मरकुस अध्याय 8 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 8 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु को लोग क्या-क्या कहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने उत्तर दिया, कि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला; पर कोई कोई एलिय्याह; और कोई कोई भविष्यद्वक्ताओं में से एक भी कहते हैं। (मरकुस 08:28)
#2. यीशु ने अपने चेलों से पूछा ‘‘परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो’’ तो कौन से चेले ने जवाब दिया ‘‘तू मसीह है’’?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से पूछा; परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो पतरस ने उस को उत्तर दिया; तू मसीह है। (मरकुस 08:29)
#3. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा ‘‘क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे वह उसे खोएगा, पर जो कोई ……….और ……..के लिये अपना प्राण खोएगा, वह उसे बचाएगा।
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे वह उसे खोएगा, पर जो कोई मेरे और सुसमाचार के लिये अपना प्राण खोएगा, वह उसे बचाएगा। (मरकुस 08:35)
#4. यीशु ने किसे डाँटकर कहा ‘‘हे शैतान, मेरे सामने से दूर हो, क्योंकि तू परमेश्वर की बातों पर नहीं, परन्तु मनुष्य की बातों पर मन लगाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उस ने फिरकर, और अपने चेलों की ओर देखकर पतरस को झिड़क कर कहा; कि हे शैतान, मेरे साम्हने से दूर हो; क्योंकि तू परमेश्वर की बातों पर नहीं, परन्तु मनुष्य की बातों पर मन लगाता है। (मरकुस 08:33)
#5. भीड़ को खाना खिलाने के बाद यीशु और उसके चेले नाव पर चढ़कर कौन से देश को चले गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह तुरन्त अपने चेलों के साथ नाव पर चढ़कर दलमनूता देश को चला गया॥ (मरकुस 08:10)
#6. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार यीशु भीड़ को भूखा घर क्यों नहीं भेजना चाहते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं उन्हें भूखा घर भेज दूं, तो मार्ग में थक कर रह जाएंगे; क्योंकि इन में से कोई कोई दूर से आए हैं। (मरकुस 08:03)
#7. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार यीशु के साथ भीड़ कितने दिन तक थी ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझे इस भीड़ पर तरस आता है, क्योंकि यह तीन दिन से बराबर मेरे साथ हैं, और उन के पास कुछ भी खाने को नहीं। (मरकुस 08:02)
#8. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार कहाँ एक अंधे को यीशु के पास ले आए और उससे विनती की कि उसको छूए ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे बैतसैदा में आए; और लोग एक अन्धे को उसके पास ले आए और उस से बिनती की, कि उस को छूए। (मरकुस 08:22)
#9. मरकुस 08 अध्याय में यीशु ने एक अंधे को किस रीति से चंगा किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह उस अन्धे का हाथ पकड़कर उसे गांव के बाहर ले गया, और उस की आंखों में थूककर उस पर हाथ रखे, और उस से पूछा; क्या तू कुछ देखता है? (मरकुस 08:23)
#10. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार यीशु ने 07 रोटियों से कितने लोगों को खाना खिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और लोग चार हजार के लगभग थे; और उस ने उन को विदा किया। (मरकुस 08:09)
#11. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा ‘‘यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे और अपने ……… की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा।
उत्तर का संदर्भ:- यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे और अपने प्राण की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा? (मरकुस 08:36)
#12. कौन आकर उससे वाद-विवाद करने लगे, और उसे जाँचने के लिये उससे कोई स्वर्गीय चिन्ह माँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर फरीसी निकलकर उस से वाद-विवाद करने लगे, और उसे जांचने के लिये उस से कोई स्वर्गीय चिन्ह मांगा। (मरकुस 08:11)
#13. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार जब भीड़ खाकर तृप्त हो गए और शेष टुकड़ों के कितने टोकरे भरकर उठाए गए ?
उत्तर का संदर्भ:- सो वे खाकर तृप्त हो गए और शेष टृकड़ों के सात टोकरे भरकर उठाए। (मरकुस 08:08)
#14. यीशु के चेले बनने की शर्त बताइये ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने भीड़ को अपने चेलों समेत पास बुलाकर उन से कहा, जो कोई मेरे पीछे आना चाहे, वह अपने आपे से इन्कार करे और अपना क्रूस उठाकर, मेरे पीछे हो ले। (मरकुस 08:34)
#15. मरकुस 08 अध्याय के अनुसार यीशु ने पाँच हजार के लिये कितनी रोटियाँ तोड़ी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- कि जब मैं ने पांच हजार के लिये पांच रोटी तोड़ी थीं तो तुम ने टुकड़ों की कितनी टोकिरयां भरकर उठाईं? उन्होंने उस से कहा, बारह टोकरियां। (मरकुस 08:19)
#16. इस वचन को पूरा करें – यीशु ने कहा ‘‘जो कोई इस ……….और ………के बीच मुझसे और मेरी बातों से लजाएगा, मनुष्य का पुत्र भी जब वह पवित्र स्वर्गदूतों के साथ अपने पिता की महिमा सहित आएगा, तब उससे भी लजाएगा।
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई इस व्यभिचारी और पापी जाति के बीच मुझ से और मेरी बातों से लजाएगा, मनुष्य का पुत्र भी जब वह पवित्र दूतों के साथ अपने पिता की महिमा सहित आएगा, तब उस से भी लजाएगा। (मरकुस 08:38)




