कुलुस्सियों अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Colossians Chapter 04 Quiz Questions And Answers
September 7, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को तुम्हारा वचन सदा अनुग्रह सहित और सलोना हो कि तुम्हे हर मनुष्य को कैसा उत्तर देना आ जाए कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारा वचन सदा अनुग्रह सहित और सलोना हो, कि तुम्हें हर मनुष्य को उचित रीति से उत्तर देना आ जाए। (कुलुस्सियों 04ः06)
#2. पौलुस के साथ बन्दीगृह में इनमें से कौन कैदी था ?
उत्तर का संदर्भ:- अरिस्तर्खुस जो मेरे साथ कैदी है, और मरकुस जो बरनबा का भाई लगता है। (जिस के विषय में तुम ने आज्ञा पाई थी कि यदि वह तुम्हारे पास आए, तो उस से अच्छी तरह व्यवहार करना।) (कुलुस्सियों 04ः10)
#3. कुलुस्सियों 04 अध्याय में विश्वासी स्वामियों से अपने-अपने दासों के साथ न्याय और ठीक ठीक व्यवहार करने के लिये क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे स्वामियों, अपने अपने दासों के साथ न्याय और ठीक ठीक व्यवहार करो, यह समझकर कि स्वर्ग में तुम्हारा भी एक स्वामी है॥ (कुलुस्सियों 04ः01)
#4. पौलुस किसके विषय में कहता है कि मैं उसका गवाह हूँ कि वह तुम्हारे लिये और लौदीकिया और हियरापुलिसवालों के लिये बड़ा परिश्रम करता रहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं उसका गवाह हूं, कि वह तुम्हारे लिये और लौदीकिया और हियरापुलिस वालों के लिये बड़ा यत्न करता रहता है। (कुलुस्सियों 04ः13)
#5. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को किसके विषय में यह बात कहते हैं कि- प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक, जो प्रभु में मेरा सहकर्मी है, मेरी सब बातें तुम्हें बता देगा ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक, तुखिकुस जो प्रभु में मेरा सहकर्मी है, मेरी सब बातें तुम्हें बता देगा। (कुलुस्सियों 04ः07)
#6. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को अवसर को बहुमूल्य समझकर बाहरवालों के साथ कैसा व्यवहार करने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अवसर को बहुमूल्य समझ कर बाहर वालों के साथ बुद्धिमानी से व्यवहार करो। (कुलुस्सियों 04ः05)
#7. पौलुस ने कुलुस्सियों के विश्वासियों के पास तुखिकुस के साथ और किसे भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके साथ उनेसिमुस को भी भेजा है जो विश्वास योग्य और प्रिय भाई और तुम ही में से है, ये तुम्हें यहां की सारी बातें बता देंगे॥ (कुलुस्सियों 04ः09)
#8. पौलुस कुलुस्सियों की कलीसिया को जब यह पत्र तुम्हारे यहाँ पढ़ लिया जाए तो कहाँ की कलीसिया में भी पढ़ा जाए कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब यह पत्र तुम्हारे यहां पढ़ लिया जाए, तो ऐसा करना कि लौदीकिया की कलीसिया में भी पढ़ा जाए, और वह पत्र जो लौदीकिया से आए उसे तुम भी पढ़ना। (कुलुस्सियों 04ः16)
#9. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को प्रार्थना के विषय में क्या सलाह देते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रार्थना में लगे रहो, और धन्यवाद के साथ उस में जागृत रहो। (कुलुस्सियों 04ः02)




