01 कुरिन्थियों अध्याय 06 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 06 Quiz Questions And Answers
September 6, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या तुम नहीं जानते कि जो कोई वेश्या से संगति करता है वह उसके साथ क्या हो जाता है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि जो कोई वेश्या से संगति करता है, वह उसके साथ एक तन हो जाता है? क्योंकि वह कहता है, कि वे दोनों एक तन होंगे। (01कुरिन्थियों 06ः16)
#2. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियो को क्या तुम नहीं जानते कि हम किसका न्याय करेंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि हम स्वर्गदूतों का न्याय करेंगे? तो क्या सांसारिक बातों का निर्णय न करें? (01कुरिन्थियों 06ः03)
#3. 01 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या तुम नहीं जानते कि तुम्हारी देह क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह मसीह के अंग हैं? सो क्या मैं मसीह के अंग लेकर उन्हें वेश्या के अंग बनाऊं? कदापि नहीं। (01कुरिन्थियों 06ः15)
#4. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जब दूसरे के साथ झगड़ा हो, तो फैसले के लिये किसके पास जाना चाहिए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम में से किसी को यह हियाव है, कि जब दूसरे के साथ झगड़ा हो, तो फैसले के लिये अधिमिर्यों के पास जाए; और पवित्र लागों के पास न जाए? (01कुरिन्थियों 06ः01)
#5. वह कौन सा पाप है जिसे मनुष्य अपनी ही देह के विरूद्ध पाप करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- व्यभिचार से बचे रहो: जितने और पाप मनुष्य करता है, वे देह के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करने वाला अपनी ही देह के विरूद्ध पाप करता है। (01कुरिन्थियों 06ः18)
#6. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम में भाई-भाई में मुकद्दमा होता है, और वह भी किसके सामने कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- वरन भाई भाई में मुकद्दमा होता है, और वह भी अविश्वासियों के साम्हने। (01कुरिन्थियों 06ः06)
#7. इनमें से कौन लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि अन्यायी लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे? धोखा न खाओ, न वेश्यागामी, न मूर्तिपूजक, न परस्त्रीगामी, न लुच्चे, न पुरूषगामी। (01कुरिन्थियों 06ः09)
#8. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को सब वस्तुए मेरे लिये उचित हैं, परन्तु मैं किसी बात के क्या न हूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुएं लाभ की नहीं, सब वस्तुएं मेरे लिये उचित हैं, परन्तु मैं किसी बात के आधीन न हूंगा। (01कुरिन्थियों 06ः12)
#9. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम दाम देकर मोल लिये गये हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा क्या करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो॥ (01कुरिन्थियों 06ः20)
#10. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को परन्तु सचमुच तुम में बड़ा दोष तो क्या है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु सचमुच तुम में बड़ा दोष तो यह है, कि आपस में मुकद्दमा करते हो: वरन अन्याय क्यों नहीं सहते? अपनी हानि क्यों नहीं सहते ? (01कुरिन्थियों 06ः07)
#11. इनमें से कौन लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- न चोर, न लोभी, न पियक्कड़, न गाली देने वाले, न अन्धेर करने वाले परमेश्वर के राज्य के वारिस होंगे। (01कुरिन्थियों 06ः10)
#12. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को क्या सचमुच तुम में एक भी क्या नहीं मिलता, जो अपने भाइयों का निर्णय कर सके कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम्हें लज्ज़ित करने के लिये यह कहता हूं: क्या सचमुच तुम में एक भी बुद्धिमान नहीं मिलता, जो अपने भाइयों का निर्णय कर सके? (01कुरिन्थियों 06ः05)
#13. इनमें से कौन लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि अन्यायी लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे? धोखा न खाओ, न वेश्यागामी, न मूर्तिपूजक, न परस्त्रीगामी, न लुच्चे, न पुरूषगामी। (01कुरिन्थियों 06ः09)
#14. 01 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम किससे धोए गए और पवित्र हुए और धर्मी ठहरे हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम में से कितने ऐसे ही थे, परन्तु तुम प्रभु यीशु मसीह के नाम से और हमारे परमेश्वर के आत्मा से धोए गए, और पवित्र हुए और धर्मी ठहरे॥ (01कुरिन्थियों 06ः11)
#15. 01 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार जो प्रभु की संगति में रहता है, वह उसके साथ क्या हो जाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो प्रभु की संगति में रहता है, वह उसके साथ एक आत्मा हो जाता है। (01कुरिन्थियों 06ः17)
#16. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या तुम नहीं जानते कि तुम्हारी देह किसका मन्दिर है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो ? (01कुरिन्थियों 06ः19)
#17. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को देह व्यभिचार के लिये नहीं, वरन् किसके लिये है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- भोजन पेट के लिये, और पेट भोजन के लिये है, परन्तु परमेश्वर इस को और उस को दोनों को नाश करेगा, परन्तु देह व्यभिचार के लिये नहीं, वरन प्रभु के लिये; और प्रभु देह के लिये है। (01कुरिन्थियों 06ः13)
#18. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जब दूसरे के साथ झगड़ा हो, तो फैसले के लिये किसके पास नहीं जाना चाहिए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम में से किसी को यह हियाव है, कि जब दूसरे के साथ झगड़ा हो, तो फैसले के लिये अधिमिर्यों के पास जाए; और पवित्र लागों के पास न जाए ? (01कुरिन्थियों 06ः01)
#19. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियो को पवित्र लोग किसका न्याय करेंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि पवित्र लोग जगत का न्याय करेंगे? सो जब तुम्हें जगत का न्याय करना हे, तो क्या तुम छोटे से छोटे झगड़ों का भी निर्णय करने के योग्य नहीं ? (01कुरिन्थियों 06ः02)




