01 थिस्सलुनीकियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 01 Thessalonians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
September 7, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 01 थिस्सलुनीकियों की पत्री पौलुस के साथ-साथ और किसकी ओर से था ?
उत्तर का संदर्भ:- पौलुस और सिलवानुस और तीमुथियुस की ओर से थिस्सलुनिकियों की कलीसिया के नाम जो परमेश्वर पिता और प्रभु यीशु मसीह में है॥ अनुग्रह और शान्ति तुम्हें मिलती रहे॥ (01 थिस्सलुनीकियों 01ः01)
#2. 01 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार हमें आने वाले प्रकोप से कौन बचाता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके पुत्र के स्वर्ग पर से आने की बाट जोहते रहो जिसे उस ने मरे हुओं में से जिलाया, अर्थात यीशु की, जो हमें आने वाले प्रकोप से बचाता है॥ (01 थिस्सलुनीकियों 01ः10)
#3. 01 थिस्सलुनीकियों के अनुसार पौलुस थिस्सलुनीके के विश्वासियों के पास सुसमाचार न केवल शब्द मात्र ही में वरन् कैसे पहुँचा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हमारा सुसमाचार तुम्हारे पास न केवल वचन मात्र ही में वरन सामर्थ और पवित्र आत्मा, और बड़े निश्चय के साथ पहुंचा है; जैसा तुम जानते हो, कि हम तुम्हारे लिये तुम में कैसे बन गए थे। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः05)
#4. 01 थिस्सलुनीकियों के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को तुम कैसे वचन को मानकर हमारी और प्रभु की सी चाल चलने लगे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम बड़े क्लेश में पवित्र आत्मा के आनन्द के साथ वचन को मान कर हमारी और प्रभु की सी चाल चलने लगे। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः06)
#5. 01 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार पौलुस थिस्सलुनीकियों के विश्वासियों को अपने परमेश्वर और पिता के सामने इनमें से तुम्हारी कौन सी बातों को लगातार स्मरण करते हैं कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने परमेश्वर और पिता के साम्हने तुम्हारे विश्वास के काम, और प्रेम का परिश्रम, और हमारे प्रभु यीशु मसीह में आशा की धीरता को लगातार स्मरण करते हैं। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः03)
#6. 01 थिस्सलुनीकियों के अनुसार कहाँ के विश्वासियों की परमेश्वर पर विश्वास की चर्चा हर जगह फैल गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वे आप ही हमारे विषय में बताते हैं कि तुम्हारे पास हमारा आना कैसा हुआ; और तुम कैसे मूरतों से परमेश्वर की ओर फिरे ताकि जीवते और सच्चे परमेश्वर की सेवा करो। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः09)
#7. पौलुस और उसके साथी के अनुसार थिस्सलुनीके के विश्वासी कहां कहां के सब विश्वासियों के लिये आदर्श बन गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक कि मकिदुनिया और अखया के सब विश्वासियों के लिये तुम आदर्श बने। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः07)
#8. 01 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार पौलुस थिस्सलुनीकियों के विश्वासियों को हम अपनी प्रार्थनाओं में तुम्हें स्मरण करते और सदा तुम सब के विषय में क्या करते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हम अपनी प्रार्थनाओं में तुम्हें स्मरण करते और सदा तुम सब के विषय में परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः02)
#9. पौलुस और उसके साथी के अनुसार थिस्सलुनीके के विश्वासी इनमें से कैसे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और हे भाइयो, परमेश्वर के प्रिय लोगों हम जानतें हैं, कि तुम चुने हुए हो। (01 थिस्सलुनीकियों 01ः04)
#10. पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को किसकी बाट जोहने के लिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसके पुत्र के स्वर्ग पर से आने की बाट जोहते रहो जिसे उस ने मरे हुओं में से जिलाया, अर्थात यीशु की, जो हमें आने वाले प्रकोप से बचाता है॥ (01 थिस्सलुनीकियों 01ः10)