उत्पत्ति अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 17 Quiz Questions And Answers
October 16, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यहोवा ने अब्राहम से मैं तेरे साथ, और तेरे पश्चात् पीढ़ी-पीढ़ी तक तेरे वंश के साथ भी इस आशय की युग-युग की वाचा बाँधता हूँ, कि मैं तेरा और तेरे पश्चात् तेरे वंश का भी क्या रहूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मैं तेरे साथ, और तेरे पश्चात पीढ़ी पीढ़ी तक तेरे वंश के साथ भी इस आशय की युग युग की वाचा बान्धता हूं, कि मैं तेरा और तेरे पश्चात तेरे वंश का भी परमेश्वर रहूंगा। (उत्पत्ति 17ः07)
#2. यहोवा ने अब्राम से मेरी वाचा तेरे साथ बंधी रहेगी, इसलिये तू जातियों के समूह का क्या हो जाएगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- देख, मेरी वाचा तेरे साथ बन्धी रहेगी, इसलिये तू जातियों के समूह का मूलपिता हो जाएगा। (उत्पत्ति 17ः04)
#3. यहोवा ने अब्राहम को जो पुरूष खतनारहित रहे उसके लिए क्या आदेश दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- जो पुरूष खतनारहित रहे, अर्थात जिसकी खलड़ी का खतना न हो, वह प्राणी अपने लोगों मे से नाश किया जाए, क्योंकि उसने मेरे साथ बान्धी हुई वाचा को तोड़ दिया॥ (उत्पत्ति 17ः14)
#4. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं तुझे अत्यन्त ……… करूँगा, और तुझकों जाति-जाति का ……. बना दूँगा, और तेरे वंश में राजा उत्पन्न होंगे।’’
उत्तर का संदर्भ:- और मैं तुझे अत्यन्त ही फुलाऊं फलाऊंगा, और तुझ को जाति जाति का मूल बना दूंगा, और तेरे वंश में राजा उत्पन्न होंगे। (उत्पत्ति 17ः06)
#5. यहोवा ने अब्राहम को पीढ़ी पीढ़ी में केवल तेरे वंश ही के लोग नहीं पर जो तेरे घर में उत्पन्न हुआ हो, अथवा परदेशियों से रूपा देकर मोल लिया जाए; ऐसे सब पुरूष भी जब कितने दिन के हो जाएँ, तब उनका खतना करना कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- पीढ़ी पीढ़ी में केवल तेरे वंश ही के लोग नहीं पर जो तेरे घर में उत्पन्न हों, वा परदेशियों को रुपा देकर मोल लिये जाए, ऐसे सब पुरूष भी जब आठ दिन के हो जाए, तब उनका खतना किया जाए। (उत्पत्ति 17ः12)
#6. अब्राम कितने वर्ष का हो गया, तब यहोवा ने उसको दर्शन देकर कहा “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ, मेरी उपस्थिति में चल और सिद्ध हो जा” ?
उत्तर का संदर्भ:- जब अब्राम निन्नानवे वर्ष का हो गया, तब यहोवा ने उसको दर्शन देकर कहा मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर हूं; मेरी उपस्थिति में चल और सिद्ध होता जा। (उत्पत्ति 17ः01)
#7. इश्माएल की खलड़ी का खतना हुआ तब वह कितने वर्ष का था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब उसके पुत्र इश्माएल की खलड़ी का खतना हुआ तब वह तेरह वर्ष का था। (उत्पत्ति 17ः25)
#8. यहोवा ने अब्राहम से कहा मैं सारा को आशीष दूँगा, और तुझ को उसके द्वारा एक पुत्र दूँगा तब अब्राहम की आयु कितने वर्ष की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब इब्राहीम मुंह के बल गिर पड़ा और हंसा, और अपने मन ही मन कहने लगा, क्या सौ वर्ष के पुरूष के भी सन्तान होगा और क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी? (उत्पत्ति 17ः17)
#9. अब्राहम की खलड़ी का खतना हुआ तब वह कितने वर्ष का था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब इब्राहीम की खलड़ी का खतना हुआ तब वह निन्नानवे वर्ष का था। (उत्पत्ति 17ः24)
#10. परमेश्वर ने अब्राहम के साथ जो वाचा बाँधी थी उसका क्या चिन्ह होगा कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना; जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा। (उत्पत्ति 17ः11)
#11. यहोवा ने अब्राम से कहा मैं तेरे साथ वाचा बाँधूँगा, और तेरे वंश को अत्यन्त ही बढ़ाऊँगा तब अब्राम ने क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब अब्राम मुंह के बल गिरा: और परमेश्वर उससे यों बातें कहता गया, (उत्पत्ति 17ः03)
#12. यहोवा ने अब्राम से अब से तेरा नाम अब्राम न रहेगा, परन्तु तेरा नाम अब्राहम होगा; क्यों होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो अब से तेरा नाम अब्राम न रहेगा परन्तु तेरा नाम इब्राहीम होगा क्योंकि मैं ने तुझे जातियों के समूह का मूलपिता ठहरा दिया है। (उत्पत्ति 17ः05)
#13. यहोवा ने अब्राहम को इश्माएल से कितने प्रधान उत्पन्न होंगे, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और इश्माएल के विषय में भी मैं ने तेरी सुनी है: मैं उसको भी आशीष दूंगा, और उसे फुलाऊं फलाऊंगा और अत्यन्त ही बढ़ा दूंगा; उससे बारह प्रधान उत्पन्न होंगे, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊंगा। (उत्पत्ति 17ः20)
#14. यहोवा ने अब्राहम से कहा मैं सारा को आशीष दूँगा, और तुझ को उसके द्वारा एक पुत्र दूँगा तब सारा की आयु कितने वर्ष की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब इब्राहीम मुंह के बल गिर पड़ा और हंसा, और अपने मन ही मन कहने लगा, क्या सौ वर्ष के पुरूष के भी सन्तान होगा और क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी? (उत्पत्ति 17ः17)
#15. परमेश्वर ने अब्राहम से “निश्चय तेरी पत्नी सारा के तुझ से एक पुत्र उत्पन्न होगा और तू उसका नाम क्या रखना कहा था” ?
उत्तर का संदर्भ:- तब परमेश्वर ने कहा, निश्चय तेरी पत्नी सारा के तुझ से एक पुत्र उत्पन्न होगा; और तू उसका नाम इसहाक रखना: और मैं उसके साथ ऐसी वाचा बान्धूंगा जो उसके पश्चात उसके वंश के लिये युग युग की वाचा होगी। (उत्पत्ति 17ः19)




