01 कुरिन्थियों अध्याय 07 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 07 Quiz Questions And Answers
July 23, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार ऐसा पति जो विश्वास न रखता हो, वह अपनी विश्वासी पत्नी के कारण क्या ठहरता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि ऐसा पति जो विश्वास न रखता हो, वह पत्नी के कारण पवित्र ठहरता है, और ऐसी पत्नी जो विश्वास नहीं रखती, पति के कारण पवित्र ठहरती है; नहीं तो तुम्हारे लड़केबाले अशुद्ध होते, परन्तु अब तो पवित्र हैं। (01कुरिन्थियों 07ः14)
#2. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार कोई स्त्री अपने पति से कब तक बन्धी रहती है ?
उत्तर का संदर्भ:- जब तक किसी स्त्री का पति जीवित रहता है, तब तक वह उस से बन्धी हुई है, परन्तु जब उसका पति मर जाए, तो जिस से चाहे विवाह कर सकती है, परन्तु केवल प्रभु में। (01कुरिन्थियों 07ः39)
#3. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार विवाहिता किस बात की चिन्ता में रहती है ?
उत्तर का संदर्भ:- विवाहिता और अविवाहिता में भी भेद है: अविवाहिता प्रभु की चिन्ता में रहती है, कि वह देह और आत्मा दोनों में पवित्र हो, परन्तु विवाहिता संसार की चिन्ता में रहती है, कि अपने पति को प्रसन्न रखे। (01कुरिन्थियों 07ः34)
#4. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार विवाहित विश्वासी मनुष्य किस बात की चिन्ता में रहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु विवाहित मनुष्य संसार की बातों की चिन्ता में रहता है, कि अपनी पत्नी को किस रीति से प्रसन्न रखे। (01कुरिन्थियों 07ः33)
#5. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार पौलुस ने जो खतना किया हुआ बुलाया गया हो, वह क्या न बने कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो खतना किया हुआ बुलाया गया हो, वह खतनारिहत न बने: जो खतनारिहत बुलाया गया हो, वह खतना न कराए। (01कुरिन्थियों 07ः18)
#6. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार पौलुस ने जो खतनारहित बुलाया गया हो, वह क्या न कराए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो खतना किया हुआ बुलाया गया हो, वह खतनारिहत न बने: जो खतनारिहत बुलाया गया हो, वह खतना न कराए। (01कुरिन्थियों 07ः18)
#7. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार ऐसी पत्नी जो विश्वास नहीं रखती, वह अपने विश्वासी पति के कारण क्या ठहरती है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि ऐसा पति जो विश्वास न रखता हो, वह पत्नी के कारण पवित्र ठहरता है, और ऐसी पत्नी जो विश्वास नहीं रखती, पति के कारण पवित्र ठहरती है; नहीं तो तुम्हारे लड़केबाले अशुद्ध होते, परन्तु अब तो पवित्र हैं। (01कुरिन्थियों 07ः14)
#8. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार जो स्वतंत्रता की दशा में प्रभु में बुलाया गया है, वह मसीह का क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो दास की दशा में प्रभु में बुलाया गया है, वह प्रभु का स्वतंत्र किया हुआ है: और वैसे ही जो स्वतंत्रता की दशा में बुलाया गया है, वह मसीह का दास है। (01कुरिन्थियों 07ः22)
#9. विवाह करना क्या रहने से भला है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यदि वे संयम न कर सकें, तो विवाह करें; क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है। (01कुरिन्थियों 07ः09)
#10. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किस डर से हर एक पुरूष की पत्नी, और हर एक स्त्री का पति हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु व्यभिचार के डर से हर एक पुरूष की पत्नी, और हर एक स्त्री का पति हो। (01कुरिन्थियों 07ः02)
#11. पौलुस ने न खतना कुछ है और न खतनारहित, परन्तु क्या मानना ही सब कुछ है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- न खतना कुछ है, और न खतनारिहत परन्तु परमेश्वर की आज्ञाओं को मानना ही सब कुछ है। (01कुरिन्थियों 07ः19)
#12. पति के देह पर किसका अधिकार है ?
उत्तर का संदर्भ:- पत्नी को अपनी देह पर अधिकार नहीं पर उसके पति का अधिकार है; वैसे ही पति को भी अपनी देह पर अधिकार नहीं, परन्तु पत्नी को। (01कुरिन्थियों 07ः04)
#13. पत्नी के देह पर किसका अधिकार है ?
उत्तर का संदर्भ:- पत्नी को अपनी देह पर अधिकार नहीं पर उसके पति का अधिकार है; वैसे ही पति को भी अपनी देह पर अधिकार नहीं, परन्तु पत्नी को। (01कुरिन्थियों 07ः04)
#14. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार जो दास की दशा में प्रभु में बुलाया गया है, वह प्रभु का क्या किया हुआ है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो दास की दशा में प्रभु में बुलाया गया है, वह प्रभु का स्वतंत्र किया हुआ है: और वैसे ही जो स्वतंत्रता की दशा में बुलाया गया है, वह मसीह का दास है। (01कुरिन्थियों 07ः22)
#15. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार अविवाहिता किस बात की चिन्ता में रहती है ?
उत्तर का संदर्भ:- विवाहिता और अविवाहिता में भी भेद है: अविवाहिता प्रभु की चिन्ता में रहती है, कि वह देह और आत्मा दोनों में पवित्र हो, परन्तु विवाहिता संसार की चिन्ता में रहती है, कि अपने पति को प्रसन्न रखे। (01कुरिन्थियों 07ः34)
#16. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार पति-पत्नी को को अपना-अपना एक-दूसरे के प्रति क्या पूरा करना चाहिए ?
उत्तर का संदर्भ:- पति अपनी पत्नी का हक पूरा करे; और वैसे ही पत्नी भी अपने पति का। (01कुरिन्थियों 07ः03)
#17. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार जिनका विवाह हो गया है उन्हें पौलुस मैं नही वरन् प्रभु क्या आज्ञा देता है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जिन का ब्याह हो गया है, उन को मैं नहीं, वरन प्रभु आज्ञा देता है, कि पत्नी अपने पति से अलग न हो। (01कुरिन्थियों 07ः10)
#18. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार पति-पत्नी केवल कुछ समय तक कैसे अलग रह सकते है ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम एक दूसरे से अलग न रहो; परन्तु केवल कुछ समय तक आपस की सम्मति से कि प्रार्थना के लिये अवकाश मिले, और फिर एक साथ रहो, ऐसा न हो, कि तुम्हारे असंयम के कारण शैतान तुम्हें परखे। (01कुरिन्थियों 07ः05)
#19. पौलुस अविवाहितों और विधवाओं के विषय में यदि वे संयम न कर सकें तो क्या करें कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यदि वे संयम न कर सकें, तो विवाह करें; क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है। (01कुरिन्थियों 07ः09)
#20. 01 कुरिन्थियों 07 अध्याय के अनुसार अविवाहित विश्वासी मनुष्य किस बात की चिन्ता में रहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- सो मैं यह चाहता हूं, कि तुम्हें चिन्ता न हो: अविवाहित पुरूष प्रभु की बातों की चिन्ता में रहता है, कि प्रभु को क्योंकर प्रसन्न रखे। (01कुरिन्थियों 07ः32)