मरकुस अध्याय 9 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 9 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने कहा यदि कोई बड़ा होना चाहे, तो क्या करें ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उस ने बैठकर बारहों को बुलाया, और उन से कहा, यदि कोई बड़ा होना चाहे, तो सब से छोटा और सब का सेवक बने। (मरकुस 09:35)
#2. यीशु ने विश्वास करनेवाले के लिये क्या हो सकता है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा; यदि तू कर सकता है; यह क्या बता है विश्वास करने वाले के लिये सब कुछ हो सकता है। (मरकुस 09:23)
#3. जब यीशु पहाड़ से अपने चेलों के पास आया तो कौन उनके साथ विवाद कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब वह चेलों के पास आया, तो देखा कि उन के चारों ओर बड़ी भीड़ लगी है और शास्त्री उन के साथ विवाद कर रहें हैं। (मरकुस 09:14)
#4. यीशु ने पहाड़ से उतरते हुए, अपने चेलों को रूपान्तरण की घटना के विषय में कब तक किसी से न कहना कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- पहाड़ से उतरते हुए, उस ने उन्हें आज्ञा दी, कि जब तक मनुष्य का पुत्र मरे हुओं में से जी न उठे, तब तक जो कुछ तुम ने देखा है वह किसी से न कहना। (मरकुस 09:09)
#5. गूंगी आत्मा उस लड़के को नाश करने के लिये कहाँ गिराया था?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा, बचपन से: उस ने इसे नाश करने के लिये कभी आग और कभी पानी में गिराया; परन्तु यदि तू कुछ कर सके, तो हम पर तरस खाकर हमारा उपकार कर। (मरकुस 09:22)
#6. जब यीशु ने उस लड़के को देखा जिसमें गूँगी आत्मा समाई थी, तो उस आत्मा ने उस लड़के को क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वे उसे उसके पास ले आए: और जब उस ने उसे देखा, तो उस आत्मा ने तुरन्त उसे मरोड़ा; और वह भूमि पर गिरा, और मुंह से फेन बहाते हुए लोटने लगा। (मरकुस 09:20)
#7. यीशु ने अपने कितने चेलों को एकान्त में किसी ऊँचे पहाड़ पर ले गया, और उनके सामने उसका रूप बदल गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और यूहन्ना को साथ लिया, और एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया; और उन के साम्हने उसका रूप बदल गया। (मरकुस 09:02)
#8. यीशु अपने साथ इनमें से किस चेले को एकान्त में किसी ऊँचे पहाड़ पर ले गया, और उनके सामने उसका रूप बदल गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और यूहन्ना को साथ लिया, और एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया; और उन के साम्हने उसका रूप बदल गया। (मरकुस 09:02)
#9. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जो कोई एक कटोरा पानी तुम्हें इसलिए पिलाए कि तुम ………… के हो तो मैं तुम से सच कहता हूँ कि वह अपना ……… किसी तरह से न खोएगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई एक कटोरा पानी तुम्हें इसलिये पिलाए कि तुम मसीह के हो तो मैं तुम से सच कहता हूं कि वह अपना प्रतिफल किसी रीति से न खोएगा। (मरकुस 09:41)
#10. यीशु ने ‘‘अपने में नमक रखो, और आपस में कैसे रहो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- नमक अच्छा है,पर यदि नमक की नमकीनी जाती रहे, तो उसे किस से स्वादित करोगे? अपने में नमक रखो, और आपस में मेल मिलाप से रहो॥ (मरकुस 09:50)
#11. यीशु से किसने कहा था कि हम यहाँ तीन मण्डप बनाएँ ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर पतरस ने यीशु से कहा; हे रब्बी, हमारा यहां रहना अच्छा है: इसलिये हम तीन मण्डप बनाएं; एक तेरे लिये, एक मूसा के लिये, और एक एलिय्याह के लिये। (मरकुस 09:05)
#12. यीशु के रूपान्तरण के समय एक बादल ने उन्हें छा लिया, और उस बादल में से क्या शब्द निकला था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब एक बादल ने उन्हें छा लिया, और उस बादल में से यह शब्द निकला, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है; उस की सुनो। (मरकुस 09:05)
#13. जब यीशु ने उस लड़के के पिता से जिसमें गूँगी आत्मा समाई थी ‘‘इसकी यह दशा कब से है’’ तो उसके पिता ने क्या बताया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने कहा, बचपन से: उस ने इसे नाश करने के लिये कभी आग और कभी पानी में गिराया; परन्तु यदि तू कुछ कर सके, तो हम पर तरस खाकर हमारा उपकार कर। (मरकुस 09:22)
#14. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जो कोई मेरे नाम से ऐसे बालकों में से किसी एक को भी ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है, और जो कोई मुझे ग्रहण करता है, वह मुझे नहीं, वरन …………… को ग्रहण करता है।
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई मेरे नाम से ऐसे बालकों में से किसी एक को भी ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है; और जो कोई मुझे ग्रहण करता, वह मुझे नहीं, वरन मेरे भेजने वाले को ग्रहण करता है॥ (मरकुस 09:37)
#15. यीशु ने कहा ‘‘जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं, किसी को ठोकर खिलाए तो उसके लिये भला यह कि ……………..?
उत्तर का संदर्भ:- पर जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं, किसी को ठोकर खिलाए तो उसके लिये भला यह है कि एक बड़ी चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाए और वह समुद्र में डाल दिया जाए। (मरकुस 09:42)
#16. यीशु के चेलो ने एकान्त में उससे पूछा, ‘‘हम उसे (गूँगी आत्मा को) क्यों न निकाल सके’’ तो यीशु ने क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह घर में आया, तो उसके चेलों ने एकान्त में उस से पूछा, हम उसे क्यों न निकाल सके? उस ने उन से कहा, कि यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से निकल नहीं सकती॥ (मरकुस 09:28-29)
#17. जब यीशु का रूपान्तरण हुआ तब उसके साथ चेलों को कौन बातें करते दिखाई दिये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्हें मूसा के साथ एलिय्याह दिखाई दिया; और वे यीशु के साथ बातें करते थे। (मरकुस 09:04)





very nice..god bless you!