02 कुरिन्थियों अध्याय 11 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 11 Quiz Questions And Answers
August 19, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस को किस स्थान पर टोकरे में खिड़की से होकर शहरपनाह पर से उतारा गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- दमिश्क में अरितास राजा की ओर से जो हाकिम था, उस ने मेरे पकड़ने को दमिश्कियों के नगर पर पहरा बैठा रखा था। और मैं टोकरे में खिड़की से होकर भीत पर से उतारा गया, और उसके हाथ से बच निकला॥ (02 कुरिन्थियों 11ः33)
#2. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों में था तब कहाँ के भाइयों ने आकर उसकी घटी को पूरा किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- ओर जब तुम्हारे साथ था, और मुझे घटी हुई, तो मैं ने किसी पर भार नहीं दिया, क्योंकि भाइयों ने, मकिदुनिया से आकर मेरी घटी को पूरा किया: और मैं ने हर बात में अपने आप को तुम पर भार होने से रोका, और रोके रहूंगा। (02 कुरिन्थियों 11ः09)
#3. पौलुस ने कितना समय समुद्र में काटा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन बार मैं ने बेंतें खाई; एक बार पत्थरवाह किया गया; तीन बार जहाज जिन पर मैं चढ़ा था, टूट गए; एक रात दिन मैं ने समुद्र में काटा। (02 कुरिन्थियों 11ः25)
#4. पौलुस जिन जहाज, पर चढ़ा था वह कितनी बार टूट गए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन बार मैं ने बेंतें खाई; एक बार पत्थरवाह किया गया; तीन बार जहाज जिन पर मैं चढ़ा था, टूट गए; एक रात दिन मैं ने समुद्र में काटा। (02 कुरिन्थियों 11ः25)
#5. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं तो समझता हूँ कि मैं किसी बात में बड़े से बड़े किससे कम नहीं हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तो समझता हूँ, कि मैं किसी बात में बड़े से बड़े प्रेरितों से कम नहीं हूं। (02 कुरिन्थियों 11ः05)
#6. दमिश्क में किसकी ओर से जो हाकिम था, उसने पौलुस को पकड़ने के लिये दमिश्कियों के नगर पर पहरा बैठा रखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- दमिश्क में अरितास राजा की ओर से जो हाकिम था, उस ने मेरे पकड़ने को दमिश्कियों के नगर पर पहरा बैठा रखा था। (02 कुरिन्थियों 11ः32)
#7. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं तुम्हारे विषय में कौन सा धुन लगाए रहता हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं तुम्हारे विषय मे ईश्वरीय धुन लगाए रहता हूं, इसलिये कि मैं ने एक ही पुरूष से तुम्हारी बात लगाई है, कि तुम्हें पवित्र कुंवारी की नाईं मसीह को सौंप दूं। (02 कुरिन्थियों 11ः02)
#8. पौलुस ने कितनी बार यहूदियों के हाथ से उन्तालीस उन्तालीस कोड़े खाए थे ?
उत्तर का संदर्भ:- पांच बार मैं ने यहूदियों के हाथ से उन्तालीस उन्तालीस कोड़े खाए। (02 कुरिन्थियों 11ः24)
#9. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को यदि मैं वक्तव्य में अनाड़ी हूँ, तौभी किसमें नहीं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं व्क्तवय में अनाड़ी हूं, तौभी ज्ञान में नहीं; वरन हम ने इस को हर बात में सब पर तुम्हारे लिये प्रगट किया है। (02 कुरिन्थियों 11ः06)
#10. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार साँप ने अपनी चतुराई से किसको बहकाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं डरता हूं कि जैसे सांप ने अपनी चतुराई से हव्वा को बहकाया, वैसे ही तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए कहीं भ्रष्ट न किए जाएं। (02 कुरिन्थियों 11ः03)
#11. पौलुस पर कितनी बार पथराव किया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन बार मैं ने बेंतें खाई; एक बार पत्थरवाह किया गया; तीन बार जहाज जिन पर मैं चढ़ा था, टूट गए; एक रात दिन मैं ने समुद्र में काटा। (02 कुरिन्थियों 11ः25)
#12. पौलुस ने कितनी बार बेंतें खाईं थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन बार मैं ने बेंतें खाई; एक बार पत्थरवाह किया गया; तीन बार जहाज जिन पर मैं चढ़ा था, टूट गए; एक रात दिन मैं ने समुद्र में काटा। (02 कुरिन्थियों 11ः25)
#13. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं ने तुम्हें परमेश्वर का सुसमाचार कैसे सुनाया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्या इस में मैं ने कुछ पाप किया; कि मैं ने तुम्हें परमेश्वर का सुसमाचार सेंत मेंत सुनाया; और अपने आप को नीचा किया, कि तुम ऊंचे हो जाओ? (02 कुरिन्थियों 11ः07)
#14. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं ने अन्य कलीसियाओं को लूटा, अर्थात् मैं ने उनसे मजदूरी ली ताकि तुम्हारी क्या करूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं ने और कलीसियाओं को लूटा अर्थात मैं ने उन से मजदूरी ली, ताकि तुम्हारी सेवा करूं। (02 कुरिन्थियों 11ः08)
#15. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं ने एक ही पुरूष से तुम्हारी बात लगाई है कि तुम्हें किसके समान मसीह को सौंप दूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं तुम्हारे विषय मे ईश्वरीय धुन लगाए रहता हूं, इसलिये कि मैं ने एक ही पुरूष से तुम्हारी बात लगाई है, कि तुम्हें पवित्र कुंवारी की नाईं मसीह को सौंप दूं। (02 कुरिन्थियों 11ः02)
#16. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार कौन ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का रूप धारण कर सकता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और यह कुछ अचम्भे की बात नहीं क्योंकि शैतान आप भी ज्योतिमर्य स्वर्गदूत का रूप धारण करता है। (02 कुरिन्थियों 11ः14)
#17. 02 कुरिन्थियों 11 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो किसके साथ होनी चाहिए, कहीं भ्रष्ट न किए जाएँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं डरता हूं कि जैसे सांप ने अपनी चतुराई से हव्वा को बहकाया, वैसे ही तुम्हारे मन उस सीधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए कहीं भ्रष्ट न किए जाएं। (02 कुरिन्थियों 11ः03)




