Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

01 कुरिन्थियों अध्याय 15 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 15 Quiz Questions And Answers

01 कुरिन्थियों अध्याय 15 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं जो कुछ भी हूँ किससे हूँ कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं: और उसका अनुग्रह जो मुझ पर हुआ, वह व्यर्थ नहीं हुआ परन्तु मैं ने उन सब से बढ़कर परिश्रम भी किया: तौभी यह मेरी ओर से नहीं हुआ परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह से जो मुझ पर था। (01 कुरिन्थियों 15ः10)

#2. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो किसके द्वारा हमें जयवन्त करता है ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमें जयवन्त करता है। (01 कुरिन्थियों 15ः57)

#3. किसका प्रचार किया जाता है कि वह मरे हुओं में से जी उठा है ?

उत्तर का संदर्भ:- सो जब कि मसीह का यह प्रचार किया जाता है, कि वह मरे हुओं में से जी उठा, तो तुम में से कितने क्योंकर कहते हैं, कि मरे हुओं का पुनरुत्थान है ही नहीं? (01 कुरिन्थियों 15ः12)

#4. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार मसीह सारी प्रधानता, और सारा अधिकार, और सामर्थ्य का अन्त करके राज्य को किसके हाथ में सौंप देगा ?

उत्तर का संदर्भ:- इस के बाद अन्त होगा; उस समय वह सारी प्रधानता और सारा अधिकार और सामर्थ का अन्त करके राज्य को परमेश्वर पिता के हाथ में सौंप देगा। (01 कुरिन्थियों 15ः24)

#5. पौलुस के अनुसार मांस और लहू किसके राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते ?

उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयों, मैं यह कहता हूं कि मांस और लोहू परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते, और न विनाश अविनाशी का अधिकारी हो सकता है। (01 कुरिन्थियों 15ः50)

#6. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार शरीर नाशवान दशा में बोया जाता है और कैसे जी उठाता है ?

उत्तर का संदर्भ:- मुर्दों का जी उठना भी ऐसा ही है। शरीर नाशमान दशा में बोया जाता है, और अविनाशी रूप में जी उठता है। (01 कुरिन्थियों 15ः42)

#7. पवित्रशास्त्र के वचन अनुसार यीशु मसीह क्यों मर गया ?

उत्तर का संदर्भ:- इसी कारण मैं ने सब से पहिले तुम्हें वही बात पहुंचा दी, जो मुझे पहुंची थी, कि पवित्र शास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया। (01 कुरिन्थियों 15ः03)

#8. मृत्यु का डंक क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- हे मृत्यु तेरा डंक कहां रहा? मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है। (01 कुरिन्थियों 15ः56)

#9. पौलुस के बताये अनुसार यीशु मसीह जी उठने के बाद सबसे बाद में किसे दिखाई दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और सब के बाद मुझ को भी दिखाई दिया, जो मानो अधूरे दिनों का जन्मा हूं। (01 कुरिन्थियों 15ः08)

#10. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किसलिये जाग उठो कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- धर्म के लिये जाग उठो और पाप न करो; क्योंकि कितने ऐसे हैं जो परमेश्वर को नहीं जानते, मैं तुम्हें लज्ज़ित करते के लिये यह कहता हूं॥ (01 कुरिन्थियों 15ः34)

#11. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हे मेरे प्रिय भाइयों, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ क्यों कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- सो हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है॥ (01 कुरिन्थियों 15ः58)

#12. पवित्रशास्त्र के अनुसार यीशु मसीह कौन से दिन जी भी उठा ?

उत्तर का संदर्भ:- इसी कारण मैं ने सब से पहिले तुम्हें वही बात पहुंचा दी, जो मुझे पहुंची थी, कि पवित्र शास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया। (01 कुरिन्थियों 15ः03)

#13. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार पौलुस परमेश्वर का अनुग्रह जो मुझ पर हुआ, वह व्यर्थ नहीं हुआ, परन्तु मैं ने उन सब से बढ़कर क्या किया कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं: और उसका अनुग्रह जो मुझ पर हुआ, वह व्यर्थ नहीं हुआ परन्तु मैं ने उन सब से बढ़कर परिश्रम भी किया: तौभी यह मेरी ओर से नहीं हुआ परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह से जो मुझ पर था। (01 कुरिन्थियों 15ः10)

#14. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह का कब तक राज्य करना अवश्य है ?

