उत्पत्ति अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 04 Quiz Questions And Answers
September 30, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जो वीणा और बाँसुरी बजाते थे उन लोगों का पिता कौन था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके भाई का नाम यूबाल है: वह वीणा और बांसुरी आदि बाजों के बजाने की सारी रीति का उत्पादक हुआ। (उत्पत्ति 04ः21)
#2. यहोवा परमेश्वर कैन को यदि तू भला न करे, तो कौन द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी होगी कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी? और यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी और होगी, और तू उस पर प्रभुता करेगा। (उत्पत्ति 04ः07)
#3. यहोवा ने कहा जो कोई कैन की हत्या करेगा उससे कितना गुणा बदला लिया जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण यहोवा ने उससे कहा, जो कोई कैन को घात करेगा उससे सात गुणा पलटा लिया जाएगा। और यहोवा ने कैन के लिये एक चिन्ह ठहराया ऐसा ने हो कि कोई उसे पाकर मार डाले॥(उत्पत्ति 04ः15)
#4. जब यहोवा ने कैन से पूछा, ‘‘तेरा भाई कहाँ है ? तो उसने क्या जवाब दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा ने कैन से पूछा, तेरा भाई हाबिल कहां है? उसने कहा मालूम नहीं: क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं? (उत्पत्ति 04ः09)
#5. मनुष्यों में सबसे पहले हत्या किसने की थी एवं किसकी हत्या की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब कैन ने अपने भाई हाबिल से कुछ कहा: और जब वे मैदान में थे, तब कैन ने अपने भाई हाबिल पर चढ़ कर उसे घात किया। (उत्पत्ति 04ः08)
#6. आदम ने कहा “परमेश्वर ने मेरे लिये हाबिल के बदले, जिसको कैन ने मारा था, एक और वंश प्रदान किया”, उस पुत्र का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- और आदम अपनी पत्नी के पास फिर गया; और उसने एक पुत्र को जन्म दिया और उसका नाम यह कह के शेत रखा, कि परमेश्वर ने मेरे लिये हाबिल की सन्ती, जिस को कैन ने घात किया, एक और वंश ठहरा दिया है। (उत्पत्ति 04ः25)
#7. हाबिल क्या काम करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वह उसके भाई हाबिल को भी जन्मी, और हाबिल तो भेड़-बकरियों का चरवाहा बन गया, परन्तु कैन भूमि की खेती करने वाला किसान बना। (उत्पत्ति 04ः02)
#8. कैन का क्या व्यवसाय था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वह उसके भाई हाबिल को भी जन्मी, और हाबिल तो भेड़-बकरियों का चरवाहा बन गया, परन्तु कैन भूमि की खेती करने वाला किसान बना। (उत्पत्ति 04ः02)
#9. आदम और हव्वा के बड़े बेटे का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब आदम अपनी पत्नी हव्वा के पास गया तब उसने गर्भवती हो कर कैन को जन्म दिया और कहा, मैं ने यहोवा की सहायता से एक पुरूष पाया है। (उत्पत्ति 04ः01)
#10. जो तम्बुओं में रहते थे और पशुओं का पालन करके जीवन निर्वाह करते थे उन लोगों का पिता कौन था ?
उत्तर का संदर्भ:- और आदा ने याबाल को जन्म दिया। वह तम्बुओं में रहना और जानवरों का पालन इन दोनो रीतियों का उत्पादक हुआ। (उत्पत्ति 04ः20)
#11. हाबिल ने यहोवा के पास भेंट के लिये क्या ले गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और हाबिल भी अपनी भेड़-बकरियों के कई एक पहिलौठे बच्चे भेंट चढ़ाने ले आया और उनकी चर्बी भेंट चढ़ाई; तब यहोवा ने हाबिल और उसकी भेंट को तो ग्रहण किया, (उत्पत्ति 04ः04)
#12. कैन और हाबिल के बाद किस समय से लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे ?
उत्तर का संदर्भ:- और शेत के भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ; और उसने उसका नाम एनोश रखा, उसी समय से लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे॥ (उत्पत्ति 04ः26)
#13. कैन क्या करता तो उसकी भेंट परमेश्वर ग्रहण करता ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी? और यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी और होगी, और तू उस पर प्रभुता करेगा। (उत्पत्ति 04ः07)
#14. दुनिया के सबसे पहले नगर का क्या नाम था एवं किसने बसाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब कैन अपनी पत्नी के पास गया जब वह गर्भवती हुई और हनोक को जन्मी, फिर कैन ने एक नगर बसाया और उस नगर का नाम अपने पुत्र के नाम पर हनोक रखा। (उत्पत्ति 04ः17)
#15. कैन यहोवा के सम्मुख से निकल गया और कहाँ रहने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब कैन यहोवा के सम्मुख से निकल गया, और नोद नाम देश में, जो अदन के पूर्व की ओर है, रहने लगा। (उत्पत्ति 04ः16)
#16. कैन क्यों अति क्रोधित हुआ, और उसके मुँह पर उदासी छा गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा ने कैन से कहा, तू क्यों क्रोधित हुआ? और तेरे मुंह पर उदासी क्यों छा गई है? (उत्पत्ति 04ः06)
#17. लेमेक ने दो स्त्रियाँ ब्याह ली थी उनके नाम बताईये ?
उत्तर का संदर्भ:- और लेमेक ने दो स्त्रियां ब्याह ली: जिन में से एक का नाम आदा, और दूसरी को सिल्ला है। (उत्पत्ति 04ः19)
#18. परमेश्वर ने किसकी भेंट को ग्रहण किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु कैन और उसकी भेंट को उसने ग्रहण न किया। तब कैन अति क्रोधित हुआ, और उसके मुंह पर उदासी छा गई। (उत्पत्ति 04ः05)
#19. पीतल और लोहे के सब धारवाले हथियारों का गढ़नेवाला अर्थात लोहार कौन हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- और सिल्ला ने भी तूबल्कैन नाम एक पुत्र को जन्म दिया: वह पीतल और लोहे के सब धार वाले हथियारों का गढ़ने वाला हुआ: और तूबल्कैन की बहिन नामा थी। (उत्पत्ति 04ः022)
#20. कैन ने यहोवा के पास भेंट के लिये क्या ले गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- कुछ दिनों के पश्चात कैन यहोवा के पास भूमि की उपज में से कुछ भेंट ले आया। (उत्पत्ति 04ः03)
#21. हाबिल जो कि मर गया था उसका क्या भूमि में से चिल्लाकर यहोवा परमेश्वर की ओर दुहाई दे रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने कहा, तू ने क्या किया है? तेरे भाई का लोहू भूमि में से मेरी ओर चिल्ला कर मेरी दोहाई दे रहा है! (उत्पत्ति 04ः10)




