यूहन्ना अध्याय 02 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | John Chapter 02 Quiz Questions And Answers
February 7, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. विवाह में जब दाखरस घट गया तो यीशु से किसने कहा कि “उन के पास दाखरस नहीं रहा” ?
उत्तर का संदर्भ:- जब दाखरस घट गया, तो यीशु की माता ने उस से कहा, कि उन के पास दाखरस नहीं रहा। (यूहन्ना 02ः03)
#2. गलील के काना में कौन से दिन किसी का विवाह था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर तीसरे दिन गलील के काना में किसी का ब्याह था, और यीशु की माता भी वहां थी। (यूहन्ना 02ः01)
#3. यीशु ने अपना पहला चमत्कार कहाँ किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहिला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया॥ (यूहन्ना 02ः11)
#4. विवाह में यहूदियों के शुद्ध करने की रीति के अनुसार कितने मटके रखे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- वहां यहूदियों के शुद्ध करने की रीति के अनुसार पत्थर के छ: मटके धरे थे, जिन में दो दो, तीन तीन मन समाता था। (यूहन्ना 02ः06)
#5. यरूशलेम के मंदिर में से भेड़ों और बैलों को मन्दिर से निकालने के लिए यीशु ने क्या इस्तेमाल किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और रस्सियों का कोड़ा बनाकर, सब भेड़ों और बैलों को मन्दिर से निकाल दिया, और सर्राफों के पैसे बिथरा दिए, और पीढ़ों को उलट दिया। (यूहन्ना 02ः15)
#6. यीशु ने यहूदियों को उत्तर में “इस मन्दिर को ढा दो, और मैं इसे कितने दिन में खड़ा कर दूँगा कहा” ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने उन को उत्तर दिया; कि इस मन्दिर को ढा दो, और मैं उसे तीन दिन में खड़ा कर दूंगा। (यूहन्ना 02ः19)
#7. यीशु काना नगर के विवाह से कहाँ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- इस के बाद वह और उस की माता और उसके भाई और उसके चेले कफरनहूम को गए और वहां कुछ दिन रहे॥ (यूहन्ना 02ः12)
#8. यीशु ने किससे कहा कि “इन्हें यहाँ से ले जाओ। मेरे पिता के घर को व्यापार का घर मत बनाओ” ?
उत्तर का संदर्भ:- और कबूतर बेचने वालों से कहा; इन्हें यहां से ले जाओ: मेरे पिता के भवन को व्यापार का घर मत बनाओ। (यूहन्ना 02ः16)
#9. यरूशलेम के मंदिर को बनाने में कितने साल लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदियों ने कहा; इस मन्दिर के बनाने में छियालीस वर्ष लगे हें, और क्या तू उसे तीन दिन में खड़ा कर देगा? (यूहन्ना 02ः20)
#10. यीशु के चेलों को कब स्मरण आया कि यीशु ने कहा था इस मन्दिर को ढा, दो और मैं इसे तीन दिन में खड़ा कर दूँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जब वह मुर्दों में से जी उठा तो उसके चेलों को स्मरण आया, कि उस ने यह कहा था; और उन्होंने पवित्र शास्त्र और उस वचन की जो यीशु ने कहा था, प्रतीति की॥ (यूहन्ना 02ः22)
#11. यीशु ने किस मन्दिर के विषय में कहाँ था कि इसे ढा, दो और मैं इसे खड़ा कर दूँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु उस ने अपनी देह के मन्दिर के विषय में कहा था। (यूहन्ना 02ः21)
#12. विवाह में जो मटके रखे गये थे वह मटके कौन से वस्तु के बने थे ?
उत्तर का संदर्भ:- वहां यहूदियों के शुद्ध करने की रीति के अनुसार पत्थर के छ: मटके धरे थे, जिन में दो दो, तीन तीन मन समाता था। (यूहन्ना 02ः06)
#13. यीशु यरूशलेम के मंदिर में सर्राफों के साथ-साथ क्या बेचनेवालों को पाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने मन्दिर में बैल और भेड़ और कबूतर के बेचने वालों ओर सर्राफों को बैठे हुए पाया। (यूहन्ना 02ः14)
#14. जब यहूदियों का फसह का पर्व निकट था तब यीशु कहाँ को गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदियों का फसह का पर्व निकट था और यीशु यरूशलेम को गया। (यूहन्ना 02ः13)
#15. यीशु ने गलील के काना में पानी का क्या बनाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- वे ले गए, जब भोज के प्रधान ने वह पानी चखा, जो दाखरस बन गया था, और नहीं जानता था, कि वह कहां से आया हे, ( परन्तु जिन सेवकों ने पानी निकाला था, वे जानते थे) तो भोज के प्रधान ने दूल्हे को बुलाकर, उस से कहा। (यूहन्ना 02ः09)





I am really impressed along with your writing abilities as smartly as with the layout to your weblog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to peer a nice blog like this one nowadays!