02 कुरिन्थियों अध्याय 06 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 06 Quiz Questions And Answers
August 12, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस हर बात से परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं कहते हैं, इनमें से कौन-कौन सी बात से ?
उत्तर का संदर्भ:- पवित्रता से, ज्ञान से, धीरज से, कृपालुता से, पवित्र आत्मा से। (02 कुरिन्थियों 06ः06)
#2. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस हम परमेश्वर के क्या हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और हम जो उसके सहकर्मी हैं यह भी समझाते हैं, कि परमेश्वर का अनुग्रह जो तुम पर हुआ, व्यर्थ न रहने दो। (02 कुरिन्थियों 06ः01)
#3. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस हम किसी बात में ठोकर खाने का कोई भी अवसर नहीं देते क्यों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हम किसी बात में ठोकर खाने का कोई भी अवसर नहीं देते, कि हमारी सेवा पर कोई दोष न आए। (02 कुरिन्थियों 06ः03)
#4. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस शोक करनेवालों के समान हैं, परन्तु सर्वदा क्या करते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- शोक करने वालों के समान हैं, परन्तु सर्वदा आनन्द करते हैं, कंगालों के जैसे हैं, परन्तु बहुतों को धनवान बना देते हैं; ऐसे हैं जैसे हमारे पास कुछ नहीं तौभी सब कुछ रखते हैं। (02 कुरिन्थियों 06ः10)
#5. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस हर बात से परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं कहते हैं, इनमें से कौन-कौन सी बात से ?
उत्तर का संदर्भ:- सच्चे प्रेम से, सत्य के वचन से, परमेश्वर की सामर्थ से; धामिर्कता के हथियारों से जो दाहिने, बाएं हैं। (02 कुरिन्थियों 06ः07)
#6. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस हर बात से परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं कहते हैं, इनमें से कौन-कौन सी बात से ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु हर बात से परमेश्वर के सेवकों की नाईं अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं, बड़े धैर्य से, क्लेशों से, दिरद्रता से, संकटो से। (02 कुरिन्थियों 06ः04)
#7. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस हर बात से परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं कहते हैं, इनमें से कौन-कौन सी बात से ?
उत्तर का संदर्भ:- कोड़े खाने से, कैद होने से, हुल्लड़ों से, परिश्रम से, जागते रहने से, उपवास करने से। (02 कुरिन्थियों 06ः05)
#8. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस ने किसके साथ असमान जूए में न जुतों कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अविश्वासियों के साथ असमान जूए में न जुतो, क्योंकि धामिर्कता और अधर्म का क्या मेल जोल? या ज्योति और अन्धकार की क्या संगति? (02 कुरिन्थियों 06ः14)
#9. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं उनमें …………………..और उनमें चला फिरा करूँगा; और मैं उनका …………….. हूँगा, और वे मेरे लोग होंगे।’’
उत्तर का संदर्भ:- और मूरतों के साथ परमेश्वर के मन्दिर का क्या सम्बन्ध? क्योंकि हम तो जीवते परमेश्वर का मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है कि मैं उन में बसूंगा और उन में चला फिरा करूंगा; और मैं उन का परमेश्वर हूंगा, और वे मेरे लोग होंगे। (02 कुरिन्थियों 06ः16)
#10. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस अनजानों के सदृश हैं, तौभी क्या हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अनजानों के सदृश्य हैं; तौभी प्रसिद्ध हैं; मरते हुओं के जैसे हैं और देखो जीवित हैं; मार खाने वालों के सदृश हैं परन्तु प्राण से मारे नहीं जाते। (02 कुरिन्थियों 06ः09)
#11. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस मरते हुओं के समान है, और देखों क्या हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अनजानों के सदृश्य हैं; तौभी प्रसिद्ध हैं; मरते हुओं के जैसे हैं और देखो जीवित हैं; मार खाने वालों के सदृश हैं परन्तु प्राण से मारे नहीं जाते। (02 कुरिन्थियों 06ः09)
#12. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस यद्यपि भरमानेवालों जैसे मालूम होते हैं तौभी कैसे हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- आदर और निरादर से, दुरनाम और सुनाम से, यद्यपि भरमाने वालों के जैसे मालूम होते हैं तौभी सच्चे हैं। (02 कुरिन्थियों 06ः08)
#13. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को परमेश्वर का अनुग्रह जो तुम पर हुआ है, उसे क्या न जाने दो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और हम जो उसके सहकर्मी हैं यह भी समझाते हैं, कि परमेश्वर का अनुग्रह जो तुम पर हुआ, व्यर्थ न रहने दो। (02 कुरिन्थियों 06ः01)
#14. 02 कुरिन्थियों 06 अध्याय में पौलुस मार खाने वालों के सदृश हैं परन्तु क्या नहीं किये जाते कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अनजानों के सदृश्य हैं; तौभी प्रसिद्ध हैं; मरते हुओं के जैसे हैं और देखो जीवित हैं; मार खाने वालों के सदृश हैं परन्तु प्राण से मारे नहीं जाते। (02 कुरिन्थियों 06ः09)




