गलातियों अध्याय 02 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Galatians Chapter 02 Quiz Questions And Answers
August 28, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस कौन सी जाति का था ?
उत्तर का संदर्भ:- हम जो जन्म के यहूदी हैं, और पापी अन्यजातियों में से नहीं। (गलातियों 02ः15)
#2. कैफा कहाँ आया था, तब पौलुस ने उसके मुँह पर उसका सामना किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जब कैफा अन्ताकिया में आया तो मैं ने उसके मुंह पर उसका साम्हना किया, क्योंकि वह दोषी ठहरा था। (गलातियों 02ः11)
#3. गलातियों 02 अध्याय के अनुसार मनुष्य कैसे धर्मी ठहरता है ?
उत्तर का संदर्भ:- तौभी यह जानकर कि मनुष्य व्यवस्था के कामों से नहीं, पर केवल यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा धर्मी ठहरता है, हम ने आप भी मसीह यीशु पर विश्वास किया, कि हम व्यवस्था के कामों से नहीं पर मसीह पर विश्वास करने से धर्मी ठहरें; इसलिये कि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी धर्मी न ठहरेगा। (गलातियों 02ः16)
#4. पौलुस जो कुछ मैंने गिरा दिया यदि उसी को फिर बनाता हूँ, तो अपने आप को क्या ठहराता हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जो कुछ मैं ने गिरा दिया, यदि उसी को फिर बनाता हूं, तो अपने आप को अपराधी ठहराता हूं। (गलातियों 02ः18)
#5. पौलुस सीरिया और किलिकिया के प्रान्तों से वापस यरूशलेम किसे अपने साथ लेकर गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- चौदह वर्ष के बाद मैं बरनबास के साथ यरूशलेम को गया और तितुस को भी साथ ले गया। (गलातियों 02ः01)
#6. जब यहूदी विश्वासी अन्ताकिया आये तो उनकी उपस्थिति में पतरस का अन्यजातियों के प्रति कैसा व्यवहार था ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये कि याकूब की ओर से कितने लोगों के आने से पहिले वह अन्यजातियों के साथ खाया करता था, परन्तु जब वे आए, तो खतना किए हुए लोगों के डर के मारे उन से हट गया और किनारा करने लगा। (गलातियों 02ः12)
#7. याकूब की ओर से कुछ लोगों के आने से पहले पतरस का अन्यजातियों के प्रति कैसा व्यवहार था ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये कि याकूब की ओर से कितने लोगों के आने से पहिले वह अन्यजातियों के साथ खाया करता था, परन्तु जब वे आए, तो खतना किए हुए लोगों के डर के मारे उन से हट गया और किनारा करने लगा। (गलातियों 02ः12)
#8. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूँ, अब मैं जीवित न रहा, पर कौन मुझ में जीवित है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूं, और अब मैं जीवित न रहा, पर मसीह मुझ में जीवित है: और मैं शरीर में अब जो जीवित हूं तो केवल उस विश्वास से जीवित हूं, जो परमेश्वर के पुत्र पर है, जिस ने मुझ से प्रेम किया, और मेरे लिये अपने आप को दे दिया। (गलातियों 02ः20)
#9. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को मैं तो व्यवस्था के द्वारा व्यवस्था के लिये मर गया कि किसके लिये जीऊँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तो व्यवस्था के द्वारा व्यवस्था के लिये मर गया, कि परमेश्वर के लिये जीऊं। (गलातियों 02ः19)
#10. किसने किससे कहा – “जब तू यहूदी होकर अन्यजातियों के समान चलता है, और यहूदियो के समान नहीं चलता, तो तू अन्यजातियों को यहूदियों के समान चलने के लिये क्यों कहता है” ?
उत्तर का संदर्भ:- पर जब मैं ने देखा, कि वे सुसमाचार की सच्चाई पर सीधी चाल नहीं चलते, तो मैं ने सब के साम्हने कैफा से कहा; कि जब तू यहूदी होकर अन्यजातियों की नाईं चलता है, और यहूदियों की नाईं नहीं तो तू अन्यजातियों को यहूदियों की नाईं चलने को क्यों कहता है? (गलातियों 02ः14)
#11. पौलुस सीरिया और किलिकिया के प्रान्तों से वापस यरूशलेम किसके साथ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- चौदह वर्ष के बाद मैं बरनबास के साथ यरूशलेम को गया और तितुस को भी साथ ले गया। (गलातियों 02ः01)
#12. पौलुस गलातियों के विश्वासियों को मैं परमेश्वर के अनुग्रह को व्यर्थ नहीं ठहराता, क्योंकि यदि व्यवस्था के द्वारा धार्मिकता होती, तो मसीह का मरना क्या होता कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं परमेश्वर के अनुग्रह को व्यर्थ नहीं ठहराता, क्योंकि यदि व्यवस्था के द्वारा धामिर्कता होती, तो मसीह का मरना व्यर्थ होता॥ (गलातियों 02ः21)
#13. प्रेरितों ने पौलुस और बरनबास को संगति का दाहिना हाथ देकर किसकी सुधि लेने को कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- केवल यह कहा, कि हम कंगालों की सुधि लें, और इसी काम के करने का मैं आप भी यत्न कर रहा था। (गलातियों 02ः10)
#14. पौलुस के अनुसार खतना किये हुये लोगों को सुसमाचार सुनाने का काम किसे सौंपा गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु इसके विपरीत जब उन्होंने देखा, कि जैसा खतना किए हुए लोगों के लिये सुसमाचार का काम पतरस को सौंपा गया वैसा ही खतना रहितों के लिये मुझे सुसमाचार सुनाना सौंपा गया। (गलातियों 02ः07)
#15. पौलुस सीरिया और किलिकिया के प्रान्तों से वापस यरूशलेम कितने वर्ष बाद गया ?
उत्तर का संदर्भ:- चौदह वर्ष के बाद मैं बरनबास के साथ यरूशलेम को गया और तितुस को भी साथ ले गया। (गलातियों 02ः01)
#16. पौलुस का यरूशलेम जाना किसके अनुसार हुआ या यरूशलेम जाने केे लिये क्या प्रोत्साहित किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और मेरा जाना ईश्वरीय प्रकाश के अनुसार हुआ: और जो सुसमाचार मैं अन्यजातियों में प्रचार करता हूं, उस को मैं ने उन्हें बता दिया, पर एकान्त में उन्हीं को जो बड़े समझे जाते थे, ताकि ऐसा न हो, कि मेरी इस समय की, या अगली दौड़ धूप व्यर्थ ठहरे। (गलातियों 02ः02)
#17. प्रेरितों ने पौलुस में क्या देखा या जान लिया कि संगति का दाहिना हाथ दे दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब उन्होंने उस अनुग्रह को जो मुझे मिला था जान लिया, तो याकूब, और कैफा, और यूहन्ना ने जो कलीसिया के खम्भे समझे जाते थे, मुझ को और बरनबास को दाहिना हाथ देकर संग कर लिया, कि हम अन्यजातियों के पास जाएं, और वे खतना किए हुओं के पास। (गलातियों 02ः09)
#18. तीतुस कौन सी जाति का था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु तितुस भी जो मेरे साथ था और जो यूनानी है; खतना कराने के लिये विवश नहीं किया गया। (गलातियों 02ः03)
#19. पौलुस के अनुसार यरूशलेम में कलीसिया के खम्भे इनमें से किसको समझे जाते थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब उन्होंने उस अनुग्रह को जो मुझे मिला था जान लिया, तो याकूब, और कैफा, और यूहन्ना ने जो कलीसिया के खम्भे समझे जाते थे, मुझ को और बरनबास को दाहिना हाथ देकर संग कर लिया, कि हम अन्यजातियों के पास जाएं, और वे खतना किए हुओं के पास। (गलातियों 02ः09)
#20. खतना रहित लोगों या अन्यजाति लोगों को सुसमाचार सुनाने का काम किसे सौंपा गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु इसके विपरीत जब उन्होंने देखा, कि जैसा खतना किए हुए लोगों के लिये सुसमाचार का काम पतरस को सौंपा गया वैसा ही खतना रहितों के लिये मुझे सुसमाचार सुनाना सौंपा गया। (गलातियों 02ः07)