कुलुस्सियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Colossians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
September 5, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस अपने आप को किसकी इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित हूँ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे स्वामियों, अपने अपने दासों के साथ न्याय और ठीक ठीक व्यवहार करो, यह समझकर कि स्वर्ग में तुम्हारा भी एक स्वामी है॥ (कुलुस्सियों 01:01)
#2. कुलुस्सियों की कलीसिया सुसमाचार की शिक्षा किससे पाई थी जिसके विषय में पौलुस हमारे प्रिय सहकर्मी और हमारे लिये मसीह का विश्वासयोग्य सेवक है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी की शिक्षा तुम ने हमारे प्रिय सहकर्मी इपफ्रास से पाई, जो हमारे लिये मसीह का विश्वास योग्य सेवक है। (कुलुस्सियों 01ः07)
#3. कुलुस्सियों की पत्री के अनुसार किसमें हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु मसीह जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है। (कुलुस्सियों 01ः14)
#4. पौलुस और उसके साथी कुलुस्सियों के विश्वासियों के विषय में ऐसा क्या सुना था जिससे वे कुलुस्सियों के विश्वासियों के लिये नित्य या प्रतिदिन परमेश्वर से प्रार्थना करने लगे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम ने सुना है, कि मसीह यीशु पर तुम्हारा विश्वास है, और सब पवित्र लोगों से प्रेम रखते हो। (कुलुस्सियों 01ः04)
#5. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को हमारे पिता परमेश्वर की ओर से तुम्हें क्या प्राप्त होती रहे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मसीह में उन पवित्र और विश्वासी भाइयों के नाम जो कुलुस्से में रहते हैं॥ हमारे पिता परमेश्वर की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति प्राप्त होती रहे॥ (कुलुस्सियों 01ः02)
#6. परमेश्वर ने यीशु मसीह की शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा सब विश्वासियों का भी मेल कर लिया ताकि वह अपने सम्मुख सब विश्वासियों को कैसे बनाकर उपस्थित कराना चाहता है ?
उत्तर का संदर्भ:- ताकि तुम्हें अपने सम्मुख पवित्र और निष्कलंक, और निर्दोष बनाकर उपस्थित करे। (कुलुस्सियों 01ः22)
#7. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को उसकी महिमा की शक्ति के अनुसार सब प्रकार की सामर्थ्य से क्या होते जाओ, यहाँ तक कि आनन्द के साथ हर प्रकार से धीरज और सहनशीलता दिखा सको कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- ताकि तुम्हारा चाल-चलन प्रभु के योग्य हो, और वह सब प्रकार से प्रसन्न हो, और तुम में हर प्रकार के भले कामों का फल लगे, और परमेश्वर की पहिचान में बढ़ते जाओ। (कुलुस्सियों 01ः10)
#8. अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलौठा कौन है ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु मसीह वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलौठा है। (कुलुस्सियों 01ः15)
#9. किसमें सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई है, स्वर्ग की हों अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुताएं, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं किसके द्वारा और किसके लिये सृजी गई हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि यीशु मसीह में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुतांए, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं। (कुलुस्सियों 01ः16)
#10. इस वचन को पूरा करें – ‘‘ताकि तुम्हारा चाल-चलन प्रभु के योग्य हो, और वह सब प्रकार से प्रसन्न हो, और तुम में हर प्रकार से ………………. का फल लगे और तुम परमेश्वर की …………. में बढ़ते जाओ।’’
उत्तर का संदर्भ:- ताकि तुम्हारा चाल-चलन प्रभु के योग्य हो, और वह सब प्रकार से प्रसन्न हो, और तुम में हर प्रकार के भले कामों का फल लगे, और परमेश्वर की पहिचान में बढ़ते जाओ। (कुलुस्सियों 01ः10)
#11. पौलुस कुलुस्सियों के विश्वासियों को हम भी तुम्हारे लिये यह प्रार्थना और विनती करना नहीं छोड़ते कि तुम किसके सहित परमेश्वर की इच्छा की पहिचान में परिपूर्ण हो जाओ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसी लिये जिस दिन से यह सुना है, हम भी तुम्हारे लिये यह प्रार्थना करने और बिनती करने से नहीं चूकते कि तुम सारे आत्मिक ज्ञान और समझ सहित परमेश्वर की इच्छा की पहिचान में परिपूर्ण हो जाओ। (कुलुस्सियों 01ः09)
#12. कौन सब वस्तुओं में प्रथम है, सब वस्तुएं किसमें स्थिर रहती हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और यीशु मसीह सब वस्तुओं में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी में स्थिर रहती हैं। (कुलुस्सियों 01ः17)
#13. इस वचन को पूरा करें – ‘‘क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उसमें (यीशु मसीह) सारी ………. वास करें’’
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उस में सारी परिपूर्णता वास करे। (कुलुस्सियों 01ः19)
#14. कुलुस्सियों की पत्री के अनुसार सब वस्तुओं का मेलमिलाप परमेश्वर ने अपने से चाहे वे पृथ्वी पर की हों चाहे स्वर्ग में की हो कैसे कराया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके क्रूस पर बहे हुए लोहू के द्वारा मेल मिलाप करके, सब वस्तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग में की। (कुलुस्सियों 01ः20)
#15. परमेश्वर ने हमें किसके वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया है ?
उत्तर का संदर्भ:- उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया। (कुलुस्सियों 01ः13)