उत्पत्ति अध्याय 02 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 02 Quiz Questions And Answers
September 25, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यहोवा परमेश्वर ने आदम के लिये कैसा सहायक बनाऊंगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊंगा जो उससे मेल खाए। (उत्पत्ति 02ः18)
#2. परमेश्वर ने सातवें दिन को क्या आशीष दी और पवित्र ठहराया ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया; क्योंकि उस में उसने अपनी सृष्टि की रचना के सारे काम से विश्राम लिया। (उत्पत्ति 02ः03)
#3. यहोवा परमेश्वर ने आदम को भले या बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है, उसका फल खाने के लिये क्यों मना किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर भले या बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है, उसका फल तू कभी न खाना: क्योंकि जिस दिन तू उसका फल खाए उसी दिन अवश्य मर जाएगा॥ (उत्पत्ति 02ः17)
#4. परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था कौन से दिन समाप्त किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था सातवें दिन समाप्त किया। और उसने अपने किए हुए सारे काम से सातवें दिन विश्राम किया। (उत्पत्ति 02ः02)
#5. सब जीवित प्राणियों का नाम किसने रखा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखें, कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है; और जिस जिस जीवित प्राणी का जो जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया। (उत्पत्ति 02ः19)
#6. अदन से निकली चौथी नदी का क्या नाम है ?
उत्तर का संदर्भ:- और तीसरी नदी का नाम हिद्देकेल है, यह वही है जो अश्शूर के पूर्व की ओर बहती है। और चौथी नदी का नाम फरात है। (उत्पत्ति 02ः14)
#7. कौन सी नदी कुश के सारे देश को घेरे हुए है ?
उत्तर का संदर्भ:- और दूसरी नदी का नाम गीहोन है, यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है। (उत्पत्ति 02ः13)
#8. हवीला नाम के देश में कौन-कौन सी धातु मिलती है ?
उत्तर का संदर्भ:- उस देश का सोना चोखा होता है, वहां मोती और सुलैमानी पत्थर भी मिलते हैं। (उत्पत्ति 02ः12)
#9. जब यहोवा परमेश्वर ने पृथ्वी और आकाश को बनाया तब मैदान का कोई पौधा भूमि पर न था और न मैदान का कोई छोटा पेड़ उगा था क्यों ?
उत्तर का संदर्भ:- तब मैदान का कोई पौधा भूमि पर न था, और न मैदान का कोई छोटा पेड़ उगा था, क्योंकि यहोवा परमेश्वर ने पृथ्वी पर जल नहीं बरसाया था, और भूमि पर खेती करने के लिये मनुष्य भी नहीं था; (उत्पत्ति 02ः05)
#10. आदम कैसे जीवित प्राणी बन गया ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूंक दिया; और आदम जीवता प्राणी बन गया। (उत्पत्ति 02ः07)
#11. यहोवा परमेश्वर ने आदम को लेकर अदन की वाटिका में क्यों रखा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को ले कर अदन की वाटिका में रख दिया, कि वह उस में काम करे और उसकी रक्षा करे, (उत्पत्ति 02ः15)
#12. यहोवा परमेश्वर ने आदम को कौन से वृक्ष का फल खाने से मना किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर भले या बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है, उसका फल तू कभी न खाना: क्योंकि जिस दिन तू उसका फल खाए उसी दिन अवश्य मर जाएगा॥ (उत्पत्ति 02ः17)
#13. वाटिका को सींचने के लिये एक महानदी अदन से निकली और वहाँ से आगे बहकर कितनी धाराओं में बँट गई ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस वाटिका को सींचने के लिये एक महानदी अदन से निकली और वहां से आगे बहकर चार धारा में हो गई। (उत्पत्ति 02ः10)
#14. आदम ने ‘‘अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है’’ इसलिये इसका नाम क्या होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और आदम ने कहा अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है: सो इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है। (उत्पत्ति 02ः23)
#15. परमेश्वर ने स्त्री को आदम के किस अंग से बनाया ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया। (उत्पत्ति 02ः22)
#16. यहोवा परमेश्वर ने किस दिशा में अदन में एक वाटिका लगाई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर ने पूर्व की ओर अदन देश में एक वाटिका लगाई; और वहां आदम को जिसे उसने रचा था, रख दिया। (उत्पत्ति 02ः08)
#17. यहोवा परमेश्वर ने वाटिका के बीच में कौन से वृक्ष लगाये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर ने भूमि से सब भांति के वृक्ष, जो देखने में मनोहर और जिनके फल खाने में अच्छे हैं उगाए, और वाटिका के बीच में जीवन के वृक्ष को और भले या बुरे के ज्ञान के वृक्ष को भी लगाया। (उत्पत्ति 02ः09)
#18. प्रारम्भ में सारी भूमि किससे सिंच जाती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी कोहरा पृथ्वी से उठता था जिस से सारी भूमि सिंच जाती थी (उत्पत्ति 02ः06)
#19. यहोवा परमेश्वर ने किससे सब जाति के बनैले पशु और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को बनाकर या रचकर आदम के पास ले आया ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखें, कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है; और जिस जिस जीवित प्राणी का जो जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया। (उत्पत्ति 02ः19)
#20. परमेश्वर ने आदम को किससे रचा है ?
उत्तर का संदर्भ:- और यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूंक दिया; और आदम जीवता प्राणी बन गया। (उत्पत्ति 02ः07)





Discover your perfect shades with winter color palette and find your unique color palette.
In conclusion, we need to look at how to find a credible online service for personal color analysis.