02 कुरिन्थियों अध्याय 03 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 03 Quiz Questions And Answers
August 7, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
Results
#1. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हमारी पत्री तुम ही हो, जो हमारे हृदयों पर लिखी हुई है और उसे सब मनुष्य क्या करते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हमारी पत्री तुम ही हो, जो हमारे हृदयों पर लिखी हुई है, और उसे सब मनुष्य पहिचानते और पढ़ते है। (02 कुरिन्थियों 03ः02)
#2. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यह प्रगट है कि तुम कौन हो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यह प्रगट है, कि तुम मसीह की पत्री हो, जिस को हम ने सेवकों की नाईं लिखा; और जो सियाही से नहीं, परन्तु जीवते परमेश्वर के आत्मा से पत्थर की पटियों पर नहीं, परन्तु हृदय की मांस रूपी पटियों पर लिखी है। (02 कुरिन्थियों 03ः03)
#3. पौलुस 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय में कुरिन्थियों के विश्वासियों को यह नहीं कि हम अपने आप से इस योग्य हैं कि अपनी ओर से किसी बात का विचार कर सकें, पर हमारी योग्यता किसकी ओर से है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यह नहीं, कि हम अपने आप से इस योग्य हैं, कि अपनी ओर से किसी बात का विचार कर सकें; पर हमारी योग्यता परमेश्वर की ओर से है। (02 कुरिन्थियों 03ः05)
#4. 02 कुरिन्थियों के पत्री अनुसार शब्द मारता है, पर आत्मा क्या करता है ?
#5. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय के अनुसार इस्राएली मूसा के मुंह पर क्यों दृष्टि नहीं कर सकते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि मृत्यु की यह वाचा जिस के अक्षर पत्थरों पर खोदे गए थे, यहां तक तेजोमय हुई, कि मूसा के मुंह पर के तेज के कराण जो घटता भी जाता था, इस्त्राएल उसके मुंह पर दृष्टि नहीं कर सकते थे। (02 कुरिन्थियों 03ः07)
#6. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय के अनुसार पौलुस मूसा की व्यवस्था को कौन सी वाचा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जब दोषी ठहराने वाली वाचा तेजोमय थी, तो धर्मी ठहराने वाली वाचा और भी तेजोमय क्यों न होगी? (02 कुरिन्थियों 03ः09)
#7. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय के अनुसार मूसा ने अपने मुँह पर परदा क्यों डाला था ?
उत्तर का संदर्भ:- और मूसा की नाईं नहीं, जिस ने अपने मुंह पर परदा डाला था ताकि इस्त्राएली उस घटने वाली वस्तु के अन्त को न देखें। (02 कुरिन्थियों 03ः13)
#8. पौलुस इस्राएलियों के विषय में वे मतिमन्द हो गए, क्योंकि आज तक पुराना नियम पढ़ते समय उनके हृदयों पर वही परदा पड़ा रहता है, पर वह किसमें उठ जाता है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु वे मतिमन्द हो गए, क्योंकि आज तक पुराने नियम के पढ़ते समय उन के हृदयों पर वही परदा पड़ा रहता है; पर वह मसीह में उठ जाता है। (02 कुरिन्थियों 03ः14)
#9. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय के अनुसार प्रभु तो आत्मा है: और जहाँ कहीं प्रभु का आत्मा है वहाँ क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रभु तो आत्मा है: और जहां कहीं प्रभु का आत्मा है वहां स्वतंत्रता है। (02 कुरिन्थियों 03ः17)
#10. 02 कुरिन्थियों 03 अध्याय के अनुसार हम किसके द्वारा तेजस्वी रूप में अंश अंश करके बदलते जाते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी रूप में अंश अंश कर के बदलते जाते हैं॥ (02 कुरिन्थियों 03ः18)