02 कुरिन्थियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
August 6, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस और उसके साथी 02 कुरिन्थियों के पत्री में कौन सच्चा गवाह है कि हमारे उस वचन में जो तुम से कहा ‘हाँ’ और ‘नहीं’’ दोनो नहीं पाए जाते कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर सच्चा गवाह है, कि हमारे उस वचन में जो तुम से कहा हां और नहीं दानों पाई नहीं जातीं। (02 कुरिन्थियों 01ः18)
#2. इस वचन को पूरा करें -‘‘क्योंकि परमेश्वर की जितनी प्रतिज्ञाएँ हैं, वे सब उसी में …………….के साथ हैं। इसलिये उसके द्वारा ………………..भी हुई कि हमारे द्वारा परमेश्वर की महिमा हो।’’
उत्तर का संदर्भ:- क्याकि परमेश्वर की जितनी प्रतिज्ञाएं हैं, वे सब उसी में हां के साथ हैं: इसलिये उसके द्वारा आमीन भी हुई, कि हमारे द्वारा परमेश्वर की महिमा हो। (02 कुरिन्थियों 01ः20)
#3. पौलुस 02 कुरिन्थियों की पत्री में हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीश मसीह की ओर से तुम्हें क्या मिलती रहे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे॥ (02 कुरिन्थियों 01ः02)
#4. 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय के अनुसार जैसे मसीह के दुःखों में हम अधिक सहभागी होते हैं, वैसे ही हम मसीह के द्वारा किसमें अधिक सहभागी होते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जैसे मसीह के दुख हम को अधिक होते हैं, वैसे ही हमारी शान्ति भी मसीह के द्वारा अधिक होती है। (02 कुरिन्थियों 01ः05)
#5. पौलुस और उसके साथी 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय में कुरिन्थियों के विश्वासियों को यदि हम क्लेश पाते हैं, तो यह किसलिये है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि हम क्लेश पाते हैं, तो यह तुम्हारी शान्ति और उद्धार के लिये है और यदि शान्ति पाते हैं, तो यह तुम्हारी शान्ति के लिये है; जिस के प्रभाव से तुम धीरज के साथ उन क्लेशों को सह लेते हो, जिन्हें हम भी सहते हैं। (02 कुरिन्थियों 01ः06)
#6. पौलुस और उसके साथी परमेश्वर ने हमें मृत्यु के ऐसे सबड़े संकट से बचाया, और बचाएगा; और उस पर हमारी क्या आशा है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी ने हमें ऐसी बड़ी मृत्यु से बचाया, और बचाएगा; और उस से हमारी यह आशा है, कि वह आगे को भी बचाता रहेगा। (02 कुरिन्थियों 01ः10)
#7. पौलुस और उसके साथी 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय में कुरिन्थियों के विश्वासियों को जगत में और विशेष करके तुम्हारे बीच, हमारा चरित्र परमेश्वर के योग्य ऐसी पवित्रता और सच्चाई सहित था, जो शारीरिक ज्ञान से नहीं परन्तु किसके साथ था कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम अपने विवेक की इस गवाही पर घमण्ड करते हैं, कि जगत में और विशेष करके तुम्हारे बीच हमारा चरित्र परमेश्वर के योग्य ऐसी पवित्रता और सच्चाई सहित था, जो शारीरिक ज्ञान से नहीं, परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह के साथ था। (02 कुरिन्थियों 01ः12)
#8. 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी हमारा अभिषेक किसने किया है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो हमें तुम्हारे साथ मसीह में दृढ़ करता है, और जिस ने हमें अभिषेक किया वही परमेश्वर है। (02 कुरिन्थियों 01ः21)
#9. 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय में पौलुस अपने आप को किसकी इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित है, और भाई तीमुथियुस की ओर से परमेश्वर की उस कलीसिया के नाम जो कुरिन्थुस में है; और सारे अखया के सब पवित्र लोगों के नाम॥ (02 कुरिन्थियों 01ः01)
#10. 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय के अनुसार कुरिन्थियों की कलीसिया में परमेश्वर का पुत्र यीशु मसीह का प्रचार किसके द्वारा हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर का पुत्र यीशु मसीह जिसका हमारे द्वारा अर्थात मेरे और सिलवानुस और तीमुथियुस के द्वारा तुम्हारे बीच में प्रचार हुआ; उस में हां और नहीं दोनों न थीं; परन्तु, उस में हां ही हां हुई। (02 कुरिन्थियों 01ः19)
#11. इस वचन को पूरा करें – ‘‘हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, जो ………………का पिता और सब प्रकार की ………….का परमेश्वर है।’’
उत्तर का संदर्भ:- हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर, और पिता का धन्यवाद हो, जो दया का पिता, और सब प्रकार की शान्ति का परमेश्वर है। (02 कुरिन्थियों 01ः03)
#12. पौलुस और उसके साथी परमेश्वर ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में किसको हमारे मनों में दिया है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया॥ (02 कुरिन्थियों 01ः22)
#13. परमेश्वर हमारे सब क्लेशों में शान्ति क्यों देता है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह हमारे सब क्लेशों में शान्ति देता है; ताकि हम उस शान्ति के कारण जो परमेश्वर हमें देता है, उन्हें भी शान्ति दे सकें, जो किसी प्रकार के क्लेश में हों। (02 कुरिन्थियों 01ः04)
#14. पौलुस और उसके साथी 02 कुरिन्थियों 01 अध्याय में हम नहीं चाहते कि तुम हमारे उस क्लेश से अनजान रहो जो कहाँ हम पर पड़ा था कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयों, हम नहीं चाहते कि तुम हमारे उस क्लेश से अनजान रहो, जो आसिया में हम पर पड़ा, कि ऐसे भारी बोझ से दब गए थे, जो हमारी सामर्थ से बाहर था, यहां तक कि हम जीवन से भी हाथ धो बैठे थे। (02 कुरिन्थियों 01ः08)