01 कुरिन्थियों अध्याय 05 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 05 Quiz Questions And Answers
July 20, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को तुम्हारा क्या करना अच्छा नहीं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारा घमण्ड करना अच्छा नहीं; क्या तुम नहीं जानते, कि थोड़ा सा खमीर पूरे गूंधे हुए आटे को खमीर कर देता है। (01कुरिन्थियों 05ः06)
#2. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को व्यभिचार करने वाले मनुष्य को हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से शरीर के विनाश के लिये किसको सौंपा जाए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- शरीर के विनाश के लिये शैतान को सौंपा जाए, ताकि उस की आत्मा प्रभु यीशु के दिन में उद्धार पाए। (01कुरिन्थियों 05ः05)
#3. थोड़ा सा खमीर पूरे गूँधे हुए आटे को क्या कर देता है ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारा घमण्ड करना अच्छा नहीं; क्या तुम नहीं जानते, कि थोड़ा सा खमीर पूरे गूंधे हुए आटे को खमीर कर देता है। (01कुरिन्थियों 05ः06)
#4. हमारा फसह कौन है, जो बलिदान हुआ है ?
उत्तर का संदर्भ:- पुराना खमीर निकाल कर, अपने आप को शुद्ध करो: कि नया गूंधा हुआ आटा बन जाओ; ताकि तुम अखमीरी हो, क्योंकि हमारा भी फसह जो मसीह है, बलिदान हुआ है। (01कुरिन्थियों 05ः07)
#5. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को आओ, हम उत्सव में आनन्द मनावें, न तो पुराने खमीर से और न बुराई और दुष्टता के खमीर से परन्तु किससे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो आओ हम उत्सव में आनन्द मनावें, न तो पुराने खमीर से और न बुराई और दुष्टता के खमीर से, परन्तु सीधाई और सच्चाई की अखमीरी रोटी से॥ (01कुरिन्थियों 05ः08)
#6. कुरिन्थियों की कलीसिया से पौलुस को व्यभिचार के विषय में क्या सुनने को मिला था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक सुनने में आता है, कि तुम में व्यभिचार होता है, वरन ऐसा व्यभिचार जो अन्यजातियों में भी नहीं होता, कि एक मनुष्य अपने पिता की पत्नी को रखता है। (01कुरिन्थियों 05ः01)
#7. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को व्यभिचार करने वाले विश्वासी के साथ कैसा रवैया अपनाते हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम शोक तो नहीं करते, जिस से ऐसा काम करने वाला तुम्हारे बीच में से निकाला जाता, परन्तु घमण्ड करते हो। (01कुरिन्थियों 05ः02)
#8. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को व्यभिचार होने पर भी तुम क्या नहीं करते कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम शोक तो नहीं करते, जिस से ऐसा काम करने वाला तुम्हारे बीच में से निकाला जाता, परन्तु घमण्ड करते हो। (01कुरिन्थियों 05ः02)
#9. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को मैं ने अपनी पत्री में तुम्हें किसकी संगती न करना लिखा है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं ने अपनी पत्री में तुम्हें लिखा है, कि व्यभिचारियों की संगति न करना। (01कुरिन्थियों 05ः09)
#10. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को पुराना खमीर निकाल कर अपने आप को शुद्ध करो कि तुम क्या बन जाओ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- पुराना खमीर निकाल कर, अपने आप को शुद्ध करो: कि नया गूंधा हुआ आटा बन जाओ; ताकि तुम अखमीरी हो, क्योंकि हमारा भी फसह जो मसीह है, बलिदान हुआ है। (01कुरिन्थियों 05ः07)
#11. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यदि कोई भाई कहलाकर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देनेवाला, या पियक्कड़, या अन्धेर करनेवाला हो, तो क्या मत करना कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मेरा कहना यह है; कि यदि कोई भाई कहला कर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देने वाला, या पियक्कड़, या अन्धेर करने वाला हो, तो उस की संगति मत करना; वरन ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना। (01कुरिन्थियों 05ः11)
#12. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम में ऐसा व्यभिचार होता है जो कहाँ भी नहीं होता कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक सुनने में आता है, कि तुम में व्यभिचार होता है, वरन ऐसा व्यभिचार जो अन्यजातियों में भी नहीं होता, कि एक मनुष्य अपने पिता की पत्नी को रखता है। (01कुरिन्थियों 05ः01)
#13. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को व्यभिचार करने वाले विश्वासी के साथ क्या रवैया अपनाना चाहिए कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम शोक तो नहीं करते, जिस से ऐसा काम करने वाला तुम्हारे बीच में से निकाला जाता, परन्तु घमण्ड करते हो।(01कुरिन्थियों 05ः02)