02 थिस्सलुनीकियों अध्याय 01 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Thessalonians Chapter 01 Quiz Questions And Answers
September 19, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 02 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार थिस्सलुनीकियों के विश्वासी ऐसा क्या कर रहे थे जिससे पौलुस और उसके साथी उनके लिये परमेश्वर का हर समय धन्यवाद करना चाहिये कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हे भाइयो, तुम्हारे विषय में हमें हर समय परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए, और यह उचित भी है इसलिये कि तुम्हारा विश्वास बहुत बढ़ता जाता है, और तुम सब का प्रेम आपस में बहुत ही होता जाता है। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः03)
#2. जो हमारे प्रभु यीशु के सुसमाचार को नही मानते जब प्रभु आएगा तब वे प्रभु के सामने से और उसकी शक्ति के तेज से दूर होकर कैसा दण्ड पाएँगे ?
उत्तर का संदर्भ:- वे प्रभु के साम्हने से, और उसकी शक्ति के तेज से दूर होकर अनन्त विनाश का दण्ड पाएंगे। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः09)
#3. प्रभु यीशु अपने सामर्थी दूतों के साथ धधकती हुई आग में स्वर्ग से आएगा तो किनसे पलटा लेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो परमेश्वर को नहीं पहचानते, और हमारे प्रभु यीशु के सुसमाचार को नहीं मानते उन से पलटा लेगा। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः08)
#4. प्रभु यीशु अपने सामर्थी दूतों के साथ किसमें स्वर्ग से प्रगट होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम्हें जो क्लेश पाते हो, हमारे साथ चैन दे; उस समय जब कि प्रभु यीशु अपने सामर्थी दूतों के साथ, धधकती हुई आग में स्वर्ग से प्रगट होगा। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः07)
#5. 02 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार परमेश्वर के निकट न्याय क्या है जो विश्वासियों को क्लेश देते हैं उन्हें बदले में परमेश्वर क्या देगा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि परमेश्वर के निकट यह न्याय है, कि जो तुम्हें क्लेश देते हैं, उन्हें बदले में क्लेश दे। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः06)
#6. 02 थिस्सलुनीकियों 01 अध्याय के अनुसार थिस्सलुनीकियों के विश्वासी ऐसा क्या कर रहे थे जिससे पौलुस और उसके साथी परमेश्वर की कलीसिया में तुम्हारे विषय में घमण्ड करते हैं कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यहां तक कि हम आप परमेश्वर की कलीसिया में तुम्हारे विषय में घमण्ड करते हैं, कि जितने उपद्रव और क्लेश तुम सहते हो, उन सब में तुम्हारा धीरज और विश्वास प्रगट होता है। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः04)
#7. पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीकियों के विश्वासियों को हम सदा तुम्हारे लिये प्रार्थना भी करते हैं कि हमारा परमेश्वर तुम्हें इस बुलाहट के योग्य समझे, और भलाई की हर एक इच्छा और विश्वास के हर एक काम को किसके सहित पूरा करे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- इसी लिये हम सदा तुम्हारे निमित्त प्रार्थना भी करते हैं, कि हमारा परमेश्वर तुम्हें इस बुलाहट के योग्य समझे, और भलाई की हर एक इच्छा, और विश्वास के हर एक काम को सामर्थ सहित पूरा करे। (02 थिस्सलुनीकियों 01ः11)




