02 कुरिन्थियों अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 12 Quiz Questions And Answers
August 22, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
Results
#1. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं मसीह में एक मनुष्य को जानता हूँ; न जाने देहसहित, न जाने देहरहित, परमेश्वर जानता है; ऐसा मनुष्य कहाँ तक उठा लिया गया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं मसीह में एक मनुष्य को जानता हूं, चौदह वर्ष हुए कि न जाने देह सहित, न जाने देह रहित, परमेश्वर जानता है, ऐसा मनुष्य तीसरे स्वर्ग तक उठा लिया गया। (02 कुरिन्थियों 12ः02)
#2. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं मसीह में एक मनुष्य को जानता हूँ; न जाने देहसहित, न जाने देहरहित, परमेश्वर जानता है, कि स्वर्ग लोक पर उठा लिया गया, और कैसी बातें सुनी कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- कि स्वर्ग लोक पर उठा लिया गया, और एसी बातें सुनीं जो कहने की नहीं; और जिन का मुंह पर लाना मनुष्य को उचित नहीं। (02 कुरिन्थियों 12ः04)
#3. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस अपने पर किसको छोड़, अपने विषय में घमण्ड न करूँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- ऐसे मनुष्य पर तो मैं घमण्ड करूंगा, परन्तु अपने पर अपनी निर्बलताओं को छोड़, अपने विषय में घमण्ड न करूंगा। (02 कुरिन्थियों 12ः05)
#4. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं किस कारण से फूल न जाऊँ, मेरे शरीर में एक काँटा चुभाया गया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और इसलिये कि मैं प्रकाशों की बहुतायत से फूल न जाऊं, मेरे शरीर में एक कांटा चुभाया गया अर्थात शैतान का एक दूत कि मुझे घूँसे मारे ताकि मैं फूल न जाऊं। (02 कुरिन्थियों 12ः07)
#5. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं ने प्रभु से कितनी बार विनती की कि मुझ से काटा दूर हो जाए कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इस के विषय में मैं ने प्रभु से तीन बार बिनती की, कि मुझ से यह दूर हो जाए। (02 कुरिन्थियों 12ः08)
#6. इस वचन को पूरा करें – ‘‘पर उसने मुझ से कहा, ‘‘मेरा …………. तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ्य ………………………में सिद्ध होती है।’’
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे। (02 कुरिन्थियों 12ः09)
#7. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड क्यों करूँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे। (02 कुरिन्थियों 12ः09)
#8. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस मैं मसीह के लिये इनमें से किसमें प्रसन्न हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इस कारण मैं मसीह के लिये निर्बलताओं, और निन्दाओं में, और दरिद्रता में, और उपद्रवों में, और संकटों में, प्रसन्न हूं; क्योंकि जब मैं निर्बल होता हूं, तभी बलवन्त होता हूं॥ (02 कुरिन्थियों 12ः10)
#9. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस प्रेरित के लक्षण भी तुम्हारे बीच में सब प्रकार के धीरज सहित कैसे कामों से दिखाए गये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रेरित के लक्षण भी तुम्हारे बीच सब प्रकार के धीरज सहित चिन्हों, और अद्भुत कामों, और सामर्थ के कामों से दिखाए गए। (02 कुरिन्थियों 12ः12)
#10. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम कौन सी बात में दूसरी कलीसियाओं से कम थे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम कौन सी बात में और कलीसियाओं कम थे, केवल इस में कि मैं ने तुम पर अपना भार न रखा: मेरा यह अन्याय क्षमा करो। (02 कुरिन्थियों 12ः13)
#11. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को देखो, मैं कौन सी बार तुम्हारे पास आने को तैयार हूँ, और मैं तुम पर कोई भार न रखूँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, मैं तीसरी बार तुम्हारे पास आने को तैयार हूं, और मैं तुम पर कोई भार न रखूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारी सम्पत्ति नहीं, वरन तुम ही को चाहता हूं: क्योंकि लड़के-बालों को माता-पिता के लिये धन बटोरना न चाहिए, पर माता-पिता को लड़के-बालों के लिये। (02 कुरिन्थियों 12ः14)
#12. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं तुम्हारी संपत्ति नहीं वरन् किसको चाहता हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, मैं तीसरी बार तुम्हारे पास आने को तैयार हूं, और मैं तुम पर कोई भार न रखूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारी सम्पत्ति नहीं, वरन तुम ही को चाहता हूं: क्योंकि लड़के-बालों को माता-पिता के लिये धन बटोरना न चाहिए, पर माता-पिता को लड़के-बालों के लिये। (02 कुरिन्थियों 12ः14)
#13. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को मैं तुम्हारी किसके लिये बहुत आनन्द से खर्च करूँगा, वरन् आप भी खर्च हो जाऊँगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम्हारी आत्माओं के लिये बहुत आनन्द से खर्च करूंगा, वरन आप भी खर्च हो जाऊंगा: क्या जितना बढ़कर मैं तुम से प्रेम रखता हूं, उतना ही घटकर तुम मुझ से प्रेम रखोगे? (02 कुरिन्थियों 12ः15)
#14. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों के पास किसको भेजा था ?
उत्तर का संदर्भ:- मै ने तितुस को समझाकर उसके साथ उस भाई को भेजा, तो क्या तीतुस ने छल करके तुम से कुछ लिया? क्या हम एक ही आत्मा के चलाए न चले? क्या एक ही लीक पर न चले? (02 कुरिन्थियों 12ः18)
#15. 02 कुरिन्थियों 12 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्योंकि मुझे डर है, कहीं ऐसा न हो कि मैं आकर जैसा चाहता हूँ, वैसा तुम्हें न पाऊँ और तुम में इनमें से क्या हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मुझे डर है, कहीं ऐसा न हो, कि मैं आकर जैसे चाहता हूं, वैसे तुम्हें न पाऊं; और मुझे भी जैसा तुम नहीं चाहते वैसा ही पाओ, कि तुम में झगड़ा, डाह, क्रोध, विरोध, ईर्ष्या, चुगली, अभिमान और बखेड़े हों। (02 कुरिन्थियों 12ः20)




