रोमियों अध्याय 04 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Romans Chapter 04 Quiz Questions And Answers
June 21, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार जो काम नहीं करता वरन् भक्तिहीन के धर्मी ठहराने वाले पर विश्वास करता है, उसका विश्वास उसके लिये क्या गिना जाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जो काम नहीं करता वरन् भक्तिहीन के धर्मी ठहरानेवाले पर विश्वास करता है, उसका विश्वास उसके लिये धार्मिकता गिना जाता है। (रोमियों 04ः05)
#2. काम करनेवाले की मजदूरी देना दान नहीं, परन्तु क्या समझा जाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- काम करनेवाले की मजदूरी देना दान नहीं, परन्तु हक्क समझा जाता है। (रोमियों 04ः04)
#3. अब्राहम के लिये उसका विश्वास धार्मिकता कब गिना गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तो वह कैसे गिना गया? खतने की दशा में या बिना खतने की दशा में? खतने की दशा में नहीं परन्तु बिना खतने की दशा में। (रोमियों 04ः10)
#4. अब्राहम ने खतने का चिन्ह क्यों पाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने खतने का चिह्न पाया कि उस विश्वास की धार्मिकता पर छाप हो जाए जो उसने बिना खतने की दशा में रखा था, जिससे वह उन सब का पिता ठहरे जो बिना खतने की दशा में विश्वास करते हैं ताकि वे भी धर्मी ठहरें; (रोमियों 04ः11)
#5. इस वचन को पूरा करें – ‘‘धन्य हैं वे जिनके ………….क्षमा हुए, और जिनके …………..ढाँपे गए।’’
उत्तर का संदर्भ:- “धन्य हैं वे जिनके अधर्म क्षमा हुए, और जिनके पाप ढाँपे गए। (रोमियों 04ः07)
#6. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह हमारे धर्मी ठहरने के लिये क्या किया गया ?
उत्तर का संदर्भ:- वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया। (रोमियों 04ः25)
#7. पवित्र शास्त्र के अनुसार अब्राहम ने परमेश्वर पर विश्वास किया और यह उसके लिये क्या गिना गया ?
उत्तर का संदर्भ:- पवित्रशास्त्र क्या कहता है? यह कि “अब्राहम ने परमेश्वर पर विश्वास किया, और यह उसके लिये धार्मिकता गिना गया।” (रोमियों 04ः03)
#8. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार अब्राहम हमारा कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये हम क्या कहें हमारे शारीरिक पिता अब्राहम को क्या प्राप्त हुआ? (रोमियों 04ः01)
#9. अब्राहम को यह प्रतिज्ञा कि वह जगत का वारिस होगा कैसे मिली थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यह प्रतिज्ञा कि वह जगत का वारिस होगा, न अब्राहम को न उसके वंश को व्यवस्था के द्वारा दी गई थी, परन्तु विश्वास की धार्मिकता के द्वारा मिली। (रोमियों 04ः13)
#10. अब्राहम एक सौ वर्ष का था, अपने मरे हुए से शरीर और सारा के गर्भ की मरी हुई की सी दशा जानकर भी किसमें निर्बल न हुआ ?
उत्तर का संदर्भ:- वह जो एक सौ वर्ष का था, अपने मरे हुए से शरीर और सारा के गर्भ की मरी हुई की सी दशा जानकर भी विश्वास में निर्बल न हुआ, (रोमियों 04ः19)
#11. इस वचन को पूरा करें – ‘‘धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर …………न ठहराए’’
उत्तर का संदर्भ:- “धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।” (रोमियों 04ः08)
#12. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार व्यवस्था परमेश्वर का क्या उपजाती है ?
उत्तर का संदर्भ:- व्यवस्था तो क्रोध उपजाती है, और जहाँ व्यवस्था नहीं वहाँ उसका उल्लंघन भी नहीं। (रोमियों 04ः15)
#13. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह हमारे अपराधों के लिये क्या किया गया ?
उत्तर का संदर्भ:- वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया। (रोमियों 04ः25)
#14. अब्राहम न अविश्वासी होकर परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर संदेह किया, पर विश्वास में दृढ़ होकर क्या की ?
उत्तर का संदर्भ:- और न अविश्वासी होकर परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर संदेह किया, पर विश्वास में दृढ़ होकर परमेश्वर की महिमा की; (रोमियों 04ः20)
#15. रोमियों 04 अध्याय के अनुसार अब्राहम ने निराशा में भी क्या रखकर विश्वास किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने निराशा में भी आशा रखकर विश्वास किया, इसलिये कि उस वचन के अनुसार कि “तेरा वंश ऐसा होगा,” वह बहुत सी जातियों का पिता हो। (रोमियों 04ः18)