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जब तक कि वह अपने बैरियों को अपने पांवों तले न ले आए, तब तक उसका राज्य करना अवश्य है। (01 कुरिन्थियों 15ः25)

#15. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार यदि उस सुसमाचार को जिसके द्वारा हमारा उद्धार हुआ है स्मरण नहीं रखते तो क्या होगा ?

उत्तर का संदर्भ:- उसी के द्वारा तुम्हारा उद्धार भी होता है, यदि उस सुसमाचार को जो मैं ने तुम्हें सुनाया था स्मरण रखते हो; नहीं तो तुम्हारा विश्वास करना व्यर्थ हुआ। (01 कुरिन्थियों 15ः02)

#16. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार शरीर निर्बलता के साथ बोया जाता है, और कैसे जी उठता है ?

उत्तर का संदर्भ:- वह अनादर के साथ बोया जाता है, और तेज के साथ जी उठता है; निर्बलता के साथ बोया जाता है; और सामर्थ के साथ जी उठता है। (01 कुरिन्थियों 15ः43)

#17. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार बुरी संगति क्या करती है ?

उत्तर का संदर्भ:- धोखा न खाना, बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है। (01 कुरिन्थियों 15ः33)

#18. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार यदि हम केवल इसी जीवन में मसीह से आशा रखते हैं तो हम क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- यदि हम केवल इसी जीवन में मसीह से आशा रखते हैं तो हम सब मनुष्यों से अधिक अभागे हैं॥ (01 कुरिन्थियों 15ः19)

#19. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार शरीर अनादर के साथ बोया जाता है, और कैसे जी उठता है ?

उत्तर का संदर्भ:- वह अनादर के साथ बोया जाता है, और तेज के साथ जी उठता है; निर्बलता के साथ बोया जाता है; और सामर्थ के साथ जी उठता है। (01 कुरिन्थियों 15ः43)

#20. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यीशु मसीह जी उठने के बाद किसे दिखाई दिया कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- और कैफा को तब बारहों को दिखाई दिया। (01 कुरिन्थियों 15ः05)

#21. पौलुस अपने आप को मैं प्रेरित कहलाने के योग्य भी नहीं हूँ क्यों कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं प्रेरितों में सब से छोटा हूं, वरन प्रेरित कहलाने के योग्य भी नहीं, क्योंकि मैं ने परमेश्वर की कलीसिया को सताया था। (01 कुरिन्थियों 15ः09)

#22. पौलुस के अनुसार यीशु मसीह जी उठने बाद कितने भाइयों को एक साथ दिखाई दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- फिर पांच सौ से अधिक भाइयों को एक साथ दिखाई दिया, जिन में से बहुतेरे अब तक वर्तमान हैं पर कितने सो गए। (01 कुरिन्थियों 15ः06)

#23. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार पौलुस ने मनुष्य की रीति पर कहाँ वन-पशुओं से लड़ा था ?

उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं मनुष्य की रीति पर इफिसुस में वन-पशुओं से लड़ा, तो मुझे क्या लाभ हुआ? यदि मुर्दे जिलाए नहीं जाएंगे, तो आओ, खाए-पीए, क्योंकि कल तो मर ही जाएंगे। (01 कुरिन्थियों 15ः32)

#24. स्वाभाविक देह बोई जाती है, और कौन सी देह जी उठती है ?

उत्तर का संदर्भ:- स्वाभाविक देह बोई जाती है, और आत्मिक देह जी उठती है: जब कि स्वाभाविक देह है, तो आत्मिक देह भी है। (01 कुरिन्थियों 15ः44)

#25. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार यदि मसीह नहीं जी उठा, तो हमारा क्या व्यर्थ हो जाता है ?

उत्तर का संदर्भ:- और यदि मसीह भी नहीं जी उठा, तो हमारा प्रचार करना भी व्यर्थ है; और तुम्हारा विश्वास भी व्यर्थ है। (01 कुरिन्थियों 15ः14)

#26. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार जैसे आदम में सब मरते हैं, वैसे ही किसमें सब जिलाए जाएँगे ?

उत्तर का संदर्भ:- और जैसे आदम में सब मरते हैं, वैसा ही मसीह में सब जिलाए जाएंगे। (01 कुरिन्थियों 15ः22)

#27. पाप का बल क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- हे मृत्यु तेरा डंक कहां रहा? मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है। (01 कुरिन्थियों 15ः56)

#28. 01 कुरिन्थियों 15 अध्याय के अनुसार सब से अन्तिम बैरी जो नष्ट किया जाएगा वह क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- सब से अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है। (01 कुरिन्थियों 15ः26)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *