Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

01 कुरिन्थियों अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 10 Quiz Questions And Answers

01 कुरिन्थियों अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. 01 कुरिन्थियों 10 अध्याय के अनुसार हमारे बापदादे में से कितनों ने व्यभिचार किया था, और उनमें से एक दिन में कितने मर गये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- और न हम व्यभिचार करें; जैसा उन में से कितनों ने किया: एक दिन में तेईस हजार मर गये। (01 कुरिन्थियों 10ः08)

#2. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम कैसी परीक्षा में नहीं पड़े, कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥ (01कुरिन्थियों 10ः13)

#3. पौलुस ने हमारे सब बापदादे ने एक ही आत्मिक भोजन किया कहा वह आत्मिक भोजन क्या था ?

उत्तर का संदर्भ:- और सब ने एक ही आत्मिक भोजन किया। (01कुरिन्थियों 10ः03)

#4. 01 कुरिन्थियों 10 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम यहूदियों, यूनानियों, और परमेश्वर की कलीसिया के लिये क्या न बनो कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- तुम न यहूदियों, न यूनानियों, और न परमेश्वर की कलीसिया के लिये ठोकर के कारण बनो। (01कुरिन्थियों 10ः32)

#5. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जैसा मैं भी सब बातों में सब को प्रसन्न रखता हूँ, और अपना नहीं परन्तु बहुतों का लाभ ढूंढता हूँ कि वे क्या पाएँ कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- जैसा मैं भी सब बातों में सब को प्रसन्न रखता हूं, और अपना नहीं, परन्तु बहुतों का लाभ ढूंढ़ता हूं, कि वे उद्धार पाएं। (01कुरिन्थियों 10ः33)

#6. हमारे पूर्वजों ने परमेश्वर को परखा था तब वे कैसे नष्ट हो गये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- और न हम प्रभु को परखें; जैसा उन में से कितनों ने किया, और सांपों के द्वारा नाश किए गए। (01 कुरिन्थियों 10ः09)

#7. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किससे बचे रहो कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- इस कारण, हे मेरे प्यारों मूर्ति पूजा से बचे रहो। (01कुरिन्थियों 10ः14)

#8. 1 कुरिन्थियों 10 अध्याय के अनुसार यदि अविश्वासियों में से कोई तुम्हें नेवता दे, और तुम जाना चाहो, तो खाने के विषय में क्या करना चाहिए ?

उत्तर का संदर्भ:- और यदि अविश्वासियों में से कोई तुम्हें नेवता दे, और तुम जाना चाहो, तो जो कुछ तुम्हारे साम्हने रखा जाए वही खाओ: और विवेक के कारण कुछ न पूछो। (01 कुरिन्थियों 10ः27)

#9. वह रोटी जिसे हम तोड़ते हैं, वह क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- वह धन्यवाद का कटोरा, जिस पर हम धन्यवाद करते हैं, क्या मसीह के लोहू की सहभागिता नहीं? वह रोटी जिसे हम तोड़ते हैं, क्या वह मसीह की देह की सहभागिता नहीं? (01कुरिन्थियों 10ः16)

#10. 01 कुरिन्थियों 10 अध्याय के अनुसार अन्यजाति जो बलिदान करते हैं वे किसके लिये बलिदान करते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- नहीं, वरन यह, कि अन्यजाति जो बलिदान करते हैं, वे परमेश्वर के लिये नहीं, परन्तु दुष्टात्माओं के लिये बलिदान करते हैं: और मैं नहीं चाहता, कि तुम दुष्टात्माओं के सहभागी हो। (01कुरिन्थियों 10ः20)

#11. 01 कुरिन्थियों 10 अध्याय के अनुसार यदि कोई तुम से कहे, ‘‘यह तो मूर्ति को बलि की हुई वस्तु है,’’ तो क्या करना चाहिए ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यदि कोई तुम से कहे, यह तो मूरत को बलि की हुई वस्तु है, तो उसी बताने वाले के कारण, और विवेक के कारण न खाओ। (01 कुरिन्थियों 10ः28)

#12. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ किसके लिये करो कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महीमा के लिये करो। (01 कुरिन्थियों 10ः31)

#13. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हमारे सब बापदादे बादल के नीचे थे, और सब के सब समुद्र के बीच से पार हो गए इस घटना को क्या कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- और सब ने बादल में, और समुद्र में, मूसा का बपितिस्मा लिया। (01कुरिन्थियों 10ः02)

#14. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को परमेश्वर सच्चा है और वह तुम्हें किससे बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा कहा ?

उत्तर का संदर्भ:- तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥ (01कुरिन्थियों 10ः13)

#15. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को इसलिये जो समझता है, ‘‘मैं स्थिर हूँ,’’ वह चौकस क्यों रहे कहते हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जो समझता है, कि मैं स्थिर हूं, वह चौकस रहे; कि कहीं गिर न पड़े। (01कुरिन्थियों 10ः12)

#16. पौलुस ने कहा सब ने एक ही आत्मिक जल पीया क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे जो उनके साथ-साथ चलती थी, और वह चट्टान कौन था ?

उत्तर का संदर्भ:- और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे, जो उन के साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था। (01कुरिन्थियों 10ः04)

#17. वह धन्यवाद का कटोरा, जिस पर हम धन्यवाद करते है, वह क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- वह धन्यवाद का कटोरा, जिस पर हम धन्यवाद करते हैं, क्या मसीह के लोहू की सहभागिता नहीं? वह रोटी जिसे हम तोड़ते हैं, क्या वह मसीह की देह की सहभागिता नहीं ? (01कुरिन्थियों 10ः16)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *