गलातियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Galatians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
August 26, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. कहां की कलीसिया जो मसीह में थीं, पौलुस का मुंह कभी नहीं देखा था, परन्तु सुना करती थीं कि जो हमें पहले सताता था, वह अब उसी विश्वास का सुसमाचार सुनाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यहूदिया की कलीसियाओं ने जो मसीह में थी, मेरा मुँह तो कभी नहीं देखा था। (गलातियों 01ः22)
#2. यीशु मसीह अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें किससे छुड़ाए ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी ने अपने आप को हमारे पापों के लिये दे दिया, ताकि हमारे परमेश्वर और पिता की इच्छा के अनुसार हमें इस वर्तमान बुरे संसार से छुड़ाए। (गलातियों 01ः04)
#3. पौलुस जब यहूदी मत में था तो परमेश्वर की कलीसिया के साथ कैसा व्यवहार करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहूदी मत में जो पहिले मेरा चाल चलन था, तुम सुन चुके हो; कि मैं परमेश्वर की कलीसिया को बहुत ही सताता और नाश करता था। (गलातियों 01ः13)
#4. पौलुस विश्वासी होने के बाद दमिश्क में कितने वर्ष रहकर यरूशलेम गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर तीन बरस के बाद मैं कैफा से भेंट करने के लिये यरूशलेम को गया, और उसके पास पन्द्रह दिन तक रहा। (गलातियों 01ः18)
#5. पौलुस जब यहूदी मत में था तब अपने बापदादों की परम्पराओं के लिये कैसा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने बहुत से जाति वालों से जो मेरी अवस्था के थे यहूदी मत में बढ़ता जाता था और अपने बाप दादों के व्यवहारों में बहुत ही उत्तेजित था। (गलातियों 01ः14)
#6. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को अपने आप को किसके द्वारा प्रेरित हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस की, जो न मनुष्यों की ओर से, और न मनुष्य के द्वारा, वरन यीशु मसीह और परमेश्वर पिता के द्वारा, जिस ने उस को मरे हुओं में से जिलाया, प्रेरित है। (गलातियों 01ः01)
#7. पौलुस परमेश्वर ने मुझे कब से ठहराया और अपने अनुग्रह से बुला लिया कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु परमेश्वर की, जिस ने मेरी माता के गर्भ ही से मुझे ठहराया और अपने अनुग्रह से बुला लिया, (गलातियों 01ः15)
#8. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को यदि हम, या स्वर्ग से कोई दूत भी उस सुसमाचार को छोड़ जो हम ने तुमको सुनाया है, कोई और सुसमाचार तुम्हें सुनाए तो क्या हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यदि हम या स्वर्ग से कोई दूत भी उस सुसमाचार को छोड़ जो हम ने तुम को सुनाया है, कोई और सुसमाचार तुम्हें सुनाए, तो श्रापित हो। (गलातियों 01ः08)
#9. पौलुस विश्वासी होने के बाद वह दमिश्क से यरूशलेम गया तब कैफा के पास कितने दिन तक रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर तीन बरस के बाद मैं कैफा से भेंट करने के लिये यरूशलेम को गया, और उसके पास पन्द्रह दिन तक रहा। (गलातियों 01ः18)
#10. पौलुस विश्वासी होने के बाद वह दमिश्क से यरूशलेम किससे मिलने गये थे?
उत्तर का संदर्भ:- फिर तीन बरस के बाद मैं कैफा से भेंट करने के लिये यरूशलेम को गया, और उसके पास पन्द्रह दिन तक रहा। (गलातियों 01ः18)
#11. पौलुस यरूशलेम में कैफा के अलावा और किससे मिला था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु प्रभु के भाई याकूब को छोड़ और प्रेरितों में से किसी से न मिला। (गलातियों 01ः19)
#12. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को हे भाइयो, मैं तुम्हें बताए देता हूँ कि जो सुसमाचार मैं ने सुनाया है वह किसका नहीं है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, मैं तुम्हें जताए देता हूं, कि जो सुसमाचार मैं ने सुनाया है, वह मनुष्य का सा नहीं। (गलातियों 01ः11)
#13. गलातियों की कलीसिया ऐसा क्या करने लगी थी जिससे पौलुस को आश्चर्य हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझे आश्चर्य होता है, कि जिस ने तुम्हें मसीह के अनुग्रह से बुलाया उस से तुम इतनी जल्दी फिर कर और ही प्रकार के सुसमाचार की ओर झुकने लगे। (गलातियों 01ः06)
#14. पौलुस अपने बहुत से जातिवालों से जो उसकी अवस्था के थे, यहूदी मत में उनकी अपेक्षा कैसा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने बहुत से जाति वालों से जो मेरी अवस्था के थे यहूदी मत में बढ़ता जाता था और अपने बाप दादों के व्यवहारों में बहुत ही उत्तेजित था। (गलातियों 01ः14)
#15. पौलुस गलातियों की कलीसिया को जो सुसमाचार मैंने सुनाया था वह कहां से मिला है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह मुझे मनुष्य की ओर से नहीं पहुंचा, और न मुझे सिखाया गया, पर यीशु मसीह के प्रकाश से मिला। (गलातियों 01ः12)
#16. पौलुस के जीवन में अन्यजातियों में सुसमाचार सुनाने के लिये यीशु मसीह प्रगट हुये तब वह दमिश्क को लौटने से पहले कहा गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और न यरूशलेम को उन के पास गया जो मुझ से पहिले प्रेरित थे, पर तुरन्त अरब को चला गया: और फिर वहां से दमिश्क को लौट आया॥ (गलातियों 01ः17)
#17. पौलुस यदि मैं अब तक मनुष्यों को ही प्रसन्न करता रहता तो क्या न होता कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यदि मैं अब तक मनुष्यों को ही प्रसन्न करता रहता, तो मसीह का दास न होता॥ (गलातियों 01ः10)
#18. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को परमेश्वर पिता और हमारे प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें क्या मिलती रहे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परमेश्वर पिता, और हमारे प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। (गलातियों 01ः03)