01 कुरिन्थियों अध्याय 16 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Corinthians Chapter 16 Quiz Questions And Answers
August 4, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जो कुछ करो कैसे करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कुछ करते हो प्रेम से करो॥ (01 कुरिन्थियों 16ः14)
#2. पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को चन्दे के विषय में जो पवित्र लोगों के लिये किया जाता है, जैसी आज्ञा मैं ने कौन सी कलीसिया को दी थी वैसा ही तुम भी करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अब उस चन्दे के विषय में जो पवित्र लोगों के लिये किया जाता है, जैसी आज्ञा मैं ने गलतिया की कलीसियाओं को दी, वैसा ही तुम भी करो। (01 कुरिन्थियों 16ः01)
#3. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जागते रहो, …………………में स्थिर रहो, ………………..करो, बलवन्त होओ।’’
उत्तर का संदर्भ:- जागते रहो, विश्वास में स्थिर रहो, पुरूषार्थ करो, बलवन्त होओ। (01 कुरिन्थियों 16ः13)
#4. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं कहाँ से होकर तुम्हारे पास आऊँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मैं मकिदुनिया होकर तुम्हारे पास आऊंगा क्योंकि मुझे मकिदूनिया होकर तो जाना ही है। (01 कुरिन्थियों 16ः05)
#5. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को कौन सी ऋतु तुम्हारे यहाँ काटूँ, तब जिस ओर मेरा जाना हो उस ओर तुम मुझे पहुँचा देना कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु सम्भव है कि तुम्हारे यहां ही ठहर जाऊं और शरद ऋतु तुम्हारे यंहा काटूं, तब जिस ओर मेरा जाना हो, उस ओर तुम मुझे पहुंचा दो। (01 कुरिन्थियों 16ः06)
#6. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय के अनुसार पौलुस किससे बहुत विनती की थी कि वह कुरिन्थियों के विश्वासियों के पास भाइयो के साथ जाए ?
उत्तर का संदर्भ:- और भाई अपुल्लोस से मैं ने बहुत बिनती की है कि तुम्हारे पास भाइयों के साथ जाए; परन्तु उस ने इस समय जाने की कुछ भी इच्छा न की, परन्तु जब अवसर पाएगा, तब आ जाएगा। (01 कुरिन्थियों 16ः12)
#7. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किसके विषय में कह रहे थे कि वह आ जाए, तो देखना कि वह तुम्हारे यहाँ निडर रहे; क्योंकि वह मेरे समान प्रभु का काम करता है ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि तीमुथियुस आ जाए, तो देखना, कि वह तुम्हारे यहां निडर रहे; क्योंकि वह मेरी नाईं प्रभु का काम करता है। (01 कुरिन्थियों 16ः10)
#8. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो कि वे कहाँ के पहले फल हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो, कि वे अखया के पहिले फल हैं, और पवित्र लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं। (01 कुरिन्थियों 16ः15)
#9. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को कौन से घराने के लोग पवित्र लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो, कि वे अखया के पहिले फल हैं, और पवित्र लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं। (01 कुरिन्थियों 16ः15)
#10. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं अब कहाँ तुम से भेंट करना नहीं चाहता कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं अब मार्ग में तुम से भेंट करना नहीं चाहता; परन्तु मुझे आशा है, कि यदि प्रभु चाहे तो कुछ समय तक तुम्हारे साथ रहूंगा। (01 कुरिन्थियों 16ः07)
#11. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं पिन्तेकुस्त तक कहाँ रहूँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं पेन्तिकुस्त तक इफिसुस में रहूंगा। (01 कुरिन्थियों 16ः08)
#12. 01 कुरिन्थियों 16 अध्याय के अनुसार पौलुस यदि कोई प्रभु से प्रेम न रखे तो वह क्या हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझ पौलुस का अपने हाथ का लिखा हुआ नमस्कार: यदि कोई प्रभु से प्रेम न रखे तो वह स्त्रापित हो। (01 कुरिन्थियों 16ः21)
#13. पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को कौन से दिन तुम में से हर एक अपनी आमदनी के अनुसार कुछ अपने पास रख छोड़ा करे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- सप्ताह के पहिले दिन तुम में से हर एक अपनी आमदनी के अनुसार कुछ अपने पास रख छोड़ा करे, कि मेरे आने पर चन्दा न करना पड़े। (01 कुरिन्थियों 16ः02)