02 कुरिन्थियों अध्याय 08 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 08 Quiz Questions And Answers
August 16, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार पौलुस मुकिदुनिया की कलीसिया के विश्वासियों के विषय में क्लेश की बड़ी परीक्षा में उनके बड़े आनन्द और भारी कंगालपन में उनकी क्या बहुत बढ़ गई है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कि क्लेश की बड़ी परीक्षा में उन के बड़े आनन्द और भारी कंगालपन के बढ़ जाने से उन की उदारता बहुत बढ़ गई। (02 कुरिन्थियों 08ः02)
#2. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हम ने तीतुस के साथ उस भाई को भी भेज दिया है जिसका नाम किस विषय में सब कलीसिया में फैला हुआ है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और हम ने उसके साथ उस भाई को भेजा है जिस का नाम सुसमाचार के विषय में सब कलीसिया में फैला हुआ है। (02 कुरिन्थियों 08ः18)
#3. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को परमेश्वर का धन्यवाद हो, जिसने तुम्हारे लिये वही उत्साह किसके हृदय में डाल दिया है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर का धन्यवाद हो, जिस ने तुम्हारे लिये वही उत्साह तितुस के हृदय में डाल दिया है। (02 कुरिन्थियों 08ः16)
#4. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यदि कोई किसके विषय में पूछे, तो वह मेरा साथी और तुम्हारे लिये मेरा सहकर्मी है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि कोई तितुस के विषय में पूछे, तो वह मेरा साथी, और तुम्हारे लिये मेरा सहकर्मी है, और यदि हमारे भाइयों के विषय में पूछे, तो वे कलीसियाओं के भेजे हुए और मसीह की महिमा हैं। (02 कुरिन्थियों 08ः23)
#5. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हम तुम्हें परमेश्वर के उस अनुग्रह का समाचार देते हैं जो कहाँ की कलीसिया पर हुआ है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अब हे भाइयों, हम तुम्हें परमेश्वर के उस अनुग्रह का समाचार देते हैं, जो मकिदुनिया की कलीसियाओं पर हुआ है। (02 कुरिन्थियों 08ः01)
#6. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस हम इस बात में चौकस रहते हैं कि इस उदारता के काम के विषय में जिसकी सेवा हम करते हैं, कोई हम पर क्या न करने पाए कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हम इस बात में चौकस रहते हैं, कि इस उदारता के काम के विषय में जिस की सेवा हम करते हैं, कोई हम पर दोष न लगाने पाए। (02 कुरिन्थियों 08ः20)
#7. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जैसे तुम हर बात में अर्थात् विश्वास, वचन, ज्ञान और सब प्रकार के यत्न में, और उस प्रेम में जो हम से रखते हो, बढ़ते जाते हो, वैसे ही कौन से काम में भी बढ़ते जाओ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- सो जैसे हर बात में अर्थात विश्वास, वचन, ज्ञान और सब प्रकार के यत्न में, और उस प्रेम में, जो हम से रखते हो, बढ़ते जाते हो, वैसे ही इस दान के काम में भी बढ़ते जाओ। (02 कुरिन्थियों 08ः07)
#8. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस मकिदुनिया के विश्वासियों के विषय में मेरी यह गवाही है कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य भर वरन् कैसे दिया है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और उनके विषय में मेरी यह गवाही है, कि उन्होंने अपनी सामर्थ भर वरन सामर्थ से भी बाहर मन से दिया। (02 कुरिन्थियों 08ः03)
#9. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार पौलुस मकिदुनिया के विश्वासियों के विषय में इस दान में और किसमें भागी होने के अनुग्रह के विषय में, हम से बार-बार बहुत विनती की कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और इस दान में और पवित्र लोगों की सेवा में भागी होने के अनुग्रह के विषय में हम से बार बार बहुत बिनती की। (02 कुरिन्थियों 08ः04)
#10. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय में पौलुस ने क्योंकि जो बातें केवल प्रभु ही के निकट नहीं, परन्तु किसके निकट भी भली हैं हम उनकी चिन्ता करते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो बातें केवल प्रभु ही के निकट नहीं, परन्तु मनुष्यों के निकट भी भली हैं हम उन की चिन्ता करते हैं। (02 कुरिन्थियों 08ः21)
#11. इस वचन को पूरा करें – ‘‘जिसने बहुत बटोरा उसका कुछ ……………न निकला, और जिसने थोड़ा बटोरा उसका कुछ …………………..न निकला।’’
उत्तर का संदर्भ:- जैसा लिखा है, कि जिस ने बहुत बटोरा उसका कुछ अधिक न निकला और जिस ने थोड़ा बटोरा उसका कुछ कम न निकला॥ (02 कुरिन्थियों 08ः15)
#12. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार यदि मन की तैयारी हो तो दान किसके अनुसार ग्रहण भी होता है ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यदि मन की तैयारी हो तो दान उसके अनुसार ग्रहण भी होता है जो उसके पास है न कि उसके अनुसार जो उसके पास नहीं। (02 कुरिन्थियों 08ः12)
#13. 02 कुरिन्थियों 08 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को प्रभु यीशु मसीह धनी होकर भी तुम्हारे लिये क्या बन गया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिये कंगाल बन गया ताकि उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ। (02 कुरिन्थियों 08ः09)




