01 कुरिन्थियों अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 13 Quiz Questions And Answers
July 31, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. इनमें से प्रेम की विशेषता क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रेम धीरजवन्त है, और कृपाल है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं। (01 कुरिन्थियों 13ः04)
#2. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार यदि मैं अपनी सम्पूर्ण संपत्ति कंगालों को खिला दूँ, या अपनी देह जलाने के लिये दे दूँ, और प्रेम न रखूँ तो क्या होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि मैं अपनी सम्पूर्ण संपत्ति कंगालों को खिला दूं, या अपनी देह जलाने के लिये दे दूं, और प्रेम न रखूं, तो मुझे कुछ भी लाभ नहीं। (01 कुरिन्थियों 13ः03)
#3. यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूँ, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूँ और मुझे यहाँ तक पूरा विश्वास हो कि मैं पहाड़ों को हटा दूँ, परन्तु प्रेम न रखूँ तो मैं क्या हूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूं, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूं, और मुझे यहां तक पूरा विश्वास हो, कि मैं पहाड़ों को हटा दूं, परन्तु प्रेम न रखूं, तो मैं कुछ भी नहीं। (01कुरिन्थियों 13ः02)
#4. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार यदि मैं मनुष्यों और स्वर्गदूतों की बोलियाँ बोलूँ और प्रेम न रखूँ तो मैं क्या हूँ ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं मनुष्यों, और सवर्गदूतों की बोलियां बोलूं, और प्रेम न रखूं, तो मैं ठनठनाता हुआ पीतल, और झंझनाती हुई झांझ हूं। (01कुरिन्थियों 13ः01)
#5. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार क्या है जो कभी टलता नहीं है ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रेम कभी टलता नहीं; भविष्यद्वाणियां हों, तो समाप्त हो जाएंगी, भाषाएं हो तो जाती रहेंगी; ज्ञान हो, तो मिट जाएगा। (01 कुरिन्थियों 13ः08)
#6. इनमें से प्रेम की विशेषता क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है। (01 कुरिन्थियों 13ः05-06)
#7. इनमें से प्रेम की विशेषता क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। (01 कुरिन्थियों 13ः05)
#8. इनमें से प्रेम की विशेषता क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है। (01कुरिन्थियों 13ः05-06)
#9. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार हमारा ज्ञान अधूरा है, और हमारी भविष्यद्वाणी अधूरी है, परन्तु कब अधूरा मिट जाएगा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब सवर्सिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा। (01 कुरिन्थियों 13ः10)
#10. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार इनमें से कौन सी बातें स्थायी हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर अब विश्वास, आशा, प्रेम थे तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है। (01 कुरिन्थियों 13ः13)
#11. 01 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार इनमें से क्या सबसे बड़ा है ?
उत्तर का संदर्भ:- पर अब विश्वास, आशा, प्रेम थे तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है। (01 कुरिन्थियों 13ः13)