मत्ती अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 17 Quiz Questions And Answers
November 21, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने चेलों से कहा मैं तुम से कहता हूँ, कि एलिय्याह आ चुका और उन्होंने उसे नहीं पहचाना, परन्तु जैसा चाहा वैसा ही उसके साथ किया, यीशु यहाँ किसे संदर्भित कर रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं तुम से कहता हूं, कि एलिय्याह आ चुका; और उन्होंने उसे नहीं पहचाना; परन्तु जैसा चाहा वैसा ही उसके साथ किया: इसी रीति से मनुष्य का पुत्र भी उन के हाथ से दुख उठाएगा। (मत्ती 17:12)
#2. यीशु और उसके चेले को कौन से नगर में मंदिर का कर देने के लिये पूछा गया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे कफरनहूम में पहुंचे, तो मन्दिर के लिये कर लेने वालों ने पतरस के पास आकर पूछा, कि क्या तुम्हारा गुरू मन्दिर का कर नहीं देता? उस ने कहा, हां देता तो है। (मत्ती 17:24)
#3. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो उसका वस्त्र किसके समान उजला हो गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उनके साम्हने उसका रूपान्तर हुआ और उसका मुंह सूर्य की नाईं चमका और उसका वस्त्र ज्योति की नाईं उजला हो गया। (मत्ती 17:02)
#4. जब यीशु पहाड़ पर से भीड़ के पास पहुँचे तो एक मनुष्य कहने लगा ‘‘हे प्रभु मेरे पुत्र पर दया कर ! क्योंकि उसके पुत्र को कौन सी बीमारी थी’’ ?
उत्तर का संदर्भ:- हे प्रभु, मेरे पुत्र पर दया कर; क्योंकि उस को मिर्गी आती है: और वह बहुत दुख उठाता है; और बार बार आग में और बार बार पानी में गिर पड़ता है। (मत्ती 17:15)
#5. यीशु उस पहाड़ पर जहाँ यीशु का रूपान्तर हुआ अपने साथ कितने चेलों को लेकर गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और उसके भाई यूहन्ना को साथ लिया, और उन्हें एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया। (मत्ती 17:01)
#6. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो उसका मुँह किसके समान चमका था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उनके साम्हने उसका रूपान्तर हुआ और उसका मुंह सूर्य की नाईं चमका और उसका वस्त्र ज्योति की नाईं उजला हो गया। (मत्ती 17:02)
#7. रूपान्तर की घटना के बाद जब वे पहाड़ से उतर रहे थे तब यीशु ने चेलों को कब तक जो कुछ तुम ने देखा है किसी से न कहने का निर्देश दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे पहाड़ से उतर रहे थे तब यीशु ने उन्हें यह आज्ञा दी; कि जब तक मनुष्य का पुत्र मरे हुओं में से न जी उठे तब तक जो कुछ तुम ने देखा है किसी से न कहना। (मत्ती 17:09)
#8. यीशु उस पहाड़ पर जहाँ यीशु का रूपान्तर हुआ था कौन-कौन से चेलों को अपने साथ लेकर गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और उसके भाई यूहन्ना को साथ लिया, और उन्हें एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया। (मत्ती 17:01)
#9. यीशु अपने चेलो को दुष्टात्मा की जाति किसके बिना नहीं निकलती कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- “परन्तु यह जाति प्रार्थना और उपवास के बिना नहीं निकलती। (मत्ती 17:21)
#10. यीशु के रूपान्तर की घटना के समय कौन से चेले ने यीशु से कहा था कि तेरी इच्छा हो तो मैं यहाँ तीन तम्बू बनाऊँ ?
उत्तर का संदर्भ:- इस पर पतरस ने यीशु से कहा, हे प्रभु, हमारा यहां रहना अच्छा है; इच्छा हो तो यहां तीन मण्डप बनाऊं; एक तेरे लिये, एक मूसा के लिये, और एक एलिय्याह के लिये। (मत्ती 17:04)
#11. यीशु के रूपान्तर के समय उजले बादल से शब्द निकला तो चेलों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- चेले यह सुनकर मुंह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए। (मत्ती 17:06)
#12. मत्ती 17 अध्याय के अनुसार यीशु ने कौन से शहर में पुनः अपने मृत्यु के विषय में भविष्यद्वाणी की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे गलील में थे, तो यीशु ने उन से कहा; मनुष्य का पुत्र मनुष्यों के हाथ में पकड़वाया जाएगा। (मत्ती 17:21)
#13. यीशु का जब रूपान्तर हुआ तो पुराने नियम के कौन से भविष्यद्वक्ता यीशु से बातें करते हुये चेलो को दिखाई दिये ?
उत्तर का संदर्भ:- और देखो, मूसा और एलिय्याह उसके साथ बातें करते हुए उन्हें दिखाई दिए। (मत्ती 17:03)
#14. यीशु के चेले लड़का में से दुष्टात्मा क्यों नहीं निकाल सके ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा, अपने विश्वास की घटी के कारण: क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह सकोगे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये अन्होनी न होगी। (मत्ती 17:20)
#15. यीशु के कहने पर पतरस ने कहाँ से सिक्का लाकर कर दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह भीड़ को विदा करके नाव पर चढ़ गया, और मगदन देश के सिवानों में आया॥ (मत्ती 17:27)
#16. यीशु के रूपान्तर के समय उजले बादल से क्या शब्द निकला था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह बोल ही रहा था, कि देखो, एक उजले बादल ने उन्हें छा लिया, और देखो; उस बादल में से यह शब्द निकला, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिस से मैं प्रसन्न हूं: इस की सुनो। (मत्ती 17:05)





🙏Praise the lord 🙏God bless you🙏
Thank you, I like it.