गलातियों अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Galatians Chapter 04 Quiz Questions And Answers
August 29, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को तुम ने मेरी शारीरिक दशा को जो तुम्हारी परीक्षा का कारण थी, तुच्छ न जाना; न उससे घृणा की; और परमेश्वर के दूत वरन् किसके समान मुझे ग्रहण किया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम ने मेरी शारीरिक दशा को जो तुम्हारी परीक्षा का कारण थी, तुच्छ न जाना; न उस से घृणा की; और परमेश्वर के दूत वरन मसीह के समान मुझे ग्रहण किया। (गलातियों 04ः14)
#2. अब्राहम की दासी से जो पुत्र उत्पन्न हुआ वह किसी रीति पर जन्मा है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो दासी से हुआ, वह शारीरिक रीति से जन्मा, और जो स्वतंत्र स्त्री से हुआ, वह प्रतिज्ञा के अनुसार जन्मा। (गलातियों 04ः23)
#3. पौलुस गलातियों के विश्वासियों के प्रति किस विषय में डरता हूं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम्हारे विषय में डरता हूं, कहीं ऐसा न हो, कि जो परिश्रम मैं ने तुम्हारे लिये किया है व्यर्थ ठहरे॥ (गलातियों 04ः11)
#4. गलातियों 04 अध्याय के अनुसार अब्राहम के कितने पुत्र उत्पन्न हुए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यह लिखा है, कि इब्राहीम के दो पुत्र हुए; एक दासी से, और एक स्वतंत्र स्त्री से। (गलातियों 04ः22)
#5. इस वचन को पूरा करें – ‘‘इसलिये हे भाईयो, हम दासी के नहीं परन्तु ………की सन्तान है’’
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हे भाइयों, हम दासी के नहीं परन्तु स्वतंत्र स्त्री की सन्तान हैं। (गलातियों 04ः31)
#6. पौलुस गलातियों की कलीसिया को किस बात के लिये विनती करते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयों, मैं तुम से बिनती करता हूं, तुम मेरे समान हो जाओ: क्योंकि मैं भी तुम्हारे समान हुआ हूं; तुम ने मेरा कुछ बिगाड़ा नहीं। (गलातियों 04ः12)
#7. पौलुस गलातियों की कलीसिया को हे मेरे बालको मैं तुम्हारे लिये कब तक जच्चा की सी पीड़ाएँ सहता हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे मेरे बालकों, जब तक तुम में मसीह का रूप न बन जाए, तब तक मैं तुम्हारे लिये फिर जच्चा की सी पीड़ाएं सहता हूं। (गलातियों 04ः19)
#8. दासी और उसके पुत्र को क्यों निकाल दिया गया ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पवित्र शास्त्र क्या कहता है? दासी और उसके पुत्र को निकाल दे, क्योंकि दासी का पुत्र स्वतंत्र स्त्री के पुत्र के साथ उत्तराधिक्कारी नहीं होगा। (गलातियों 04ः30)
#9. पौलुस गलातियों की कलीसिया को पहले तो तुम परमेश्वर को न जानकर किनके दास थे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- भला, तब तो तुम परमेश्वर को न जानकर उनके दास थे जो स्वभाव से परमेश्वर नहीं। (गलातियों 04ः08)
#10. गलातियों 04 अध्याय के अनुसार जब हम बालक थे, तो किसके वश में होकर दास बने हुये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- से ही हम भी, जब बालक थे, तो संसार की आदि शिक्षा के वश में होकर दास बने हुए थे। (गलातियों 04ः03)
#11. गलातियों 04 अध्याय के अनुसार परमेश्वर ने किसके आत्मा को हमारे हृदय में भेजा है ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम जो पुत्र हो, इसलिये परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारता है, हमारे हृदय में भेजा है। (गलातियों 04ः06)
#12. वारिस कब तक संरक्षकों और प्रबन्धकों के वश में रहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पिता के ठहराए हुए समय तक रक्षकोंऔर भण्डारियों के वश में रहता है। (गलातियों 04ः02)
#13. पौलुस ने गलातियों के विश्वासियों को अब जो तुम ने परमेश्वर को पहचान लिया वरन् परमेश्वर ने तुम को पहचाना, तो तुम कौन सी बातों की ओर क्यों फिरते हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- पर अब जो तुम ने परमेश्वर को पहचान लिया वरन परमेश्वर ने तुम को पहचाना, तो उन निर्बल और निकम्मी आदि-शिक्षा की बातों की ओर क्यों फिरते हो, जिन के तुम दोबारा दास होना चाहते हो? (गलातियों 04ः09)
#14. अब्राहम की जो स्वतंत्र स्त्री से उत्पन्न हुआ है वह किसके अनुसार जन्मा है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो दासी से हुआ, वह शारीरिक रीति से जन्मा, और जो स्वतंत्र स्त्री से हुआ, वह प्रतिज्ञा के अनुसार जन्मा। (गलातियों 04ः23)
#15. गलातियों 04 अध्याय के अनुसार परमेश्वर का पुत्र व्यवस्था के अधीन क्यों उत्पन्न हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- ताकि व्यवस्था के आधीनों को मोल लेकर छुड़ा ले, और हम को लेपालक होने का पद मिले। (गलातियों 04ः05)
#16. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को तुम जानते हो कि पहले-पहल मैं ने किस कारण तुम्हें सुसमाचार सुनाया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर तुम जानते हो, कि पहिले पहिल मैं ने शरीर की निर्बलता के कारण तुम्हें सुसमाचार सुनाया। (गलातियों 04ः13)
#17. गलातियों 04 अध्याय के अनुसार हम किसके समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, हम इसहाक की नाईं प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। (गलातियों 04ः28)




