतरे, तो उन्होंने कोयले की आग, और उस पर मछली रखी हुई, और रोटी देखी। (यूहन्ना 21ः09)
#12. जो चेले डोंगी पर मछलियों से भरा हुआ जाल खींचते हुये आये थे वे किनारे से कितने दूरी पर थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु और चेले डोंगी पर मछिलयों से भरा हुआ जाल खींचते हुए आए, क्योंकि वे किनारे से अधिक दूर नहीं, कोई दो सौ हाथ पर थे। (यूहन्ना 21ः08)
#13. नतनएल किस नगर का रहने वाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- शमौन पतरस और थोमा जो दिदुमुस कहलाता है, और गलील के काना नगर का नतनएल और जब्दी के पुत्र, और उसके चेलों में से दो और जन इकट्ठे थे। (यूहन्ना 21ः02)