02 कुरिन्थियों अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Corinthians Chapter 13 Quiz Questions And Answers
August 25, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या बनते जाओं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा। (02 कुरिन्थियों 13ः11)
#2. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को जब हम निर्बल हैं और तुम बलवन्त हो, तो हम क्या होते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- जब हम निर्बल हैं, और तुम बलवन्त हो, तो हम आनन्दित होते हैं, और यह प्रार्थना भी करते हैं, कि तुम सिद्ध हो जाओ। (02 कुरिन्थियों 13ः09)
#3. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किसका दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा। (02 कुरिन्थियों 13ः11)
#4. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को ढाढ़स रखने के साथ और क्या रखो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा। (02 कुरिन्थियों 13ः11)
#5. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को तुम तो किस बात का प्रमाण चाहते हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम तो इस का प्रमाण चाहते हो, कि मसीह मुझ में बोलता है, जो तुम्हारे लिये निर्बल नहीं; परन्तु तुम में सामर्थी है। (02 कुरिन्थियों 13ः03)
#6. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार कुरिन्थियों के विश्वासियों को पौलुस कितने गवाहों के मुँह से हर एक बात ठहराई जाएगी कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अब तीसरी बार तुम्हारे पास आता हूं: दो या तीन गवाहों के मुंह से हर एक बात ठहराई जाएगी। (02 कुरिन्थियों 13ः1)
#7. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को किस बात में अपने आप को परखने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अपने आप को परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आप को जांचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो। (02 कुरिन्थियों 13ः05)
#8. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हम सत्य के विरोध में कुछ नहीं कर सकते, पर किसके लिये ही कर सकते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम सत्य के विरोध में कुछ नहीं कर सकते, पर सत्य के लिये कर सकते हैं। (02 कुरिन्थियों 13ः08)
#9. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को क्या रहो कहते हैं?
उत्तर का संदर्भ:- निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा। (02 कुरिन्थियों 13ः11)
#10. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को हम अपने परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि तुम क्या न करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और हम अपने परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि तुम कोई बुराई न करो; इसलिये नहीं, कि हम खरे देख सकें, पर इसलिये कि तुम भलाई करो, चाहे हम निकम्मे ही ठहरें। (02 कुरिन्थियों 13ः07)
#11. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को अब मैं कौन सी बार तुम्हारे पास आता हूँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- अब तीसरी बार तुम्हारे पास आता हूं: दो या तीन गवाहों के मुंह से हर एक बात ठहराई जाएगी। (02 कुरिन्थियों 13ः01)
#12. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय के अनुसार मसीह निर्बलता के कारण क्रूस पर चढ़ाया तो गया, तौभी परमेश्वर की सामर्थ्य से क्या है ?
उत्तर का संदर्भ:- वह निर्बलता के कारण क्रूस पर चढ़ाया तो गया, तौभी परमेश्वर की सामर्थ से जीवित है, हम भी तो उस में निर्बल हैं; परन्तु परमेश्वर की सामर्थ से जो तुम्हारे लिये है, उसके साथ जीएंगे। (02 कुरिन्थियों 13ः04)
#13. 02 कुरिन्थियों 13 अध्याय में पौलुस कुरिन्थियों के विश्वासियों को कैसे रहो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- निदान, हे भाइयो, आनन्दित रहो; सिद्ध बनते जाओ; ढाढ़स रखो; एक ही मन रखो; मेल से रहो, और प्रेम और शान्ति का दाता परमेश्वर तुम्हारे साथ होगा। (02 कुरिन्थियों 13ः11)