Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

मत्ती अध्याय 19 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 19 Quiz Questions And Answers

01 कुरिन्थियों अध्याय 05 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. यीशु ने जवान को तू सिद्ध होना चाहता है, तो जा, अपना सब कुछ बेचकर गरीबों को बाँट दे और तुझे कहाँ धन मिलेगा कहते है ?

उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उस से कहा, यदि तू सिद्ध होना चाहता है; तो जा, अपना माल बेचकर कंगालों को दे; और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा; और आकर मेरे पीछे हो ले। (मत्ती 19:21)

#2. जिस किसी ने घरों या भाईयों या बहनों या पिता या माता या बाल-बच्चों या खेतों को यीशु के नाम के लिये छोड़ दिया है उनको क्या प्रतिफल मिलेगा ?

उत्तर का संदर्भ:- और जिस किसी ने घरों या भाइयों या बहिनों या पिता या माता या लड़केबालों या खेतों को मेरे नाम के लिये छोड़ दिया है, उस को सौ गुना मिलेगा: और वह अनन्त जीवन का अधिकारी होगा। (मत्ती 19:29)

#3. यीशु ने अपने चेलों से कहा, ‘‘मैं तुम से सच कहता हूँ, कि किसका स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना कठिन है ?

उत्तर का संदर्भ:- तब यीशु ने अपने चेलों से कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, कि धनवान का स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना कठिन है। (मत्ती 19:23)

#4. यीशु के पास आकर कौन कहने लगे कि “क्या हर एक कारण से अपनी पत्नी को त्यागना उचित है” ?

उत्तर का संदर्भ:- तब फरीसी उस की परीक्षा करने के लिये पास आकर कहने लगे, क्या हर एक कारण से अपनी पत्नी को त्यागना उचित है? (मत्ती 19:03)

#5. किस चेले ने पूछा कि ‘‘देख हम तो सब कुछ छोड़ के तेरे पीछे हो लिये हैं तो हमें क्या मिलेगा’’ ?

उत्तर का संदर्भ:- इस पर पतरस ने उस से कहा, कि देख, हम तो सब कुछ छोड़ के तेरे पीछे हो लिये हैं: तो हमें क्या मिलेगा? (मत्ती 19:27)

#6. कोई किस पाप को छोड़ और किसी कारण से अपनी पत्नी को त्याग कर, दूसरी से विवाह करे, वह व्यभिचार करता है ?

उत्तर का संदर्भ:- और मैं तुम से कहता हूं, कि जो कोई व्यभिचार को छोड़ और किसी कारण से अपनी पत्नी को त्यागकर, दूसरी से विवाह करे, वह व्यभिचार करता है: और जो उस छोड़ी हुई को विवाह करे, वह भी व्यभिचार करता है। (मत्ती 19:09)

#7. मत्ती 19 अध्याय के अनुसार यीशु ने एक जवान को यदि तू जीवन में प्रवेश करना चाहता है तो क्या कर कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने उस से कहा, तू मुझ से भलाई के विषय में क्यों पूछता है? भला तो एक ही है; पर यदि तू जीवन में प्रवेश करना चाहता है, तो आज्ञाओं को माना कर। (मत्ती 19:17)

#8. मत्ती 19 अध्याय के अनुसार यीशु ने फरीसियों को “मूसा ने क्यों तुम्हें अपनी पत्नी को छोड़ देने की अनुमति दी, परन्तु आरम्भ में ऐसा नहीं था कहते हैं” ?

उत्तर का संदर्भ:- उस ने उन से कहा, मूसा ने तुम्हारे मन की कठोरता के कारण तुम्हें अपनी अपनी पत्नी को छोड़ देने की आज्ञा दी, परन्तु आरम्भ में ऐसा नहीं था। (मत्ती 19:08)

#9. यीशु ने क्यों कहा “बालकों को मेरे पास आने दो, और उन्हें मना न करो” ?

उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने कहा, बालकों को मेरे पास आने दो: और उन्हें मना न करो, क्योंकि स्वर्ग का राज्य ऐसों ही का है। (मत्ती 19:14)

#10. जो सब कुछ छोड़कर यीशु के पीछे हो लिये हैं उनके लिये क्या पद रखा गया है ?

उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन से कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, कि नई उत्पत्ति से जब मनुष्य का पुत्र अपनी महिमा के सिहांसन पर बैठेगा, तो तुम भी जो मेरे पीछे हो लिये हो, बारह सिंहासनों पर बैठकर इस्राएल के बारह गोत्रों का न्याय करोगे। (मत्ती 19:28)

#11. जब लोग बालकों को उसके पास लाए, कि वह उन पर हाथ रखे और प्रार्थना करें, तो किसने उन्हें डाँटा ?

उत्तर का संदर्भ:- तब लोग बालकों को उसके पास लाए, कि वह उन पर हाथ रखे और प्रार्थना करे; पर चेलों ने उन्हें डांटा।(मत्ती 19:13)

#12. मत्ती 19 अध्याय के अनुसार यीशु का जवाब सुनकर वह जवान उदास होकर क्यों चला गया ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु वह जवान यह बात सुन उदास होकर चला गया, क्योंकि वह बहुत धनी था॥ (मत्ती 19:22)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

2 Replies to “मत्ती अध्याय 19 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 19 Quiz Questions And Answers”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *