01 कुरिन्थियों अध्याय 09 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 09 Quiz Questions And Answers
July 26, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को तुम प्रभु में मेरी प्रेरिताई पर क्या हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं औरों के लिये प्रेरित नहीं, तौभी तुम्हारे लिये तो हूं; क्योंकि तुम प्रभु में मेरी प्रेरिताई पर छाप हो। (01कुरिन्थियों 09ः02)
#2. 01 कुरिन्थियों 09 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जब कि हम ने तुम्हारे लिये आत्मिक वस्तुएँ बोईं, तो क्या यह कोई बड़ी बात है कि तुम्हारी कौन सी वस्तुओं की फसल काटें कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जब कि हम ने तुम्हारे लिये आत्मिक वस्तुएं बोई, तो क्या यह कोई बड़ी बात है, कि तुम्हारी शारीरिक वस्तुओं की फसल काटें। (01कुरिन्थियों 09ः11)
#3. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या तुम नहीं जानते कि दौड़ में तो दौड़ते सब ही हैं, परन्तु इनाम एक ही ले जाता है ? तुम मसीही दौड़ में कैसे दौड़ो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते, कि दौड़ में तो दौड़ते सब ही हैं, परन्तु इनाम एक ही ले जाता है तुम वैसे ही दौड़ो, कि जीतो। (01 कुरिन्थियों 09ः24)
#4. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को प्रभु ने भी ठहराया है कि जो लोग सुसमाचार सुनाते हैं, उनकी जीविका किससे हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसी रीति से प्रभु ने भी ठहराया, कि जो लोग सुसमाचार सुनाते हैं, उन की जीविका सुसमाचार से हो। (01कुरिन्थियों 09ः14)
#5. 01 कुरिन्थियों 09 अध्याय के अनुसार पौलुस यदि मैं क्या न करूँ तो मुझ पर हाय ! कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि मैं सुसमाचार सुनाऊं, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊं, तो मुझ पर हाय। (01कुरिन्थियों 09ः16)
#6. पौलुस 01 कुरिन्थियों 09 अध्याय में उचित है कि जोतनेवाला किससे जोते कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हां, हमारे लिये ही लिखा गया, क्योंकि उचित है, कि जोतने वाला आशा से जोते, और दावने वाला भागी होने की आशा से दावनी करे। (01कुरिन्थियों 09ः10)
#7. 01 कुरिन्थियों 09 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं सब मनुष्यों के लिये सब कुछ बना कि किसी न किसी रीति से कई एक का क्या कराऊँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं निर्बलों के लिये निर्बल सा बना, कि निर्बलों को खींच लाऊं, मैं सब मनुष्यों के लिये सब कुछ बना हूं, कि किसी न किसी रीति से कई एक का उद्धार कराऊं। (01 कुरिन्थियों 09ः22)
#8. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या तुम नहीं जानते जो मन्दिर में सेवा करते हैं, वे कहाँ से खाते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या तुम नहीं जानते कि जो पवित्र वस्तुओं की सेवा करते हैं, वे मन्दिर में से खाते हैं; और जो वेदी की सेवा करते हैं; वे वेदी के साथ भागी होते हैं? (01कुरिन्थियों 09ः13)
#9. हर एक पहलवान मुरझानेवाले मुकुट को पाने के लिये क्या करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और हर एक पहलवान सब प्रकार का संयम करता है, वे तो एक मुरझाने वाले मुकुट को पाने के लिये यह सब करते हैं, परन्तु हम तो उस मुकुट के लिये करते हैं, जो मुरझाने का नहीं। (01 कुरिन्थियों 09ः25)
#10. पौलुस सुसमाचार सुनाने में मैं मसीह का सुसमाचार क्या कर दूँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो मेरी कौन सी मजदूरी है? यह कि सुसमाचार सुनाने में मैं मसीह का सुसमाचार सेंत मेंत कर दूं; यहां तक कि सुसमाचार में जो मेरा अधिकार है, उस को मैं पूरी रीति से काम में लाऊं। (01कुरिन्थियों 09ः18)
#11. पौलुस ने यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरे लिये यह किसकी बात नहीं है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि मैं सुसमाचार सुनाऊं, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊं, तो मुझ पर हाय। (01कुरिन्थियों 09ः16)
#12. पौलुस सब से स्वतंत्र होने पर भी मैं ने अपने आप को सब का क्या बना दिया है कि अधिक लोगों को खींच लाऊँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि सब से स्वतंत्र होने पर भी मैं ने अपने आप को सब का दास बना दिया है; कि अधिक लोगों को खींच लाऊं। (01कुरिन्थियों 09ः19)
#13. पौलुस मैं अपनी देह को मारता कूटता और वश में लाता हूँ क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं अपनी देह को मारता कूटता, और वश में लाता हूं; ऐसा न हो कि औरों को प्रचार करके, मैं आप ही किसी रीति से निकम्मा ठहरूं॥ (01कुरिन्थियों 09ः27)
#14. 01 कुरिन्थियों 09 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हम अपना अधिकार काम में नहीं लाए; परन्तु सब कुछ सहते हैं कि हमारे द्वारा किसमें कुछ रूकावट न हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब औरों का तुम पर यह अधिकार है, तो क्या हमारा इस से अधिक न होगा? परन्तु हम यह अधिकार काम में नहीं लाए; परन्तु सब कुछ सहते हैं, कि हमारे द्वारा मसीह के सुसमाचार की कुछ रोक न हो। (01कुरिन्थियों 09ः12)
#15. पौलुस मैं दौड़ता हूँ, परन्तु कैसे नहीं दौड़ता कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये मैं तो इसी रीति से दौड़ता हूं, परन्तु बेठिकाने नहीं, मैं भी इसी रीति से मुक्कों से लड़ता हूं, परन्तु उस की नाईं नहीं जो हवा पीटता हुआ लड़ता है। (01कुरिन्थियों 09ः26)